Monday, October 7, 2024
Breaking News

कनपुरवा, धाता पावर हॉउस की विद्युत आपूर्ति धडाम

बूंद बूंद पानी को तरस रही क्षेत्र की आम जनमानस
फतेहपुर। खागा क्षेत्र के कनपुरवा विद्युत उपकेंद्र में हमेशा से बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ता रहा है खास तौर से कोट फीडर की लाइन लंबी तथा अव्यवस्थित होने के चलते दर्जन भर से अधिक गांवों को बसंत जैसी सुहानी हवा चलने पर भी आंधी के नाम पर बिजली गायब हो जाती है। एक दशक से अधिक समय से समस्या का समाधान नहीं खोजा जा सका।
खखरेरु क्षेत्र में बिजली को लेकर कई बार आंदोलन धरना प्रदर्शन किए गए। धरने के समय ऊपर से आए प्रशासनिक एवं बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन के सिवा क्षेत्र को कुछ भी नहीं मिल सका।
विद्युत आपूर्ति को लेकर वर्तमान की स्थित इतनी दूभर है की लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है बिजली का हिसाब लगाया जाए तो चार घंटे लगातार बिजली मिल पाना असम्भव है। वहीं राजधानी से निर्देश के ऊपर निर्देश आ रहे हैं कि किसानों को 18 घंटे बिजली देने की व्यवस्था की जाए चाहे इसके लिए अतिरिक्त बिजली खरीदनी पड़े। लेकिन देहात क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था जस की तस बनी हुई है।

Read More »

कलश स्थापना के साथ चातुर्मास प्रारम्भ

फिरोजाबाद। श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मुनिश्री अमित सागर ससंघ एवं श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर सदर बाजार में गुरु माँ पुराणमती एवं दिव्यमती माताजी का चातुर्मास प्रारम्भ हो गया।
रविवार को मंदिर प्रांगण में हजारों जिन भक्तों द्वारा दोनों गुरु माँ के चातुर्मास के लिए मंगल कलश की स्थापना की गई। दोनों गुरु माँ को चातुर्मास कमेटी ने श्रीफल भेंट किया। ललितेश जैन एवं दिनेश जैन दुर्गेश ने ध्वजारोहन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के पांडाल का उद्घाटन मनोज जैन परिवार ने किया। तत्पश्चात चंद्रप्रभु भगवान एवं विद्या सागर महाराज के चित्र का अनावरण अजय जैन एडवोकेट, दीपक जैन, निर्मल जैन ने किया तथा सम्यक दर्शन, ज्ञान, चारित्र ज्योति को प्रज्वलित करने का सौभाग्य चौधरी राजेश जैन एवं मुकेश जैन को मिला। गुरु माँ के चरणों में दिव्य महिला मण्डल एवं साक्षी बालिका ग्रुप ने स्वागत गीत गाया।

Read More »

12 वर्षीय बालिका के ऊपर आकाशीय विजली गिरी, हुई मौत

भोगनीपुर, कानपुर देहात । भोगनीपुर तहसील के सटटी थाना क्षेत्र के सटटी गांव में आज शनिवार शाम 5 बजे गरज तड़क के साथ झमाझम बारिश हुई जिसमें सटटी गांव की कक्षा सात की छात्रा खेतों में बकरी चरा रही थी। तभी गरज तड़क आकाशी बिजली गिरने से मौत हो गई। मौके पर थाना पुलिस तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा।
मिली जानकारी के अनुसार सटटी थाना क्षेत्र के सटटी गांव निवासी दामिनी 12 वर्ष पुत्री भारत गौतम आज शनिवार को शाम 5 बजे खेतों में भैंस और बकरियां चरा रही थी। तभी अचानक गरज तड़क कर बारिश होने लगी। तभी अकाशी बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में शाहजहांपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Read More »

पवित्र आचरण से ही चरणों की पूजा संभव : मुनि विशुद्ध सागर

बागपत। बडौत दिगंबर जैन समाज समिति के तत्वावधान में बड़ौत नगर के ऋषभदेव सभागार में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का मंगल प्रवचन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से शुभम् जैन द्वारा किया गया। चित्र अनावरण, जिनवाणी भेंट और पाद प्रक्षालन सोनू जैन मुंबई और उनके सहयोगी द्वारा किया गया। सभा मे दिगम्बराचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज ने कहा कि जिनका आचरण पवित्र होता है, उनके चरणों की भी पूजा होती है। आचरण से चरण भी पूज्य हो जाते हैं। पवित्र-विचार ही श्रेष्ठ चारित्र निर्माण में सहायक होते हैं।
दुनिया पूछती और पूजती है, परन्तु जिनका आचरण ठीक नहीं है उन्हें कोई नहीं पूजता। अच्छे-विचारों के साथ आचरण ही श्रेष्ठ होता है। जीवन में उच्चता प्राप्त करना है, तो विचारों को पवित्र करो, आचरण को शुद्ध करो। मंगल- आचरण ही श्रेष्ठ मंगलाचरण होता है। पवित्र भावों से ही श्रेष्ठ भव प्राप्त होते हैं। भाव सँभालो, भव सँभर जायेंगे। सुखी होना है तो नशा छोड़ो, नाशवन्त पर दृष्टि डालना बंद कर दो। नशा धन नाश करता है और आकांक्षा सर्वनाश करती है।
पुण्य बढ़ाओ, पुण्यात्मा जीव के आने पर जंगल में भी मंगल हो जाता है और पापी के संयोग से महल भी श्मशान बन जाता है। पुण्य से ही सुख-सुविधायें मिलती हैं। सुख और समाधि चाहिए, तो संतोष और समता धारण करो। निसंग जीवन जियोगे तो निर्भय रहोगे।

Read More »

कलश यात्रा में उमड़ी महिला श्रद्धालुओं की भीड़

बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी में नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार की स्थापना हेतु सुप्रसिद्ध समाजसेवी एडवोकेट अशोक अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता अग्रवाल सुपुत्र राहुल देव अग्रवाल धर्मपत्नी श्रीमती मीनू जिंदल मुख्य यजमान के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं ने बारिश में भीगते हुए श्रद्धा के साथ कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली। यात्रा मंडी से प्रारंभ होकर आर्य समाज रोड, लाला लाजपत राय मार्केट एवं बागपत मेरठ रोड होती हुई शिवमूर्ति बीच का गेट मंडी पर पहुंची। कलश यात्रा आने के उपरांत अग्रवाल परिवार ने सभी को प्रसाद वितरित किया। कलश यात्रा में अभिमन्यु गुप्ता, मनोज सिंघल, राजीव गोयल सभासद, कैलाश चंद गोयल, अंकुर गोयल, मोहन गोयल, राकेश गोयल, मुकेश गोयल, ठाकुरद्वारा मंदिर के पुजारी विनोद कुमार सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Read More »

बागपत : पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में थाना पुलिस, सर्विलांस व एसओजी टीम की ओर से की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र ने आज यहाँ जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना सिंघावली अहीर पर वादी ने सूचना दी थी कि वह दीपक चौपड़ा फार्म हाऊस हिसावदा रोड पर काम करते है। दिनांक 3 जुलाई की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों ने आकर वादी व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर 02 मोबाइल फोन 02 पंखे व कुछ तार लूटकर ले गये। बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के साथ ही उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना भी कारित की थी। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिंघावली अहीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Read More »

बागपत में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मृत्यु हो गई। इस हादसे में किसान का बैल भी मर गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बड़ौत तहसील के खामपुर गांव निवासी देवेंद्र (50) पुत्र टीकम सिंह रविवार को अपनी बुग्गी लेकर खेत में हरा चारा लेने गया था। बताया गया कि जब वह चारा लेकर घर लौट रहा था तो अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर किसान व उसके बैल की मौके पर ही मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों में शोक छा गया। पूर्व ग्राम प्रधान बिजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की पुलिस को सूचना दे दी गई है।

Read More »

पति की हत्या करने वाली पत्नी, प्रेमी और उसके साथी के साथ गिरफ्तार

फिरोजाबाद। प्रेमी को पाने की चाह मन में लिए पति को मौत के कुंए में फेंकने वाली हत्यारन पत्नी को उसके प्रेमी और दोस्त के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया था। पत्नी प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। पति के जीवित रहते यह मुमकिन नहीं होता। इसलिए प्रेमी का साथ लेकर उसने यह कदम उठाया।
चार जुलाई को कुएं से बरामद शव हरकेश पुत्र बुद्धसेन निवासी अबाबकपुर बडा बाग थाना नसीरपुर फिरोजाबाद का था। प्रेमी के साथ रहने के लिए उसकी पत्नी ने ही प्रेमी सुनील और उसके दोस्त करन के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या करवा दी और उसके शव को गांव के बाहर कुएं में फिकवा दिया। उसके बाद पति के गायब होने का नाटक करने लगी।

Read More »

टैबलेट से लैस होंगे सरकारी स्कूल के गुरु जी

कानपुर देहात। अब प्रत्येक परिषदीय स्कूल को दो-दो टैबलेट दिए जाएंगे। इस टैबलेट की मदद से विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ-साथ योजनाओं की बेहतर ढंग से निगरानी हो सकेगी। अभी इन स्कूलों में उपस्थिति मिड डे मील पाठ्य-पुस्तक वितरण पत्र व्यवहार व रखरखाव सहित 14 रजिस्टर डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेंगे। विभिन्न योजनाओं का किन-किन विद्यार्थियों को लाभ मिला इसका रियल टाइम डाटा उपलब्ध हो सकेगा। विद्यार्थियों के लिए भी बायोमेट्रिक की जगह प्रतिदिन स्कूल में उपस्थिति दर्ज करने के लिए यही व्यवस्था होगी। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद के मुताबिक 1.36 लाख परिषदीय स्कूलों को पहले चरण में 2.09 लाख टेबलेट भेजे जा रहे हैं। बाकी टैबलेट दूसरे चरण में स्कूलों में भेजे जाएंगे। स्कूलों के रजिस्टर तो डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेंगे ही बल्कि शिक्षकों को इसके माध्यम से ऑनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

Read More »

इनरव्हील क्लब द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

मथुरा। वृंदावन में छटीकरा मार्ग स्थित मां कृपा धाम में इनरव्हील क्लब वृंदावन द्वारा मां कृपा धाम में निशुल्क दंत रोग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वृद्ध माताओं एवं बच्चों का दंत रोग से संबंधित चेकअप किया गया एवं दवाइयों का वितरण किया गया इसके साथ ही वृद्ध माताओं एवं बच्चों को खाद सामग्री एवं टूथपिक किट का वितरण किया गया
दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सचिन अग्रवाल ने बताया कि वृद्ध माताओं के चेकअप के दौरान कैविटी एवं पायरिया की समस्या पाई गई है उनको दवा वितरित की गई है एवं जिन माताओं एवं बच्चों के दांत से संबंधित अन्य समस्याएं हैं उनका भी इलाज किया गया है।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष वर्षा शर्मा ने बताया कि इनरव्हील क्लब द्वारा समय-समय पर वृद्ध एवं असहायों के लिए उनकी संस्था तत्पर कार्य करती रहती है और आगे भी कार्य करती रहेगी उन्होंने कहा कि दीन दुखियों की सेवा करना ही उनका सबसे बड़ा धर्म एवं कर्तव्य है।

Read More »