Friday, November 29, 2024
Breaking News

सम्पूर्ण समााधान दिवस में 134 शिकायतों में से 14 का मौके पर निस्तारण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील जसराना में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 134 शिकायतें प्राप्त हुयी। जिनमे से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराते हुए शेष शिकायतों को 7 दिन के भीतर निस्तारित किये जाने के निर्देश के साथ सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अंतरित किये गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जसराना शिकायतकत्री विधवा संगीता निवासी मदीपुर ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे मिली सरकारी पटटे की जमीन पर दूसरे लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है और वह लोग उसे धमकाते है। उसने बताया कि वह इसके लिए कई बार तहसील में अपनी शिकायत कर चुकी है परंतु अभी तक उसे कब्जा नही मिला है। इसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुये राजस्व निरीक्षक ब्रजेश उपाध्याय एवं लेखपाल कुलदीप सिंह को फटकार लगाते हुये एसडीएम जसराना को निर्देश दियें कि वह इन पर विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करेें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता विजय सिंह निवासी फरिहा ने अपनी शिकायत में बताया कि फरिहा में ही भू-माफियाओं द्वारा तालाब, चकरोड, आबादी, खेल के मैदान आदि पर कब्जा किये हुयंे है। शिकायत को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम व तहसीलदार जसराना को निर्देश दियें कि वह सम्पूर्ण समाधान दिवस के तुरंत बाद मौके पर जाकर निरीक्षण कर आज ही आख्या प्रस्तुत करें।

Read More »

सदर विधायक ने सुनी स्टाम्प विक्रेताओं की समस्याएं

फिरोजाबद। मंगलवार को सदर विधायक ने तहसील प्रांगण में पहुंच कर धरने पर बैठे स्टाम्प विक्रेताओं की समस्यों को सुनकर उनकी मांगो को मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर समस्या समाधान कराने का अश्वाशन दिया है।
स्टाम्प विक्रेता संघ के वेनर तले मंगलवार को दूसरे दिन भी अपनी मांगो को लेकर सदर तहसील के प्रांगण में स्टाम्प विक्रेताओं ने सरकार के विरूद्व धरना प्रदर्शन किया। धरने पर वैठे स्टाम्प विक्रेताओं की समस्या को सुनने सदर विधायक मनीष असीजा धरना स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे स्टाम्प विक्रताओं की मागों को सुना। साथ ही उन्होने कहा कि स्टाम्प विक्रेताओं की मांगो को वह जल्द ही मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ तक पहुंचायेगे। जिससे उनकी मांगो का जल्द से जल्द हल निकल सके।

Read More »

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव काफिले के साथ पहुंचे जिला कारागार

प्रसपा जिलाध्यक्ष अजीम भाई से जेल में की मुलाकात, जाना हाल-चाल
फिरोजाबाद। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जिला कारागार में अजीम भाई से मिलने पहुंचे। जहाॅ उन्होंने प्रसपा जिलाध्यक्ष अजीम भाई से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
बताते चले कि प्रसपा जिलाध्यक्ष अजीम भाई को 29 जनवरी को न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया था। उन्हें 2001 में बलवे और आगजनी का आरोपी मानते हुए दस साल की सजा सुनाई गई थी। मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे जिला जेल प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ अपने पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीम भाई से मिलने पहुँचे। जहाॅ उन्होंने जिला जेल में निरूद्व अजीम भाई से मुलाकात कर हाल-चाल जाना और हर संभव मद्द करने का भरोसा दिया। प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव प्रेस से रूबरू हुए। उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि शाहीन बाग में हो रही घटना के पीछे बीजेपी और आरएसएस के लोग है। लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है।

Read More »

महापौर ने लगभग 88 लाख के निर्माण कार्यो का हवन-पूजन कर किया शिलान्यास

वार्ड नं. 42 के रामनगर हाॅस्पीटल वाली गली में 14 वित्त आयोग की राशि से होगा निर्माण कार्य
फिरोजाबाद। नगर निगम मेयर नूतन राठौर द्वारा वार्ड नं. 42 के रामनगर में लगभग 88 लाख के सड़क नाली निर्माण कार्यो का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। यह निमार्ण कार्य 14 वे वित्त आयोग की धनराशि से कराया जायेगा।
मंगलवार को मेयर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पाषर्द एवं उपसभापति संतोषी राठौर के वार्ड नं. 42 के रामनगर के मुख्यमार्ग प्रा. हाॅस्पीटल से 550 मी. तक आ.सी.सी. नाली एवं सी.सी. सड़क मरम्मत कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। लगभग 88 लाख रूपये की धनराशि से क्षेत्र में निर्माण कार्य किया जायेगा। निर्माण कार्य का भूमि पूजन होते ही क्षेत्रिय लोगों में खुशी दिखाई दी। उन्होंने मेयर नूतन राठौर का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। महापौर ने बताया कि आज रामनगर हास्पीटल वाली गली का निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया। यह निर्माण कार्य पिछले चार महीने पहले की हो जाना था। जिसमें लोगों ने अड़चने पैदा की थी।

Read More »

सड़क हादसें में कई लोग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबाद। अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद के समीप दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में दो लोग घायल हो गये। घायलों को आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोग उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर गये। जहाॅ घायलों ने अपने नाम थाना लाइनपार क्षेत्र के श्याम नगर निवासी 21 वर्षीय अंकेश पुत्र शंकर लाल निषाद एडवोकेट बताया, जो कि ज्ञान सरोवर स्कूल में पढ़ता है। दूसरे ने अपना नाम थाना मटसैना क्षेत्र के गांव आकलपुर दामौदर निवासवी सावन कुमार पुत्र पूरन चन्द्र बताया। दोनो लोगो को जहाॅ उपचार किया गया। अन्य सड़क हादसों में थाना दक्षिण क्षेत्र के नई बस्ती निवासी 65 वर्षीय संतराम पुत्र रामसरन भी माल गोदाम के समीप घायल हो गया। जिसको पीआरवी लाइनपार उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वही थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नहापुर भदान निवासी 22 वर्षीय जीतू पुत्र राकेश अपनी शादी के कार्ड बाॅटने के लिए बाइक से नवीन पुत्र अनार सिंह को लेकर कुतुकपुर की ओर जा रहा था।

Read More »

जाहरवीर गोगा जी मंदिर में हुआ हवन यज्ञ का आयोजन

शिकोहाबाद। नगर के हीरा नगर में श्री जाहरवीर गोगा जी मंदिर पर संस्थापक आर के तोमर के नेतृत्व में हवन यज्ञ का आयोजन संपन्न हुआ। हवन यज्ञ में महिला-पुरुष एवं बच्चों सहित गोगा जी के दर्शन किए। इस मौके पर विकास राजपूत, निषाद जयंती की अध्यक्ष मीना राजपूत पूर्व ब्लाक प्रमुख अपने परिवार सहित के अलावा कश्यप समाज के अध्यक्ष अपने साथियों सहित मंदिर में पहुंचकर जाहरवीर गोगा बाबा जी के दर्शन किए। मंदिर में भक्तों के जयकारों से मंदिर गुंजायमान हो गया। मंदिर के प्रांगण में मयंक तोमर, धर्मेन्द्र तोमर, जितेन्द्र, गजेन्द्र, आकाश ने भंडारे का आयोजन कराया।

Read More »

केसीसी बनाने में कमीशन की शिकायत पर जांच का आदेश

चंदौली। नौगढ़ ब्लाक परिसर के सभागार में मंगलवार को जिलास्तरीय समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमें उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण एक सप्ताह के अंदर निस्तारण किया जाय, रिपोर्ट की आख्या उप जिलाधिकारी नौगढ़ को अवगत करायी जाये। साथ ही संबंधित अधिकारियों से कहा कि आइजीआरएस (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली)की शिकायतों का गुणवत्तापरक शीघ्र निस्तारण करें। समाधान दिवस के दौरान भारतीय स्टेट बैंक नौगढ़ में बैंक मैनेजर द्वारा केसीसी बनाने में कमीशन की शिकायत उमाशंकर ग्राम टिकुरिया द्वारा किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने जाँच का निर्देश तहसीलदार को दिया। अमदहा चरनपुर के रामजनम के जमीन को पोखरा में बढ़ा देने व घूस मांगने की शिकायत पर उनके खिलाफ चकबंदी अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी लेखपाल द्वारा वरासत न करने पर लेखपाल को फटकार लगाते हुए खतौनी में तत्काल नाम दर्ज करने के निर्देश दिए। किसानों का धान क्रय करने व अधिक नमी बताकर जिन अधिकारियों द्वारा टालमटोल किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। साथ ही धान क्रय केंद्रों पर बोरो की उपलब्धता बनी रहे, किसानों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक धान क्रय किया जाए और उसका भुगतान एक सप्ताह के अंदर किसानों के खाते में करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

Read More »

निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया

कानपुर। गोविंद नगर स्थित गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के बगल में हर श्री नाथ मंदिर के समीप बदलते मौसम में आरोग्यधाम ग्वालटोली ने निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जिसमें डॉक्टर आरती मोहन और डॉक्टर हेमंत मोहन ने आरोग्यधाम की टीम के साथ मिलकर सर्दी के मौसम में जो अनेकों प्रकार के वायरस अपना प्रकोप दिखा रहे हैं। उसको नियंत्रित करने के लिए होम्योपैथिक दवाएं निशुल्क वितरित की कैंप में साढे 400 से अधिक मरीजों को निःशुल्क होम्योपैथिक सेवाएं प्रदान की गई। कैंप में डॉक्टर आरती मोहन ने महिलाओं से संबंधित मासिक धर्म अनियमितता बच्चेदानी में गांठ सफेद पानी के साथ साथ छोटे बच्चों में अस्थमा निमोनिया के ढाई सौ से अधिक मरीज देखे डॉक्टर हेमंत मोहन अग्रवाल डॉक्टर शामली गुप्ता बुजुर्गों में उच्च रक्तचाप के साथ डायबिटीज एवं बदलते मौसम में जोड़ों में दर्द के 200 से अधिक मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। कैंप में कुमार गुप्ता लायंस क्लब के अध्यक्ष अमिताभ तिवारी के साथ पनकी मंदिर के महंत जितेन दास नंद कक्कड़ अशोक मोर्गन विट्ठल मोहन हरविंदर सिंह सुखविंदर सिंह लाडी पुष्पा मोहन मोहन मोहन समेत अनेकों लोग उपस्थित रहे। इसमौके पर बताया गया कि होम्योपैथिक दवाओं के द्वारा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है जब शरीर की इम्युनिटी पावर कम हो जाती है तो इस प्रकार के वायरल जनित बीमारियां जैसे स्वाइन फ्लू डेंगू चिकनगुनिया एवं कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ जाता है।

Read More »

समाधान दिवस 46 शिकायतों में 3 का निस्तारण

शिकोहाबाद। नगर के तहसील के सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के मुख्य अतिथि एसडीएम एकता सिंह व क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा सिंह थे। समाधान दिवस में कुल 46 शिकायतों में से 3 का निस्तारण किया गया। बाकी शिकायतों को एसडीएम ने सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौपकर जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए। समाधान दिवस में जमीन पर कब्जे, पटटा, चकरोड, विद्युत, नगरपालिका विभाग से संबधित शिकायते छाई रही। एसडीएम ने सभी शिकायतों के जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए। उन्होने कहा कि जो भी शिकायतें आई है उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Read More »

गोली लगने से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत

शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला हीरा सिंह में शनिवार के दिन पत्नी से विवाद होने पर युवक द्वारा गोली मारने के प्रयास में घायल हो गया था। जिसकी दिल्ली में एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
अंकुश पुत्र दिनेश सिंह निवासी गांव बाजदार थाना मक्खनपुर अपने मौसेरे भाई मुकेश पुत्र राजवीर सिंह निवासी मोहब्बतपुर अहीर के साथ शनिवार की दोपहर दो बजे के करीब अपनी ससुराल नगला हीरा सिंह में आया था। तभी पत्नी मिथलेश से किसी बात को लेकर के झगड़ा हो गया था। आगोश में आकर अंकुश ने अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को लेकर परिजन जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। इस संबंध में मौसेरे भाई मुकेश ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें सास मीरा देवी, साला राहुल, पत्नी मिथलेश को पुलिस ने जेल भेज दिया।

Read More »