सासनी/ हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला मंदिरवाला से करीब आधा दर्जन जुआरियों को पकडकर जुआ एक्ट के तहत पाबंद किया है। एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार वह अपने हमराह हेड कांस्टेबिल विनोद कुमार, कांस्टेबिल हिमांशु, श्यामवीर तथा एसएसआई कृतपाल सिंह के साथ शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे, तभी उन्हें मोहल्ला मंदिरवाला कि के निकट खाली प्लाट में जुआ होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर जब एसएचओ मयफोर्स के मौके पर पहुंचे तो जुआरियों में भगदड मच गई। इस बीच पुलिस ने पांच जुआरियों को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां पुलिस ने सत्यप्रकाश पुत्र तोताराम, रवि उर्फ हेमंत पुत्र धर्मपाल, महेश चंद्र पुत्र रामसिंह, सुल्तान पुत्र बाबूलाल, वीरेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र महेश चंद्र निवासी मोहल्ला मंदिवाला कस्बा सासनी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।
Read More »बहन को ससुराल छोडने आए युवक से की मारपीट
सासनी/ हाथरस, जन सामना। गांव सिंघर्र में एक युवक को उसकी बहन के ससुरालियों ने धुन दिया। बचाव में आई बहन को भी ससुरालियों ने लात घूंसों से मारा जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में की है। जानकारी के अनुसार गांव सिंघर्र में एक युवक अपनी बहन को भाईदूज के बाद उसकी ससुराल में छोडने आया था। जहां किसी बात को लेकर ससुराल पक्ष से युवक की नोंक झोंक हो गई। यह नोक झोंक इतनी बढ़ी कि मामला मारपीट में बदल गया। ससुराल पक्ष ने विवाहिता के भाई को पीट दिया। जिसे बचाने आई विवाहिता को भी घर वालों ने लात घूंसों से पीट दिया। जिसमें दोनों भाई बहन घायल हो गये। किसी प्रकार भाई बहन कोतवाली आए और घटना से पुलिस केा अवगत कराया। पुलिस ने घायलों का डाक्टरी मुआइना कराने के बाद तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मकानों पर नम्बर प्लेट लगवाने का कार्य शुरू
हाथरस, जन सामना। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में मकान नंबर प्लेट लगाने का कार्य शुरू करा दिया गया है और मकान नंबर प्लेट का शुल्क भी पालिका द्वारा निर्धारित कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानंद ने बताया है कि नगर पालिका परिषद द्वारा सभी भवन स्वामियों से कहा गया है कि नेशनल कमर्शियल कॉरपोरेशन लखनऊ द्वारा आवासीय एवं अनावासीय भवनों में नंबर प्लेट लगाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य हेतु संस्था को बोर्ड की अनुमति मिल चुकी है और नंबर प्लेट लगाए जाने के लिए सर्विस चार्ज के रूप में उन्हें 50 रूपये गृहस्वामियों से लेकर उसकी रसीद भी प्राप्त कर लें। उन्होंने सभी भवन स्वामियों से अपील की है कि अपना-अपना नंबर प्लेट संस्था से भवन पर प्लेट लगवा लें। अधिशासी अधिकारी ने कहा है कि उक्त प्लेट में मौहल्ला के साथ जो नंबर प्लेट लगाया जा रहा है, वह नगर पालिका परिषद द्वारा अधिकृत किया गया है। यह नंबर दैनिक जीवन में आने वाले सभी प्रकार के कार्य में जैसे राशन कार्ड बनवाना, बैंक में खाता खुलवाना, पासपोर्ट बनवाना, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, वोटरलिस्ट में नाम बढ़वाना व आधार कार्ड बनवाना इत्यादि कार्य में उपयोगी है।
Read More »आरोपियों के घर फिर पहुंची सीबीआई टीम
हाथरस, जन सामना। देश में बहुचर्चित थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढी में सीबीआई की जांच जारी है और दीपावली का त्यौहार होते ही सीबीआई की टीम आज फिर से आरोपियों के घर पहुंच गई और सीबीआई टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई। जबकि उक्त प्रकरण में एक युवक को टीम अपने साथ पूछताछ हेतु लेकर गई है। बूलगढ़ी प्रकरण में सीबीआई टीम द्वारा दीपावली का पर्व होते ही उन्होंने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है और इसी क्रम में आज सीबीआई की टीम बूलगढ़ी पहुंच गई और टीम ने आरोपियों के घर पर पहुंच कर अपनी पूछताछ करते हुए जांच पड़ताल की गई है। जबकि टीम द्वारा उक्त मामले में एक युवक को पूछताछ हेतु अपने साथ अपने कैंप कार्यालय लेकर गई है। जहां पर उससे पूछताछ की जाएगी। बूलगढ़ी प्रकरण को लेकर पीड़िता के घर पर जहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं वहीं सुरक्षा की कमान सीआरपीएफ संभाले हुई है। जबकि पीड़िता के घर आने जाने वालों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है तथा बिना परमिशन के किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं है। उक्त प्रकरण में सीबीआई टीम भी लगातार अपनी जांच पड़ताल कर रही है और जांच के साथ ही साक्ष्यों का संकलन भी कर रही है।
Read More »लापरवाही बरतने पर दरोगा व गणना मोहर्रिर सस्पेंड
हाथरस, जन सामना। जिले के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है और इसी क्रम में आज उन्होंने कस्बा सासनी इंचार्ज दरोगा एवं पुलिस लाइन में तैनात गणना मोहर्रिर को शिथिलता बरतने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस कप्तान द्वारा की गई कार्यवाही से विभाग में भारी खलबली मच गई है। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने बताया है कि प्रभारी निरीक्षक सासनी द्वारा रिपोर्ट में अवगत कराया है कि थाना सासनी के चौकी प्रभारी कस्बा के पद पर नियुक्त रहते हुये उपनिरीक्षक जयदीप सिंह द्वारा कार्य सरकार में कोई रुचि नही ली जा रही है तथा दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पर 14 नवंबर से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। आयेदिन ड्यूटी से गैरहाजिर होते रहते हैं तथा इनके द्वारा शराब का सेवन कर जनता से अभद्र व्यवहार करने के फलस्वरुप जनता में पुलिस की छवि धूमिल की गयी है। इनके द्वारा अपने कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, शिथिलता एवं अनुशासनहीनता बरती जा रही है।
Read More »नवजात की सही देखभाल से ही होगा बचपन खुशहाल
हाथरस, जन सामना। नवजात की समुचित देखभाल उसके बचपन को खुशहाल बनाने के लिए बहुत ही जरूरी होती है। इसके अलावा शिशु मृत्यु दर को भी कम करने में इसकी बड़ी भूमिका है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 15 से 21 नवम्बर तक नवजात शिशु देखभाल सप्ताह मनाया जा रहा है। कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर की अध्यक्षता में कार्यशाला एवं अन्तर्विभागीय बैठक हुई। बैठक में नवजात शिशु देखभाल सप्ताह की प्रमुख गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जरूरी जानकारी दी गई। इस दौरान सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्सेज तथा अन्य स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार के अनुसार नवजात शिशु की आवश्यक देखभाल के लिए जरूरी है कि प्रसव चिकित्सालय में ही कराएं। प्रसव के बाद 48 घंटे तक माँ एवं शिशु की उचित देखभाल के लिए चिकित्सालय में रुकें। नवजात को तुरंत न नहलायें केवल शरीर पोंछकर नर्म साफ कपड़े पहनाएं। जन्म के एक घंटे के भीतर माँ का गाढ़ा पीला दूध पिलाना शुरू कर दें और छह माह तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान कराएं। जन्म के तुरंत बाद नवजात का वजन लें और विटामिन के का इंजेक्शन लगवाएं। नियमित और सम्पूर्ण टीकाकरण कराएँ। नवजात की नाभि सूखी एवं साफ रखें, संक्रमण से बचाएं और माँ व शिशु की व्यक्तिगत स्वच्छता का ख्याल रखें। कम वजन और समय से पहले जन्में बच्चों पर विशेष ध्यान दें|
Read More »पत्नी के मायके से ना आने पर पति ने पीया कीटनाशक
हाथरस, जन सामना। पत्नी को बुलाने आए पति के साथ पत्नी के न जाने पर क्षुब्ध पति ने आज कीटनाशक दवा पी लेने से उसकी हालत बिगड़ गई और उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुरसान क्षेत्र के कस्बा मुरसान निवासी लक्ष्मी पुत्र फूलचंद की करीब डेढ़ साल पहले शादी अंशु पुत्री पप्पू निवासी मोहल्ला ऊंट गाड़ी से संपन्न हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति अपनी पत्नी को परेशान रखता था और आयेदिन मारपीट करता था। जिससे पत्नी अपने मायके आ गई और अपने मायके में ही रह रही थी। बताया जाता है उक्त पति कल मायके में पत्नी को लेने आया था लेकिन वह कल नहीं गई तो कल मायके में ही पति द्वारा उसके साथ मारपीट कर दी गई तथा पति द्वारा पत्नी से की गई मारपीट को लेकर परिजनों द्वारा पत्नी के जाने से मना कर दिया गया। बताते हैं पत्नी के परिजन आज कोर्ट पर वकील से राय लेने के लिए गए थे और वहीं पर पति भी पहुंच गया और उसने पत्नी के नहीं भेजने पर कीटनाशक दवा पी ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे तत्काल उपचार हेतु भर्ती कराया गया है|
Read More »कार के गेट से टकराई बाइक, मां बेटा घायल
हाथरस, जन सामना। अपने गांव से बाजार आ रहे बाइक सवार मां, बेटा आज मथुरा रोड पर एक कार का अचानक गेट खुल जाने पर उससे टकराकर गिर गए। जिससे मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। मुरसान क्षेत्र के गांव मनीपुर निवासी रंजीत पुत्र गिरधारी व इसकी मां सूरजमुखी आज दोपहर अपनी बाइक पर सवार होकर गांव से हाथरस आ रहे थे और तभी रास्ते में मथुरा रोड स्थित कलेक्ट्रेट पर एक स्कॉर्पियो कार वाले द्वारा अचानक कार का गेट खोल देने से उनकी बाइक कार के गेट से टकरा गई और अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।
Read More »आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में बाल अपचारियों को दी कानून की जानकारी सुनी गयी उनकी समस्याएं
प्रयागराज,जन सामना। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व विनोद कुमार तृतीय माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार किशोर न्याय बोर्ड खुल्दाबाद में नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निशा झा एडीजे की अध्यक्षता में कोविड.19 को ध्यान में रखते हुए बुधवार को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गयाए जिसमें अंजलिका प्रियदर्शनी अपर सिविल जज जुनियर डिविजन और चंद्रमणि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल अपचारी को विधिक जानकारी से अवगत कराया गया और निशा झा नोडल अधिकारी द्वारा बाल अपचारियों को विधिक जानकारी प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया। उनके निराकरण के संबंध में आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन आशीष पटेल प्रभारी अधीक्षक राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर प्रयागराज द्वारा की गई। इसी दौरान अल कौसर सोसाइटी की अध्यक्षा नाजिया नफीस द्वारा बाल अपचारी बच्चों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक कराए जाने पर बल दिया गया|
मण्डलायुक्त ने की समीक्षा बैठक, राजस्व वसूली में वृद्धि लाने के दिए निर्देश
प्रयागराज, जन सामना। आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में राजस्व विभाग, लघु सिंचाई, ऊर्जा, लोक निर्माण, कृषि, सहकारिता, पशुधन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायतीराज, नगर विकास, ग्राम्य विकास, नमामि गंगे, एवं रसद, मत्स्य, उद्यान, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, दुग्ध विकास, बेसिक शिक्षा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, श्रम, खाद्य्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन सहित अन्य विभागों की संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी विभागों के सम्बंधित अधिकारियों को उपलब्ध धन के सापेक्ष निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने एवं संचालित योजनाओं को पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करते हुए पात्रों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कदापि न बरती जाये। उदासीनता या लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Read More »