Saturday, November 30, 2024
Breaking News

हिंदू जागरण मंच की जिले में प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिन्दू जागरण मंच जिले के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित आर्य समाज मुरसान द्वार पर हुई। जिसमें गूगल मीट के माध्यम से हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री उमाकांत का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इसके बाद जिले के पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रमों और गतिविधियों की योजना बनाई। आगामी 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस के अवसर पर हिंदू जागरण मंच ब्रज प्रांत के फेसबुक पेज से लाइव संबोधन सुनने के लिए दस हजार लोगों से संपर्क करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा बैठक में सभी थाना इकाइयों के प्रभारियों को भी नियुक्त किया गया। जो थाना क्षेत्रों की बैठक कर थाने की इकाइयों को गतिशील बनाएंगे। हिंदू जागरण मंच के आयामों, युवा वाहिनी, वीरांगना वाहिनी, स्वावलंबन, लैंड जिहाद, बेटी बचाओ, विधि, प्रचार विभाग एवं संपर्क विभाग आदि को भी शक्तिशाली बनाने का निर्णय लिया गया।

Read More »

बूथ सत्यापन कार्य लगभग पूरा-शरद

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा के शहर अध्य्क्ष शरद माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश से संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने फोन कॉल के माध्यम से निर्देशित किया है कि पूरे उत्तर प्रदेश मे हर बूथ सत्यापन का कार्य सभी मिलकर करेंगें। उसी श्रृंखला मे सभी भाजपा हाथरस के सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी और कार्यकर्ता, पदाधिकारी इस कार्य को भलीभांति अंजाम दे रहे हैं।
सेक्टर चामड़ गेट, दिल्ली वाला चौक, नगला बेलनशाह, बालापट्टी, रामलीला मैदान, लाला का नगला, लेवर कॉलोनी, सीयल खेड़ा आदि का सत्यापन कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सेक्टर संयोजक नारायण लाल, अनिल कुशवाहा, अर्जुन गुप्ता, दिलीप चौधरी, प्रदीप गुप्ता, रमेश राजपूत, मूवीन खान, रमन माहौर, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, लीलावती पुंडीर, नरेंद्र ग्रोवर, प्रदीप गुप्ता, मनोज वर्मा, कृष्ण गोपाल रावत, सुनील पंडित, प्रेमचंद गुप्ता व सेक्टर प्रभारी एसपीएस चौहान, लक्ष्मीनारायण कश्यप, मोहन पंडित, नरेंद्र बंसल, धीरेंद्र चौहान, नरेश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, संध्या आर्य, विपुल सिंघानिया, गिर्राज किशोर वशिष्ठ, विशाल गुप्ता, हरि शंकर राणा भूरा पहलवान, अमित भौतिका, संतराज सिंह, गोपाल चैहान, आशीष शर्मा, विवेक चौहान आदि ने बूथ अध्यक्षों के साथ बैठकर सेक्टरों की बूथ की कमेटी के लिए सभी बूथ अध्यक्षों को बताया।

Read More »

नवग्रह मंदिर पर सजे फूल बंगला

हाथरस, नीरज  चक्रपाणि । ‘‘जयजय जय हनुमान गुसांई, कृपा करउं गुरुदेव की नाई।’’ आदि हनुमान चालीसा की गूंज से गुंजाय मान हुआ प्रसिद्ध नवग्रह मंदिर सुबह से वार्षिकोत्सव की धूम थी।
मंगला आरती के साथ शुरू हुए इस उत्सव पर शनिवार को भगवान के भव्य फूलबंगला के श्रंगार सजाए गए। साथ ही बाध्य यंत्रों की तान और भजनों की धुन पर सुमधुर धार्मिक संगीत पर माहौल पूरी तरह पर्वीय था। खासतौर से चमन बिहार काॅलोंनी के लोगों का सहयोग सराहनीय रहा और प्रसादी वितरित की।
इस मौके पर अमित अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, श्रेष्ठ अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, डीपी अरोरा, कन्हैयालाल अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, नवीण कुमार वाष्र्णेय, गौरव वार्ष्णेय, शारदा देवी, लता शर्मा आदि ने जमकर प्रभु कृपा का लुत्फ उठाया।

Read More »

विद्युत संविदा कर्मी का चालान काटा पुलिस को पड़ा भारी

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। पुलिस द्वारा कोतवाली चौराहे पर वाहन चेकिंग  के दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला दरोगा ने विद्युत उप केन्द्र छौड़ा पर तैनात एक संविदा कर्मी का चालान काट दिया। गुस्साए विद्युत कर्मियों ने कोतवाली की बिजली गुल कर दी। जिससे पुलिस ऑफिस और आवासों में रहे रहे परिवारीजनों में खलबली मच गई। बाद में कनेक्शन जोड दिया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान काटे गये संविदा कर्मी के चालान के बाद संविदाकर्मी अपने अफसरों से मिला और अपने वाहन के चालान काटने की बात कही। इससे विद्युत विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। विद्युत विभाग के नाराज कर्मचारियों ने पुलिस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। और कोतवाली पर बकाया बिल खंगाला तो कोतवाली पर 13 लाख 72 हजार 391 रूपये बकाया होने पर कोतवाली ऑफिस तथा आवासों की बिजली बंद कर दी। जिससे कोतवाली कर्मचारियों में खलबली मच गई। तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने विद्युत अफसरों के मिलकर कोतवाली का कनेक्शन जुडवाया तब जाकर कोतवाली में रोशनी हुई और कोतवाली के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की जान में जान आई।

Read More »

कोरोना के देखते घर पर मनाई हरियाली तीज

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। इनरव्हील क्लब ऑफ सासनी के बैनर तले क्लब अध्यक्षा श्रीमती रमा वार्ष्णेय  के आवास पर हरियाली तीज महोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अध्यक्षा श्रीमती रमा वाष्र्णेय ने बताया कि कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइज तथा फेस मास्क का प्रयोग करते हुए मनाई गई हरियाली तीज के दौरान लोकगीत मल्हार तथा झूला झूलाई एवं मेंहदी प्रतियोगिता के बाद नारी सोलह श्रंगार का सामान बांटा गया। तथा स्वल्पहार के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान क्लब की महिलाओं ने भरपूर आनंद की अनुभूति की।

Read More »

झाडियों में फेंका कलेजे का टुकडा, पत्थर दिल मां ने किया ममता का खून

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। वाह से इंसां सही कहा हैं, किसी ने कि तेरी फितरत का कोई पता नहीं। यदि पत्थर दिल हो जाए तो क्या न कर दे। ऐसा ही कस्बा के चंपा बाग में हुआ, एक पत्थरदिल मां अपने जिगर के टुकडे को पैदा होते ही झाडियों में फेंक गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर जुटी भीड और खेतों में काम कर रहे, किसानों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसका अंतिम संस्कार कराया।
कस्बा के चंपाबाग में होकर कई गांव के लिए रास्ते जाते हैं यहीं गांव नगला लुड्डी की ओर जाने वाले लिंक मार्ग पर एक पत्थर दिल मां ने अपने जिगर के टुकडे केा पैदा होते ही ऐसा फेंका कि उसकी झाडियों में गिरने के बाद मौत हो गई। इसकी जानकारी खेतों में घास खोदने वाले लोगों को एक मेंड के निकट खास खोदते हुए हुई। घास खोद रहे वृद्ध ने खेत की मेंड के निकट झाडियों में एक नये कपडे में कुछ लिपटा देखा तो जिज्ञासा जाग उठी, वृद्ध ने कपड़े को जैसे ही खोल तो उसमें एक नवजात शिशु का शव था। जिसे देखकर उसने शोर मचाया तो खेतों में काम करने वाले अन्य किसान और रास्ते में चल रहे, लोगों की भीड जुट गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार करा दिया। जुटी भीड मृत नवजात शिशु की पत्थरदिल मां और पापी पिता को कोस रही थी।

Read More »

क्या देवी पलाॅमी इंद्रेश की जिंदगी से स्वाति को बाहर निकालने में होंगी कामयाब

एण्डटीवी के शो ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में भक्त और भगवान के बीच के सच्चे संबंध को बड़ी ही खूबसूरती से बयां किया गया है। शो में, संतोषी मां (ग्रेसी सिंह) हर कदम पर अपनी अनन्य भक्त स्वाति (तन्वी डोगरा) का मार्गदर्शन करती हैं और उसकी हर बाधा को दूर करने में उसकी मदद करती हैं जिससे उसकी जिंदगी में हलचल आने की संभावना होती है। पिछले एपिसोड में, दर्शकों ने देखा कि कैसे संतोषी मां ने स्वाति को इंद्रेश (आशीष कादियान) की जिंदगी बचाने के लिए वट सावित्री का व्रत करने में मदद की। आगामी एपिसोड में, एक नया ट्विस्ट आने वाला है जिससे स्वाति की जिंदगी में भूचाल आएगा।
इससे पहले, सिंहासन सिंह (सुशील सिन्हा) चाहता है कि इंद्रेश और निधि (धरती भट्ट) की जल्द से जल्द शादी हो जाए। हालांकि, इंद्रेश सभी का पुरजोर विरोध करता है क्योंकि वह स्वाति से शादी करना चाहता है। इस वजह से निधि इंद्रेश की जिंदगी से बाहर निकल जाती है। लेकिन इन घटनाओं के नाटकीय मोड़ में, एक भयंकर दुर्घटना में घायल हुए इंद्रेश की जिंदगी बचाने के लिए निधि डाॅक्टर के रूप में वापसी करती है। देवी पाॅलोमी (सारा खान) स्वाति से बदला लेने और उसकी जिंदगी में उथल-पुथल मचाने के लिए आतुर है।

Read More »

विधायक के ऊपर से फर्जी गुंडा एक्ट हटाया जाए: राकेश सरोज

ज्ञानपुर/भदोही, जन सामना ब्यूरो। जिला कलेक्ट्रेट सरपताहां पहुंच कर प्रभारी  जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमे विधायक विजय मिश्रा के उपर फर्जी तरीके से गुंडा एक्ट के कार्यवाही से आक्रोशित शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी समिति के लोग विधायक विजय मिश्रा के ऊपर भदोही पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए फर्जी गुंडा एक्ट को हटाने के लिए पासी समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया। जिसमें समिति के सदस्यों ने भदोही पुलिस प्रशासन पर यह आरोप लगाया कि विधायक विजय मिश्रा एक इमानदार व स्वच्छ छवि एवं गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले ज्ञानपुर विधानसभा के विधायक है जो ज्ञानपुर से चार बार से लगातार विधायक बन रहे और हमेशा हर समाज विशेषकर पासी समाज की हर संभव मदद करते हैं और बीना किसी भेदभाव के सभी लोगों का विकास करते हैं और हर गरीब परिवार के शादी विवाह में सम्मिलित होते हैं।

Read More »

मत्स्य पालन हेतु निजी भूमि का तालाब निर्माण हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना 2020-21 के अन्तर्गत निजी भूमि का तालाब निर्माण, फिश सीड रियरिंग यूनिट व साइकिल विथ आइस बाॅक्स योजना में आवेदन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित करायी गयी थी जिसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई 2020 थी। उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि विज्ञप्ति के क्रम में आवेदकों द्वारा पर्याप्त आवेदन नही किया गया है। निदेशक मत्स्य के निर्देशन में आवेदन प्राप्त करने की तिथि दिनांक 10 अगस्त 2020 तक विस्तारित की गयी है। इच्छुक आवेदनकर्ता http://fymis.upsdc.gov.in/ पर आवेदन कर सकते है।

Read More »

कृषक सोलर पम्प हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमन्त्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पी0एम0-कुसुम) योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 जनपद कानपुर देहात के कृषकों से सोलर पम्प की स्थापना हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते है। कृषकों का चयन “पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ पहले सोलर पम्प पाओं“ के आधार पर किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में विभिन्न क्षमता के सोलर पम्प का लक्ष्य का लक्ष्य निर्धारित है। सोलर पम्प 2 एचपी, सोलर पम्प की क्षमता 1800 वाट, जनपद का लक्ष्य 5, बैंक ड्राफ्ट की धनराशि 49441.00 है। फर्म का नाम शक्ती पम्पस इंडिया लिमिटेड पेयबल एट इन्दौर मध्य प्रदेश है। इसी प्रकार 3 एचपी डीसी  3000 वाट, 20, 67748.00 है। 3 एचपी एसी, 3000 वाट, 10, 66223.00 है। उन्होंने जनपद के समस्त कृषको से अपेक्षा की है कि इच्छुक कृषक बैंक ड्राफ्ट उप कृषि निदेशक कानपुर देहात कार्यालय में उपलब्ध करायें साथ ही यह ध्यान रखे कि 2 एच0पी0 के लिए 4 इन्च व्यास एवं 3 एच0पी0 हेतु 6 इन्च व्यास का बोरवेल का प्रमाण पत्र कृषक ड्राफ्ट के साथ उपलब्ध कराये।

Read More »