Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » पति की हत्या करने वाली पत्नी, प्रेमी और उसके साथी के साथ गिरफ्तार

पति की हत्या करने वाली पत्नी, प्रेमी और उसके साथी के साथ गिरफ्तार

फिरोजाबाद। प्रेमी को पाने की चाह मन में लिए पति को मौत के कुंए में फेंकने वाली हत्यारन पत्नी को उसके प्रेमी और दोस्त के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया था। पत्नी प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। पति के जीवित रहते यह मुमकिन नहीं होता। इसलिए प्रेमी का साथ लेकर उसने यह कदम उठाया।
चार जुलाई को कुएं से बरामद शव हरकेश पुत्र बुद्धसेन निवासी अबाबकपुर बडा बाग थाना नसीरपुर फिरोजाबाद का था। प्रेमी के साथ रहने के लिए उसकी पत्नी ने ही प्रेमी सुनील और उसके दोस्त करन के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या करवा दी और उसके शव को गांव के बाहर कुएं में फिकवा दिया। उसके बाद पति के गायब होने का नाटक करने लगी। इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि पांच जुलाई की सुबह एक कुएं में किसी अज्ञात का शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर कुएं से शव बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन कुएं में गैस बन जाने के कारण सफलता नहीं मिली। उसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर शव को बाहर निकाला गया था। उसके बाद शव की शिनाख्त हरकेश पुत्र बुद्धसेन निवासी अबाबकपुर बडा बाग थाना नसीरपुर फिरोजाबाद के रूप में हुई थी। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या कर शव को कुएं में फेंकनें की पुष्टि की गई थी। इस घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गईं थीं। जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक हरकेश की हत्या सुनियोजित तरीके से उसकी पत्नी व उसके प्रेमी सुनील तथा सुनील के दोस्त करन उर्फ कल्ला के द्वारा गमछे से गला दबाकर की गयी थी और आमजन को गुमराह करने तथा हत्या के सबूत छिपाने के लिए मृतक के शव को पास के कुएं में फेक दिया था। हत्या में संलिप्त तीनों अभियुक्तगणों को थाना नसीरपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।