Saturday, November 30, 2024
Breaking News

खतरनाक शीत युद्ध में प्रवेश कर चुकी दो महाशक्तियां

कोरोना काल की शुरुआत से ही अगर सबसे ज्यादा प्रभावित कोई देश रहा है तो वो है, अमेरिका! और अमेरिका कोरोना काल की शुरुआत से ही इस महामारी को बनाने व फैलाने में चीन को ही जिम्मेदार ठहराता रहा है। क्योंकि चीन ने जिस तरह पूरी दुनिया से इस खतरनाक बीमारी के बारे में छिपाया, उससे कहीं न कहीं पूरी दुनिया के शक की सुई चीन पर ही जाकर अटकती है। इसी ने चीन और अमरीका के बीच तनाव की स्थिति को जन्म दिया, जो आज एक शीत युद्ध की तरफ बड़ी तेजी से अपने कदम बढ़ाते नजर आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दो महाशक्तियों का इस तरह से शीत युद्ध में प्रवेश करना पूरी दुनिया के लिए एक खतरनाक स्थिति का संकेत है। जिस तरह अमेरिकी प्रशासन ने चीन के खिलाफ तेजी से वैश्विक विकास का कार्य शुरू किया है, उससे यह बात साफ है कि चीन और अमरीका के बीच तनातनी चरम पर है। क्योंकि आजकल दक्षिणी चीन सागर में अमेरिका, चीन के प्रतिद्वंद्वियों के साथ अनारक्षित साइडिंग कर रहा है, जिससे चीन अंदर ही अंदर तिलमिला रहा है। इस पर चीन ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्रम्प को एक कमजोर व त्रुटि ग्रस्त नेता से संबोधित किया।

Read More »

मेरी धरती मेरा पेड़ अभियान के तहत किया पौधारोपण

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारत विकास परिषद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेरी धरती मेरा पेड अभिायान के तहत पौधारोपण किया तथा आने वाले मरीजों के बैठने के लिए एक शेट बनवाने का कार्र शुरू कराया।
शनिवार को पौधारोपण का शुभारंभी एमओआईसी एचपी सिंह तथा संस्था पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर किया गया। संस्था के मार्गदर्शक निर्देश चंद्र वार्ष्णेय एवं अध्यक्ष नरेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्था द्वारा मेरी धरती मेरा पेड अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोडकर इस धरती पर पर्यावरण तथा प्रकृति की रक्षा के लिए पौधारोपण किया जा सके। क्योंकि पौधा एक शिशु की तरह मानकर जब हम पौधारोपण कर एक वर्ष या उससे अधिक समय तक उसकी देखभाल करेंगे तो उससे हमें अनेक फायदे मिलेंगे। इसी क्रम में सीएचसी पर पौधारोपण किया गया है। जिसमें यहां 21 पौधे लगाए गये है। इसके अलावा यहां अपने वाले मरीजों को बैठने के लिए एक शेट कर भी इंतजाम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। इस दौरान एमओआईसी एचपी सिंह, चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, डा. विकास सिंह, देवकी नंदन उपाध्याय, कृष्णगोपाल शर्मा, राजू वार्ष्णेय, नीरज वार्ष्णेय, सुरेन्द्र वार्ष्णेय,  रामस्वरूप कुशवाहा, मुकेश अग्रवाल, अनिल जायसवाल, आकाश कौशिक, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे।

Read More »

पुलिस के साए में सन्नाटा भरा हाॅटस्पाॅट

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गये दो दिवसीय लाॅक डाउन के दौरान पुलिस की काफी सख्ती रही। जिससे इस लाॅक डाउन को सफल बनाया जा सके। जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गये। जिससे कोई भी व्यक्ति लाॅक डाउन के उलंघन के साथ हाॅटस्पाॅट ऐरिया में प्रवेश न कर सके।
करीब चार दिन पूर्व सासनी में ठंडी सडक पर एक परिवार का युवक कोरोना पाॅजिटिव आने के कारण ऐरिया केा हाॅटस्पाॅट घोषित कर दिया गया, तथा उधर की आरे जाने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया गया। जिससे वहां कोई प्रवेश न कर सके।इसके साथ ही दो दिन का लाॅकडाउन होने के साथ इसका पालन करानेके लिए पुलिस को सख्ती करनी पडी। पुलिस की सख्ती के कारण बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे। यहां तक कि बाजारों में किसी प्रकार की हलचल नहीं रही। हालांकि मुख्यमार्गों पर वाहनों की आवाजाही लगी रही। पुलिस सख्ती के कारण बाजारों के मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा।

Read More »

अवैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को वाहन चैकिंग के दौरान विजयगढ रोड से अवैध रूप से बिक्री के लिए शराब ले जाते हुए दबोचा है। एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि विजयगढ रोड पर एक युवक अवैध बिक्री के लिए शराब ले जा रहा है पुलिस ने सूचना के आधार पर पवन कोल्ड स्टोर के निकट युवक को दबोच लिया। जिसे पुलिस कोतवाली ले आई उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने 18 क्वाटर देशी शराब बरामद किए। पुलिस ने आवकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर युवक को न्यायालय में पेश किया है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अना नाम मोहन सिंह ठाकुर पुत्र हुक्म सिंह निवासी अमोखरी थाना हाथरस जंक्शन बताया है। इस दौरान एसएचओ के साथ एसआई हरीश राजपूत, कांस्टेबिल सचिन कुमार और अक्षय कुमार मौजूद थे।

Read More »

तमंचे सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से एक तमंचा और जिंदा कारतूस के गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार वह पुलिस कप्तान विक्रांतवीर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध रोकथाम अपराधी गिरफ्तारी अभियान के तहत शांति व्यवस्था हेतु गश्त करते हुए संदिग्ध तलाश में नगला वीरी सहाय को जाने वाले रास्ते के सामने जंक्शन रोड पर खडे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांव तिलौठी से पैदल अजरोई की ओर जा रहा है। जिसके हाथ में एक पाॅलिथिन है,जिसमें गमछे में लिपटा तमंचा भी है, सूचना के आधार पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर पैदल जा रहे व्यक्ति को टोका तो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने भी दौड लगाकर उसे पकड लिया। और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में 315 बोर का एक तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गये। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजा है। वहीं पूछताछ में पकडे गये व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम गणेश पुत्र रमाकांत निवासी गांव तिलौठी थाना सासनी बताया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई बलवीर सिंह, तथा देवेन्द्र कुमार मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सहपऊ में भी मुकदमा दर्ज है।

Read More »

राज्य स्तरीय ऑनलाइन शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। ऑल इण्डिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन द्वारा विज्ञान विषय की राज्य स्तरीय ऑनलाइन शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन गूगल मीट पर किया गया। जिसमे प्रदेश के विभिन्न जनपदों के नवाचारी शिक्षकों शिक्षिकाओं ने विज्ञान विषय के नवाचारों का पी०पी०टी०, वीडियो व टी०एल०एम० द्वारा ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण किया ।
कार्यशाला का शुभारंभ संयुक्ता सिहं ने मॉ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि डॉ गौरव सिंह, प्रोफेसर विज्ञान हैड ऑफ दी डिपार्टमेंट एजूकेशन डिपार्टमेंट, इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सटी दिल्ली ने बच्चों में वैज्ञानिक अभिवृति का विकास करने के बारे में जानकारी दी। डॉ सचिन कुमार सिंह, प्रोफेसर, गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने बायो वर्चुअल रिएलिटी और एक्सप्लोर जियोग्राफी जैसे सहायक टूल्स की जानकारी दी। इस कार्यशाला में शिक्षिका सतना ने नवाचार खेल खेल में विज्ञान का प्रस्तुतिकरण पीपीटी द्वारा किया। डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह ने नवाचार में भी विजेता का प्रस्तुतीकरण पीपीटी एवं अपने यूट्यूब चैनल के द्वारा किया। डॉ. पुष्पेंद्र सिंह ने खेल खेल में बच्चों को लर्निंग आउटकम की जानकारी दी। सतना व डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह सम्मानित किया गया। अंत में कार्यशाला आयोजक प्रदेश प्रभारी शैक्षिक नवाचार उ०प्र० ऑल इण्डिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन मनोज कुमार सिहं ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन बिंदु सिहं ने किया। कार्यशाला में सतना, शैलेन्द्र सिह, मनोज सिहं, उपेन्द्र राजम, नीलम वाष्र्णेय आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

Read More »

डाक विभाग द्वारा राखी भेजने हेतु वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे, मात्र ₹10

कोरोना संक्रमण के दौर में डाक विभाग ने आसान की बहनों की मुश्किलें, अब वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे में भेजें राखी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। कोरोना संक्रमण के बीच भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व 3 अगस्त को मनाया जायेगा और इसके लिए बहनों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में बहनों द्वारा भाईयों की कलाइयों पर बँधने वाली राखी सुरक्षित रूप में व तीव्र गति से भेजी जा सके, इसके लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबन्ध किये हैं। इस हेतु जीपीओ और प्रधान डाकघरों में विशेष रुप से निर्मित रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ राखी लिफाफों की ब्रिकी आरम्भ कर दी गई है। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने दी।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि ये डिजानइर राखी लिफाफे वाटर प्रूफ तथा सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैं, जिससे बारिश के मौसम में भी बहनों द्वारा भेजी गई राखियाँ सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुँच सकें।

Read More »

सफाई कार्य में अनियमितताएं पाए जाने पर अधिकारियों को तत्काल सफाई के निर्देश

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बरसात को दृष्टिगत रखते हुए विगत महीनों में फिरोजाबाद शहर के दक्षिण क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कराए गये नालों की तलीझाड़ सफाई का निरीक्षण आज महापौर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय सी0एल0 जैन डिग्री काॅलेज के पास नाले की पटरी पर पेड़ों की टहनियाँ पाई गयी। जिन्हें तत्काल हटाने के जेड0एस0ओ0 नगर निगम फिरोजाबाद को निर्देश दिए गये। इसके अतिरिक्त हिमायूंपुर नाले की पुलिया तथा सुहाग नगर नाले की पुलिया पर निरीक्षण के समय सफाई व्यवस्था अत्यन्त खराब पाए जाने पर संबंधित सफाई सुपरवाइजर तथा नाला गैंग प्रभारी मिर्जा रिजवान वेग को महापौर द्वारा दिशा निर्देश दिए गये कि संबंधित पुलिया के आस-पास सफाई व्यवस्था तत्काल दुरूस्त करायें तथा भविष्य में भी अधोहस्ताक्षरी के निरीक्षण के समय निरीक्षण स्थल एवं उसके आस पास उच्च कोटि की सफाई कराई जाये।

Read More »

उदारवादियों के सिलेक्टिव लिब्रलिस्म से पर्दा उठने लगा है

आज हम उस समाज में जी रहे हैं जिसे अपने दोहरे चरित्र का प्रदर्शन करने में महारत हासिल है। वो समाज जो एकतरफ अपने उदारवादी होने का ढोंग करता है, महिला अधिकारों, मानव अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर बड़े बड़े आंदोलन और बड़ी बड़ी बातें करता है लेकिन जब इन्हीं अधिकारों का उपयोग करते हुए कोई महिला या पुरूष अपने ऐसे विचार समाज के सामने रखते हैं तो इस समाज के कुछ लोगों को यह उदारवाद रास नहीं आता और इनके द्वारा उस महिला या पुरुष का जीना ही दूभर कर दिया जाता है। वो लोग जो असहमत होने के अधिकार को संविधान द्वारा दिया गया सबसे बड़ा अधिकार मानते हैं वो दूसरों की असहमती को स्वीकार ही नहीं कर पाते।
हाल ही के कुछ घटनाक्रमों पर नज़र डालते हैं।

Read More »

दल-बदलुओं के बीच पिसती राजनीति

समयानुसार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा दलबदल कानून में संतुलन की सख्त जरूरत है – डॉo सत्यवान सौरभ
हाल ही में राजस्थान में बिगड़ते राजनीतिक संकट के बीच राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बागी विधायकों को ‘दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्यता नोटिस जारी किया गया है। इसको लेकर बागी काॅन्ग्रेसी नेता सचिन पायलट और 18 अन्य असंतुष्ट विधायकों ने अयोग्यता नोटिस को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। मामले पर बागी विधायकों का तर्क है विधानसभा के बाहर कुछ नेताओं के निर्णयों और नीतियों से असहमत होने के आधार पर उन्हें संसदीय ‘दलबदल विरोधी कानून’ के तहत अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता है,ऐसा करना गलत है।
मामला ये है कि राजस्थान के कांग्रेसी उपमुख्यमंत्री सहित कॉंग्रेस के कुछ बागी विधायक हाल ही में ‘काॅन्ग्रेस विधायक दल की बैठकों में बार-बार निमंत्रण देने के बावज़ूद शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद राज्य में पार्टी के मुख्य सचेतक की अपील पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इन विधायकों को अयोग्यता संबंधी नोटिस जारी किया गया है।

Read More »