Saturday, November 30, 2024
Breaking News

बमरौली पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

प्रयागराज, मिथलेश वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत जीटी रोड बमरौली पुलिस चौकी प्रयागराज मे बकरीद त्यौहार को देखते हुए पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है जिससे अपराधियों के हौसले पस्त बमरौली पुलिस चौकी प्रभारी अशीष कुमार राय एवं रमेश सिंह कांस्टेबल दीपक यादव हेड कांस्टेबल मोहम्मद तारिक कांस्टेबल जगमोहन सिंह अवैध वाहन चालकों पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। जिससे अवैध वाहन चालकों में हड़कंप मच गया धूमनगंज पुलिस का कहना हैं, कि सभी लोगों से मेरी अपील है कि लोग भाई चारा एवं सौहार्द बनाए रखें एवं शांति का परिचय दें किसी भी तरह के गलत अफवाह पर ध्यान ना दें, जब तक लोग नियम से वाहन नहीं चलाएंगे एवं लॉकडाउन का सही ढंग से पालन नहीं करेंगे तब तक हमारा अभियान अवैध वाहन चालकों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ बा दस्तूर चलता रहेगा। बमरौली चौकी प्रभारी ने कहा कि अगर कोई अपराधिक तत्व किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न करता हैं। तो पुलिस को तुरंत अवगत कराएं उसके साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेगी।

Read More »

मुख्य सचिव ने गर्भगृह में प्रवेश कर किया चरण पूजन, नियमों की उड़ी धज्जियां

मीरजापुर, सच्चिदानंद सिंह। कोविड.19 संक्रमण के चलते मूर्ति स्पर्श पर पूर्ण रूप से चल रहे प्रतिबन्ध काल मे मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने करीब पौने बारह बजे माँ विन्ध्यवासिनी का विधिवत चरण पूजन, आरती किया। कोविड.19 के मद्देनजर शासन द्वारा ज़ारी गाइड लाइन के अनुपालन में विन्ध्यवासिनी मन्दिर व्यवस्था की दोनों संस्थाओं विन्ध्य पण्डा समाज व विन्ध्य विकास परिषद द्वारा भी यह निर्णय सार्वजनिक किया गया है कि गर्भगृह में किसी भी दर्शनार्थी को प्रवेश नही कराया जाएगा और न ही आरती पूजन का कार्यक्रमसंपादित किया जाएगा। विन्ध्य विकास परिषद के आलाधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस मामले को लेकर स्थानीयों में पण्डासमाज व परिषद द्वारा जारी किए गए नियम को पालन न कराए जाने को लेकर काफ़ी नाराजगी देखी गई।

Read More »

पिकअप के धक्के से दूधिया घायल

मीरजापुर, सच्चिदानंद सिंह। आज समय करीब 06.30 बजे थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत गोपीगंज.चील्ह मार्ग पर ग्राम जगदीशपुर के पास मुख्य सड़क पर साइकिल सवार ग्राम मवैया निवासी दूधिया सुरेन्द्र यादव पुत्र श्याम जी यादव उम्र करीब 42 वर्ष को पिकअप संख्या यूपी 14 जेटी 1982 चालक द्वारा टक्कर मार दिया गयाए,जिससे घायल हो गए । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चील्ह द्वारा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल दूधिया को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय मीरजापुर भेजवाया गया, तथा पिकअप को चालक सहित कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की गई।

Read More »

कोरोना से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं  : मुख्य सचिव

मीरजापुर, सच्चिदानंद सिंह। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने विंध्याचल मंडल की कोविड.19 के संबंध में रिव्यू बैठक अष्टभुजा डाक बंगले में ली। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमने जो टेस्ट के संख्या बढ़ाई जिसके कारण कोविड.19 के नए मामलों का पता चलना शुरू हुआ जो कि अच्छी बात है। उन्होंने लोगों से कहां की कोविड.19 से अब घबराने की जरूरत नहीं है, बस सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें और जांच अवश्य कराएं। ताकि समय पर आप का इलाज हो सके। बेड की संख्या पर उन्होंने कहा कि पर्याप्त बेड हमारे पास उपलब्ध है अभी मात्र 15: का ही उपयोग किया जा रहा है आगे इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने जनपद में कहा कि अभी 300 टेस्ट किए जा रहे हैं जिनकी संख्या बढ़ाकर शीघ्र ही 1000 प्रतिदिन और इसके आगे 1500, 2000 हजार प्रतिदिन की जाएगी। उन्होंने जन सामान्य से इसमें सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वह बिल्कुल भी भयभीत ना हो और अपनी जांच अवश्य कराएं।

Read More »

बोरिंग की सफाई के दौरान मिट्टी की ढ़ाय गिरने से दबकर मजदूर की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत बोरिंग की सफाई करते समय मिट्टी की ढ़ाय गिरने से दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी।
जनपद मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव नगला विका निवासी कल्लन (40) पुत्र हरदयाल सिंह सिरसागंज के गांव सैफपुर निवासी मलखान सिंह के खेत में खराब बोरिंग को सही कर रहा था। तभी अचानक मिट्टी की ढ़ाय गिरने से मजदूर मिट्टी के नीचे दब गया। चीख पुकार मचाने पर ग्रामीण मौके पर आ गये। सूचना पर पुलिस ने जेसीबी मंगाकर मिट्टी हटवाई और मजदूर को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस समझाबुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।

Read More »

एसए ब्लड डोनेशन क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एसए ब्लड डोनेशन क्लब के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर लक्ष्मी फाउंडेशन ब्लड बैंक सुहाग नगर में आयोजित किया गया।
रविवार को एसए ब्लड डोनेशन क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 12 रक्त वॉलिंटियर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। वहीं इमरजेंसी सेवाओं के लिए जररूत पड़ने 30 रक्त वॉलिंटियर्स ने रक्त परीक्षण कराया गया। इस दौरान एसए ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष व भारतीय रेड कॉस सोसाइटी के यूथ व ब्लड संयोजक अमित गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करने से हम एक बहुमूल्य जीवन की रक्षा कर सकते हैं। कारगिल दिवस पर रक्तदान कर किसी की खुशियों की वजह बनें मानव रक्त का कोई विकल्प नही हैं केवल मानव ही किसी जररूत मंद को रक्त दे सकता है। कोरोना संक्रमण के इस आपातकाल समय मे रक्त की आवश्यकता थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों, डायलिसिस, कैंसर मरीजों, गर्भवती महिलाओं एवं अन्य गंभीर मरीजो को हर पल हैं। रक्तदान करने वालों में अनिल गुप्ता अमीना, सतेंद्र गौरव, दीपक गुप्ता कालू, रविकान्त शंखवार, हरिओम शर्मा रग्गी, प्रशांत शर्मा, कमल अग्रवाल जैन, विशाल गुप्ता, शिवम शर्मा, मंगलेश प्रताप सिंह, मनीष सिंह, अमित गुप्ता आदि रहे। इस दौरान भारतीय रेड कॉस सोसाइटी के महासचिव विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ, सचिव विकास पालीवाल, हरीओम शर्मा रग्गी, संजय कुशवाह, रीतेश आर्य, धर्मवीर अरोरा विकास अरवारिया आदि मौजूद रहे।

Read More »

महादेव मंदिर हनुमान टीला पर हुआ वृक्षारोपण

फिरोजाबाद एस. के. चित्तौड़ी। यमुना किनारे स्थित महादेव मंदिर हनुमान टीला पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
शहर से आठ किलोमीटर यमुना किनारे स्थित प्राचीन महादेव मंदिर यमुना टीला पर शनिवार को मंदिर प्रांगण में ग्रामवासियों के साथ पदाधिकारियों ने पौधे रोपे। इस मौके पर पंडित अजय शास्त्री, केशव वर्मा, मोहित भारद्वाज, पंकज शर्मा, हरिशंकर तिवारी, प्रशान्त तिवारी, सुभाष यादव, राम वर्मा, आलोक शर्मा आदि ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Read More »

मेयर ने नगर आयुक्त संग बाजारों में फोगिंग मशीन से कराया सैनीटाइजेशन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु रविवार को नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य बाजारों में फोगिंग मशीन द्वारा सैनीटाइजेशन कार्य कराया गया। जिससे नगर में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके।
रविवार को मेयर नूतन राठौर, नगर आयुक्त विजय कुमार ने नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सुभाष तिराहे से फोगिंग मशीन द्वारा सैनीटाइजेशन कार्य का शुभारम्भ किया। मेयर ने अपने हाथों में सैनीटाइजेशन कार्य की कमान संभाली और नगर निगम क्षेत्र के आसपास की मार्केट को सैनीटाइजेशन किया। इस दौरान नामित पार्षद आशीष यादव, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, विजय शर्मा, धीरज पाराशर के अलावा नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

कारगिल शहीदों को पूर्व सैनिकों ने किया नमन

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। देश ने कारगिल शहीदों को नमन किया। इसी श्रंखला में नगर की आवास विकास कॉलोनी स्थित मेजर रामवीर सिंह शिक्षण सस्थान में पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने शहीद सैनिकों के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और उनके शौर्य को याद किया।
कार्यक्रम पूर्व सैनिक कल्याण एवं सामाजकि विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूवेदार मेजर रामौतार ने की। वक्ताओं ने सरहद की रक्षा करते हुए जो वीर जवान शहीद हो रहे हैं, उनको सलाम किया। उन्होंने कहा कि आज कारगिल शहीदों की 20वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। पूरे देश को उनकी वीरता पर गर्व है। जिन्होंने अपनी देश की रक्षा के लिए अपने प्रांणों की आहूति दे दी। लेकिन अपनी भारत माता का सिर नहीं झुकने दिया । इंजीनियर रामब्रेश यादव ने शहीदों को नमन करते हुए संदेश दिया कि आज पूरा देश शहीद सैनिकों के परिवार और जवानों के साथ खड़ा है। इस अवसर पर सूवेदार दान सिंह, दाताराम, नायब सूवेदार अनवर सिंह, ज्ञानीराम, हवलदार दलवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, ध्रुवजीत सिंह के अलावा मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष रामब्रेश, धर्मेंद्र सिंह, अभिनय सिंह, शिवराज सिंह, मानवेंद्र सिंह, रुपेंद्र सिंह, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद रहे ।

Read More »

जांच शिविर में लोगों का हुआ परीक्षण

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। वार्ड संख्या दो नगला बांध स्थित ओमप्रकाश की बगीची परिसर में  स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ.विनीत यादव के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण की जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 100  ग्रामीणों की जांच की गई। लेकिन राहत की खबर यह रही कि 100 जांचों में से किसी भी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण नहीं मिला। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम में सभासद राजवीर सिंह यादव एवं शिवा पर्यावरण कृषि एवं महिला उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सहयोग किया। जिसकी बजह से 100 ग्रामीणों के सैंपल लिए गये। स्वास्थ्य विभाग ने मात्र 20 मिनट में ही कोरोना जांच कर रिजल्ट दे दिया। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही ग्रामीणों ने राहत ली कि इतनी जांचों में एक भी व्यक्ति को संक्रमण नहीं निकला। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। शिविर में एएनएम, डॉ अमित यादव, रामप्रकाश गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, नीलू यादव, आशा रजनी यादव, आशा देवी, नीती रिशीराज, सोमेश कुमार, प्रवेश कुमार, अरुण कुमार, योगेंद्र कुमार लैब टेक्नीशियन, अशोक शुक्ला एवं स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »