लखनऊ। डाक सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और शिकायत निवारण प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लखनऊ जीपीओ में “डाक सेवा समाधान दिवस” नामक एक विशेष पहल की शुरुआत की जा रही है। इस पहल का विधिवत लोकार्पण मई 2025 से होगा। इस अभियान के अंतर्गत हर माह के प्रथम और तृतीय शुक्रवार को लखनऊ जीपीओ में यह समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। गर्मी के मौसम में इसका समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक तथा सर्दियों में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है।
Read More »बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में आई.सी.एस.एस.आर. द्वारा पोषित ‘दस दिवसीय शोध विधि पर आधारित कार्यशाला’ का हुआ शुभारंभ
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दस दिवसीय शोध विधि पर आधारित कार्यशाला का उद्घाटन समारोह बुधवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह कार्यशाला भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) द्वारा प्रायोजित है, जिसमें देशभर से आए शोधार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की, जबकि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के पूर्व कुलपति प्रो. अनिल शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. तेज प्रताप सिंह, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही, प्रो. हरिशंकर सिंह, तथा कार्यशाला के कोर्स डायरेक्टर डॉ. बी.एस. गुप्ता भी मंचासीन रहे।
वृक्षारोपण कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बांटी गई पोषण पोटली
रायबरेली। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अमावा ब्लाक के सन्दीनागिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उत्साहपूर्वक पोषण पोटली वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कर्मचारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सजाकर उत्साहपूर्वक पोषण पोटली बांटी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने पोषण पोटली बांटने हेतु विश्वास संस्थान के कार्य की प्रशंसा की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डेडीकेटेड कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के डिप्टी जनरल मैनेजर अभिषेक यादव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्षारोपण करके किया गया। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह, बडौदा उ. प्र. बैंक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे।
सीएचसी में क्षय रोग जागरुकता संगोष्ठी व पोषण किट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
शिवगढ़, रायबरेली। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोगियों को पोषण किट वितरित की गई, पोषण किट पाकर क्षय रोगियों के चेहरे खिल उठे। गौरतलब हो कि शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ में क्षय रोग उन्मूलन जागरुकता संगोष्ठी एवं पोषण किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डा. प्रेमशरण, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी जयराम यादव तथा विश्वास संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास बाजपेई द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया गया। कार्यक्रम का आयोजन डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली के सहयोग से विश्वास संस्थान द्वारा गया। जिसमें 30 क्षय रोगियों को डीएफसीसीआईएल द्वारा क्षय रोगियों को दी पोषण किट पोषण किट देकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
Read More »हम बच्चों को प्रकृति से जोड़ पाए, तो हम एक सुंदर और सुरक्षित पृथ्वी की कल्पना को साकार कर पाएंगे-प्राची अग्रवाल
फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति ने सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में बच्चों को विश्व पृथ्वी दिवस के बारे में अवगत कराया। साथ ही पर्यावरण संबंधित प्रश्न का सही उत्तर बताने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष बीना चौहान एवं अध्यक्षा प्राची अग्रवाल ने मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। संस्था अध्यक्षा प्राची अग्रवाल ने बच्चों को पृथ्वी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है, हम पृथ्वी को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं, आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बचपन में बोए गए संस्कार ही हमारे भविष्य का स्वरूप तय करते है।
अंतर रेलवे चौंपियनशिप विजेता महिला क्रिकेट टीम ने की मंडल रेल प्रबंधक आगरा से मुलाकात
आगरा। रेलगाँव स्टेडियम प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में 34वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चौंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस अंतर रेलवे प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता बन ज़ोन को गौरवान्वित किया। आगरा मंडल की खिलाड़ियों ने मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल से उनके कार्यालय में जाकर उनको उपलब्धियों से अवगत कराया। मंडल रेल प्रबंधक ने खिलाड़ियों से प्रत्येक के विषय में जानकारी ली और उनको हासिल की गई शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। मंडल रेल प्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे।आगरा रेल मंडल में क्रिकेट की 17 खिलाड़ी कर्यरत हैं।
डाक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को किया सम्मानित
अहमदाबाद। उत्तर गुजरात परिक्षेत्र में डाक विभाग की समीक्षा बैठक और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 80 से अधिक डाक अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि डाक विभाग अब सिर्फ पत्र पहुंचाने का माध्यम नहीं, बल्कि वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण और नागरिक केंद्रित सेवाओं के माध्यम से देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। डाकघर अब एक बहुआयामी सेवा प्रदाता के रूप में उभर रहा है। इस दौरान डाक सेवाओं और उनकी विशेषताओं को दर्शाने वाली एक बुकलेट भी गुजराती भाषा में जारी की गई।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार को विधि विभाग की ओर से ‘सभी के लिए समानता’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक एवं विधि विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुदर्शन वर्मा के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर डॉ. अनीस अहमद एवं डॉ. प्रदीप कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. साश्या मिश्रा एवं डॉ. खुशनुमा बानो ने क्रमशः प्रतियोगिता में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं सभी को प्रतियोगिता के नियम एवं रुपरेखा की जानकारी दी। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा संविधान में प्रदत्त समानता का अधिकार एवं अन्य संवैधानिक अधिकारों से संबंधित विभिन्न उप-विषयों पर अपने विचार व्यक्तव्य के माध्यम से प्रस्तुत किये।
अवैध होर्डिंग और फ्लेक्स के खिलाफ पालिका प्रशासन का अभियान जारी
हाथरस। नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध होर्डिंग्स, फ्लेक्स और बैनर के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। पालिका प्रशासन की टीम ने मंगलवार को शहर के तालाब चौराहा से लेकर अलीगढ़ रोड नगला उम्मेद तक अभियान चलाकर अवैध रूप से लगाए गए कई होर्डिंग्स, फ्लेक्स और बैनर को हटवाया और अपने कब्जे में लिया। इससे पहले सोमवार को भी पालिका की टीम ने आगरा रोड और मथुरा रोड क्षेत्र से अवैध प्रचार सामग्री हटवाई थी। यह अभियान शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद, सदर क्षेत्र में भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
Read More »कांग्रेस संगठन में जुझारू, संघर्ष शील कार्यकर्ताओं को मिलेगी जगहः रामनिवास यादव
फिरोजाबाद। जिला एवं शहर कांग्रेस की सयुक्त बैठक जिला कार्यालय मोड़ा पर कनेटा पर आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा संगठन मे जुझारू, संघर्ष शील और संगठन मे समय देने वाले कार्यकर्ताओ को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएंगी। संगठन मे अब विभिन्न पदों के लिए भी ऐसे कार्यकर्ताओ को स्थान दिया जायेगा। जो आगामी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनावों मे बूथ स्तर और वार्ड स्तर पर सक्रियता से एवं जनसमस्याओ के लिए संघर्ष करेंगे। बैठक में महानगर अध्यक्ष शफात खान राजू, अजय कुमार शर्मा, सतीश चंद्र अग्रवाल, आदेश यादव, लाला राइन गाँधी, राजवीर यादव, प्रकाश निधि गर्ग, हाजी नसीर अहमद, गुलाब सिंह चौहान, जितेन्द्र तिवारी, अनिल यादव, चाँद कुरैशी गुलाम जिलानी
Read More »