Friday, November 29, 2024
Breaking News

अब नहीं मिलेगी शिक्षिकाओं को सीसीएल

कानपुर देहात। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने विकासखंड में किसी भी शिक्षिका को बाल्यकाल अवकाश प्रदान न करें। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षाएं एवं लर्निंग आउटकम के द्वितीय चरण की परीक्षाएं तथा निष्ठा प्रशिक्षण की कार्यशाला जोकि ब्लॉक स्तर पर होनी है के कारण किसी को भी बाल्य देखभाल अवकाश प्रदान नहीं किया जाएगा। निष्ठा में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि जनगणना का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है जिसमें समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों आदि की जनगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य में ड्यूटी लगाई गई है। अतः उक्त सभी कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि अब कोई भी बाल्य देखभाल अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन न करें, क्योंकि अब किसी का भी बाल्य देखभाल अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा।

Read More »

नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में जनजागरूकता अभियान चलाया

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या पटेल के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा के मंत्री अनूप गुप्ता जो कि जिले के प्रवासी के रूप मे कानपुर भेजे गये हैं, के साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में जनजागरूकता अभियान का दूसरा चरण छावनी विधानसभा के बगाही भट्टा बाबूपुरवा से प्रारम्भ किया गया। बगाही की घनी आबादी की गलियों में आमजनों ने जो भारी संख्या में अपने घरों से बाहर आकर जिले के तमाम पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुये नागरिकता अधिनियम की सच्चाई समझते हुये जनता ने नरेन्द्र मोदी के समर्थन में मोबाईल फोन से टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करवाने का काम किया। साथ ही उनका नाम पता भी एक फॉर्म पर लिखा गया। इस मौके पर अनूप गुप्ता ने बताया कि इस अधिनियम से यहां पर रहने वाले किसी भी मुस्लिम परिवार पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है। सपा, बसपा और कांग्रेस के नेताओं द्वारा मुस्लिम समुदाय को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है जोकि सरासर गलत है। वहीं डॉ वीना आर्या ने कहा कि इस अधिनियम के लागू होने से पिछले 70 वर्षों से देश मे आये हुये हिन्दू, सिक्ख और ईसाई समुदाय के लोग जो शरणार्थियों के रूप में रह रहे थे उनको भी समान रूप से देश में रहने का अधिकार प्राप्त होगा।

Read More »

रजत जयंती समारोह में मुख्यमंत्री रविवार को करेंगे शिरकत

⇒सुरक्षा के बेहतरीन प्रबन्ध,देवखत व अमदहां में बना हेलीपैड
नौगढ़-चंदौली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नक्सल क्षेत्र के अमदहां गांव स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन आरोग्य प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शुभारंभ करने व देवखत गांव स्थित महर्षि बाल्मिकी सेवा संस्थान में आयोजित रजत जयंती समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन शनिवार को दिनभर तैयारियों में जुटा रहा। नक्सल क्षेत्र के अमदहां व देवखत गांव में जहां हेलीपैड को तैयार कराया गया वही समीप में मंच व पंडाल को अंतिम रूप देने में कारीगर जुटे रहे।आईजी रेंज विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल वीरेंद्र कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इसके पश्चात स्थानीय थाना परिसर में आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने पुलिसअधिकारियों संग बैठक कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। कहां की मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर मुख्य मार्गों को चमकाया गया साथ ही जगह-जगह पैचिंग भी की गई।

Read More »

आखर साहित्य ने संस्थान में किया कविताओं का पाठ, खूब बजी तालियां

नौगढ चन्दौलीः दीप नारायण यादव। महर्षि बाल्मीकी सेवा संस्थान देवखत के रजत जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय बसंत मेला के तीसरे दिन परिसर में आखर साहित्य के तरफ से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे ख्यातिबद्ध कवियों ने अपनी अपनी स्वरचित रचनाओं को सूनाकर देश की समस्या, शासन व्यवस्था,पारिवारिक व बासंतिक तथा तथाकथित बाबाओं पर प्रहार करके श्रोताओं को तालियां बजाने को विवश कर दिया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ कवि मनोज द्विवेदी मधुर ने सरस्वती वंदना –हे वेद मयी हे शब्द जननी सुर ताल लय से सजाने वाली काब्य पाठ करके किया।
जनपद मिर्जापुर से आए कवि नरसिंह साहसी ने देख मोदी क नया चमत्कार जमाना संशय में जौनपुर से आए कवि ओमप्रकाश यादव ने अपनी रचना सबसे पहिले लिखिहा आपन भारत हौ महान।
ज्योति द्विवेदी ने चला अपने गांवे क होली देखाईं।
चकिया के कवि स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव नवल ने एगो माटी क घड़उवा एगो पीपले क छांव।
आकाशवाणी वाराणसी के झगड़ू भैया ने कैश के आंधी में उधराईल दुनियां।
चन्दौली से आए कवि मनोज मधुर ने गांव की गंध लेके आया हूँ। प्रीत अनुबंध लेके आया हूं। सुनाकर करके श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कवि मंच की अध्यक्षता कृष्णा नन्द द्विवेदी गुलाब व
संचालन कुमार प्रवीण गाजीपुर ने किया।
इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Read More »

समाजसेवी अमित गुप्ता को इंदौर में किया जायेगा सम्मानित

फिरोजाबाद। ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल एजुकेशन सोसाइटी व सहयोगी संस्था गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल, इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, यूथ वर्ल्ड एंड सोशल मंच राजस्थान द्वारा देश के सबसे स्वच्छ नंबर वन शहर इंदौर मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2020 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फिरोजाबाद के ब्लड डोनेट क्लब अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमित गुप्ता को 8 फरवरी को इंदौर (मध्य प्रदेश) में राष्ट्रीय रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

Read More »

दूसरे जिलों से आकर नौकरी कर रहे शिक्षकों के लिए तबादले का रास्ता खुला

कानपुर देहात। आज अकबरपुर बीआरसी परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। दूसरे जिलों से आकर नौकरी कर रहे शिक्षकों के लिए तबादले का रास्ता खुला तो वह सुबह से ही काउंसिलिंग हेतु निर्धारित स्थान पर पहुंच गए। काउंसिलिंग में महिला शिक्षिकाओं की संख्या अधिक थी। बिना खाए पीए लोग काउंसिलिंग कराने के लिए पहुंचे हैं। पहले दिन जिले के कुल 400 शिक्षक व शिक्षिकाओं को बुलाया गया था। शिक्षकों को उम्मीद है कि जल्द ही उनका स्थानांतरण उनके गृह जनपद में हो जाएगा।
शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की गई थी। जिन शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से मान्य नियमों के मुताबिक आवेदन किया है,उनकी काउंसिलिंग करवाई जा रही है। काउंसिलिंग में खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ-साथ बाबुओं को संबधित शिक्षकों के अभिलेख व आवेदन चेक करने के लिए लगाया गया है। भीड़ के कारण काउंसिलिंग के लगभग सभी कामों में हौचपौच की स्थिति दिखाई दे रही थी।

Read More »

विधिक साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को दी गयी विधिक जानकारियां

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशों के अनुपालन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम फतेहपुर रोशनाई, ब्लाक सरवनखेडा, तहसील अकबरपुर कानपुर देहात के अन्तर्गत जनपद न्यायाधीश यशवन्त कुमार मिश्र के निर्देशन में आयोजन किया गया।
विधिक साक्षरता शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात एवं नायब तहसीलदार तहसील अकबरपुर व ग्राम विकास अधिकारी सरवनखेडा एवं ग्राम फतेहपुर रोशनाई के ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा विधिक सहायता से सम्बन्धित विधिक सेवाओं के बारे में अवगत कराया एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां ग्रामीणजनों को दी।

Read More »

मछली पालन करने हेतु मांगे आवेदन

कानपुर देहात। वर्ष 2019-20 में जनपद कानपुर देहात में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 20 मछुआ आवासों का निर्माण ऐसे अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्राम में कराया जाना है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने देते हुए बताया कि जहां पर उक्त जाति के व्यक्ति जो मछली पालन में पूर्णरूपेण सक्रिय हों से आवेदन लिये जाते है तथा समाचार प्रकाशन के एक सप्ताह बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा। इसलिए ससमय आवेदन पत्र विकास भवन माती स्थित कार्यालय कक्ष संख्या 306 में जमा करे।

Read More »

दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की जानकारी समय पर भेजने का निर्देश

कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के तहत वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2019-20 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्था स्तर से छात्र, छात्राओं के छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्था स्तर से छात्र, छात्राओं के छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति के आनलाइन आवेदन, अग्रसारण एवं धनराशि वितरण हेतु तृतीय चरण की नवीन समय सारिणी की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रक्रियात्मक कार्यवाही हेतु छात्र, छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु कार्यवाही की निर्धारित समयावधि 3 फरवरी 2020 से 5 फरवरी 2020 तक किया जायेगा।

Read More »

माटीकला ग्रामोद्योग रोजगार योजना हेतु मांगे आवेदन

कानपुर देहात। उ0 प्र0 माटीकला बोर्ड के अन्तर्गत मुख्यमंत्री माटीकला ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित की गयी है जिसमें वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदक की पात्रता उम्र 18-55 वर्ष, शैक्षिक योग्यता 8वीं पास, लाभार्थी, माटीकला, माटी शिल्पकला की किसी विद्या के अन्तर्गत प्रशिक्षण, प्रमाण पत्र प्राप्त कारीगर, माटीकला परम्परागत जानकारी हो, योजना के पात्र है इस योजना के तहत अधिकतम प्रोजेक्ट काष्ट सीमा 10.00 लाख है। जिसमें लाभार्थी को प्रोजेक्ट काष्ट का स्वयं अंशदान 5 प्रतिशत होगा तथा इस येाजना में लाभार्थी को पूंजीगत धनराशि पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी के रूप में अनुदान स्वरूप दी जायेगी।

Read More »