Monday, November 25, 2024
Breaking News

बाजार में तूफान लाने के लिए तैयार है नई ह्यूंडई CRETA !

कमल नैन नारंगः गुरुग्राम। ह्यूंडई मोटर इंडिया ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित नई ह्यूंडई CRETA को लॉन्च कर दिया है। CRETA ब्रांड की सफलता एवं विरासत पर तैयार नई ह्यूंडई क्रेटा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की तरफ कदम बढ़ाने, सेगमेंट को नई परिभाषा देने वाली सुरक्षा, शानदार परफॉर्मेंस और आराम एवं सहूलियत भरे फीचर्स का वादा करती है। नई ह्यूंडई CRETA का कोई जोड़ नहीं है, जिससे इसके अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट होने की झलक दिखती है।
नई ह्यूंडई CRETA की लॉन्चिंग के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ उनसू किम ने कहा, ‘‘ह्यूंडई CRETA भारत के पसंदीदा ब्रांड में से है, जिसे 9 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है और यह गिनती अभी भी बढ़ रही है। इसने भारत को ‘लाइव एसयूवी लाइफ’ बनाया है। नई ह्यूंडई क्रेटा सड़क पर अपनी जबर्दस्त प्रजेंस, एडवांस्ड लेवल 2 एडीएएस सेफ्टी, पावरफुल 1.5 लीटर टर्बाे जीडीआई इंजन जैसे सेगमेंट के अग्रणी फीचर्स और सहूलियत एवं एक्टिव पैसिव सेफ्टी फीचर्स साथ भारत में एक बार फिर एसयूवी की दुनिया को नई परिभाषा देने के लिए तैयार है। हमें भरोसा है कि नई ह्यूंडई CRETA केवल क्रेटा ब्रांड की विरासत को कायम रखेगी, बल्कि इसे और ऊपर लेकर जाएगी, और देश की अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट एसयूवी बनी रहेगी।’’
इस अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट एसयूवी के ब्रांड एंबेसडर भी इसी की तरह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट सितारे हैं। एक्शन से भरपूर टीजर के माध्यम से एचएमआईएल ने अपनी इस ब्लॉकबस्टर एसयूवी के लिए शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण को ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है।

Read More »

नागरिकों को जागरूक कर रही विकसित भारत संकल्प यात्रा

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। विकसित भारत संकल्प यात्रा करोड़ों देशवासियों को विकसित करने की यात्रा है। यह विचार मंगलवार को क्षेत्र के अरखा गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल ने व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने देश के 11 करोड़ घरों में शौचालय बनवाए। 3.50 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए गए। लगभग 22 करोड़ घरों को नल से स्वच्छ जल हेतु जल जीवन मिशन योजना चलाई गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में 9 करोड़ किसानों के खाते में 6000 रुपये प्रतिवर्ष डाले जा रहे हैं ताकि किसान बीज, खाद के लिए आत्मनिर्भर हो सके। 47 करोड़ गरीबों के जनधन के खाते खुलवाए गए।

Read More »

डाक विभाग 18 से 20 जनवरी तक इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने का चलाएगा विशेष अभियान

वाराणसी: जन सामना डेस्क। डाक विभाग ऐसे लोगों के लिए एक विशेष अभियान चलाएगा, जिनका बैंक खाता नहीं है अथवा आधार या मोबाइल से लिंक न होने के कारण उनके खाते में डीबीटी या सब्सिडी राशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है। प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर यह अभियान प्रयागराज परिक्षेत्र के अधीन प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, अमेठी जनपदों में 18 से 20 जनवरी, 2024 के मध्य चलेगा। इस दौरान लोग अपने नजदीकी डाकघर में या डोरस्टेप पर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता तुरंत खुलवा सकते हैं।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस अभियान के दौरान लोगों को डाकघरों में या सुदूर क्षेत्रों में ऑनस्पॉट उनके दरवाजे पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोलने की सुविधा प्रदान की जाएगी। सिर्फ आधार व मोबाईल नंबर के साथ यह खाता पेपरलेस रूप में खुलेगा, किसी भी प्रकार के अन्य कागजात या औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी। मात्र 200रुपये से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का प्रीमियम खाता भी खोला जा सकता है।

Read More »

कृत्रिम गर्भाधान तकनीक पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

मथुरा: संवाददाता। केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में कृत्रिम गर्भाधान तकनीक पर दिनांक 15 जनवरी, 2024 से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में उड़ीसा से आये हुए 20 पशु चिकित्सक अधिकारियों को बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डा. ए. के. गहलोत, पूर्व कुलपति, राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर द्वारा किया गया। जिन्होंने उड़ीसा से आये हुए 20 पशु चिकित्सकों (13 पुरुष एवं 7 महिला) को कृत्रिम गर्भाधान से होने वाले फायदों पर प्रकाश डाला एवं राजस्थान सरकार के अंतर्गत चलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इसके साथ ही संस्थान के निदेशक डॉ. मनीष कुमार चेटली ने संस्थान में होने वाली विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों से परिचित कराया एवम कृत्रिम गर्भाधान से नस्ल सुधार पर विशेष चर्चा की।

Read More »

बेझिझक संचालित हो रहीं मानक विहीन पॉली क्लिनिक

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली । जिले का कोना-कोना झोलाछाप डॉक्टरों से भरा पड़ा है, नगर के किसी भी गली-मोहल्ले से गुजर जाइए आपको बेझिझक संचालित क्लिनिक मिल जाएंगी।
हालांकि गली-मोहल्ले में खुली इन क्लिनिक और मेडिकल स्टोर से गरीब तबके के लोगों काफी सहूलियत मिलती है । सरकारी अस्पतालों की सुविधाएं बहुत अच्छी नहीं और प्राइवेट अस्पताल की फीस वह दे नहीं सकते।
फिलहाल आज हम बात कर रहे हैं जिले के औद्योगिक क्षेत्र ऊंचाहार की जहां मेडिकल और क्लीनिक संचालित करने का गोरखधंधा बड़ी तेजी से फल फूल रहा है। यह भी कहना गलत नहीं होगा कि यह सब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा है क्योंकि 10 किलोमीटर की परिधि में दो-दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होते हुए भी वहां सुविधाएं पर्याप्त नहीं और मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन कमी होती जा रही है। दूसरी तरफ समाचार पत्रों और पोर्टलों पर प्रकाशित होने वाली खबरें भी यह बताती है कि ऊंचाहार नगर, मतीनगंज, बहेरवा चौराहा पर और उमरन व रोहनियां में मानक विहीन पॉलीक्लिनिक संचालित करके भीड़ इकट्ठी की जा रही है ।

Read More »

यमुना एक्सप्रेस वे पर आपस में टकराईं दो सवारी बस, 3 दर्जन घायल

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। यमुना एक्सप्रेस वे पर राया क्षेत्र में सोमवार तड़के हुए सडक हादसे में दो बस आपस में टकरा गईं। हादसे में 3 दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं एक यात्री की हालत नाजुक बनी हुआ है। हादसा यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 110 के समीप हुआ। आगरा की तरफ से नोएडा की तरफ का रही दो बस कोहरा में आपस में भिड़ गईं। बस में सवार यात्रियों मे चीख पुकार मच गई। बताया गया कि एक बस नोएडा से धौलपुर जा रही थी। वहीं दूसरी बस इटावा से नोएडा जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्राधिकरण के कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर यातायात भी प्रभावित हुआ। क्रेन की मदद से दुर्घटना ग्रस्त बसों को हटाया गया और यातायात को सुचारू किया गया। टाटा नेक्सन सवार सुदर्शन सामंता निवासी सेक्टर 93 गुड़गांव ने बताया वह अपने परिवार के साथ वाराणसी जा रहे थे अचानक से सामने चल रहे ट्रक ने ब्रेक मार दी। जिससे उनकी गाड़ी पीछे से घुस गई और उसके बाद अन्य गाड़ियां भी टकरा गईं।

Read More »

मथुरा में कांग्रेस ने निकाली मशाल जुलूस यात्रा

मथुरा। राहुल गांधी की मणिपुर से मुंबई तक निकाली जा रही पदयात्रा के समर्थन में जिला कांग्रेस के द्वारा होली गेट से लेकर विकास मार्केट तक हाथ में मशाल लेकर मानव श्रृंखला तैयार की गई कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सीएलपी लीडर प्रदीप माथुर रहे। जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा मणिपुर से निकल जा रही पदयात्रा इस बात का प्रतीक है कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर देश के साथ अन्याय नहीं होने देगी वह देश के हर गरीब मजदूर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती रहेगी और भाजपा को सत्ता से हटाकर दम लेगी उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो वारदात हुई उसे देश के लोग भूल नहीं सकते इसी प्रकार की वारदात उत्तर प्रदेश में हर रोज हो रही है लेकिन भाजपा सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही।

Read More »

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर दान किया

ऊंचाहार, रायबरेली। मकर संक्रांति के अवसर पर प्रातः काल से ही दक्षिण वाहिनी मां गंगा, गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। कड़ाके की ठंड के बावजूद मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में भगवान के उत्तरायण के पश्चात तथा तथा भीष्म पितामह को याद कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पण कर आरती ,पूजन व दीपदान किया। उससे पूर्व समिति द्वारा मंदिरों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। विचार व्यक्त करते हुए संस्था के सचिव व मुख्य पुजारी पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन देव भी धरती पर अवतरित होते हैं, आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है अंधकार का नाश व प्रकाश का आगमन होता है। इसी दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलते हैं शनि का स्वामी राशि मकर होने से भगवान सूर्यदेव, दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं।

Read More »

माँ और मुहाजिरनामा के लिए मशहूर मुनव्वर राना अब हमारे बीच नहीं

काफी समय से बीमार चल रहे मुनव्वर राना का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में रविवार (14 जनवरी 2024) रात लगभग 11 बजे इंतकाल हो गया। मुनव्वर राणा का जन्म 26 नवंबर 1952 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के एक गांव में आयशा ख़ातून और अनवर राना के घर हुआ था। भारत विभाजन के समय उनके बहुत से नज़दीकी रिश्तेदार और पारिवारिक सदस्य पाकिस्तान चले गए थे लेकिन उनके पिता ने यहीं रहने का फैसला किया। बाद में उनका परिवार कोलकाता चला गया। जहां उन्होने अपनी तालीम मुकम्मल की। उनका असली नाम सय्यद मुनव्वर अली था। मुनव्वर राना अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहते थे। उनकी अहलिया रैनी राना, बेटी सुमैया राना समेत चार और बेटियां और बेटा तबरेज़ उनके परिवार में मौजूद हैं। उन्होंने अब्बास अली ख़ान बेखुद और वाली आसी को अपना उस्ताद बनाया था। मुनव्वर राना दुनिया के जाने-माने शायरों में गिने जाते हैं। इनके द्वारा रचित एक कविता शाहदाबा के लिये उन्हें सन् 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Read More »

…….हम किसी हाल में बे-घर नहीं होने वाले!

» नहीं रहे मशहूर शायर मुनव्वर राना, रह गईं सिर्फ़ यादें
लखनऊ/रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। उर्दू भाषा के बड़े साहित्यकार मुनव्वर राना की लोकप्रियता का अंदाजा कुछ इस तरह भी लगाया जा सकता है कि उनकी अनेक रचनाओं का उर्दू भाषा के अलावा अन्य भाषाओं में भी अनुवाद किया गया है। इस मशहूर शायर का बीती रविवार को इंतकाल हो गया। उनकी अनगिनत रचनाओं में से उन्हीं की एक रचना कि अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा, मैं जब भी घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है। आज लोग फिर से दोहरा रहे हैं। देश ही नहीं उन्होंने विदेशों में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है।
उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के किला बाजार में जन्में मशहूर शायर मुनव्वर राना का जन्म 26 नवंबर 1952 को हुआ था। उनके पिता का नाम अनवर राना और मां आयशा खातून थी। उनके द्वारा रचनाओं के लिए उन्हें वर्ष 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया।

Read More »