Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

तहसील दिवस में डीएम पहुंचे समय से लेकिन कर्मी नदारद

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। तहसील परिसर में आज तहसील दिवस आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य ने फरियादियों की फरियाद सुनीं और समाधान के आदेश दिये लेकिन इससे पूर्व जिलाधिकारी तहसील दिवस में भाग लेने के लिए समय से 9 बजकर 40 मिनट पर पहुंच गये लेकिन तहसील परिसर में उन्हें तहसीलदार व अन्य कर्मचारी कोई भी मौजूद नहीं मिला जिससे जिलाधिकारी का पारा चढ गया और जिलाधिकारी के आने की सूचना से अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गई और अधिकारी कर्मचारी तत्काल वहां पर पहुंच गये और जिलाधिकारी ने लेट लतीफी पर कडी नाराजगी जताई। तदुपरांत उन्होंने फरियादियों की फरियाद सुनीं

Read More »

राहुल संदेश यात्रा का शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य स्वागत: ज्ञापन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बाबुल सिंह एवं निखिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में चल रही राहुल संदेश यात्रा का हाथरस आगमन पर शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर भव्य स्वागत किया गया। गगनभेदी नारों के साथ फूल एवं माला से स्वागत करते हुए उन्हें स्वागत समारोह में लाया गया।
कृपा भवन पर एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत हरस्वरुप शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। जिसका संचालन शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया। सेवादल के शहर चीफ आरके राजू ने गांधी टोपी पहना कर उनका स्वागत किया। शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से समस्त पदाधिकारियों ने उन्हें इंदिरा जी और नेहरू जी के छवि चित्र भेंट कर दुपट्टा उड़ा कर, पगड़ी पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया।

Read More »

पुत्री का अपहरण

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि गत 11 दिसम्बर को उसकी 19 वर्षीय पुत्री शौच को गई थी तभी नामजद 3 सगे भाई उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गये। रिपोर्ट में लखन, मोनू व आलोक पुत्रगण रामवीर सिंह को नामजद किया गया है।

Read More »

चोरी गई बाइक, कटी हुई मिली

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस प्रशासन आयेदिन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर खुलासे कर रहा है लेकिन इसके बाद भी बेखौफ बाइक चोर घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं और कल देर शाम पूर्व पालिकाध्यक्ष के घर के सामने से अज्ञात चोरों द्वारा उडाई गई बाइक गांव एवरनपुर के पास कटी हुई हालत में मिली है।
बताया जाता है गांव तमनागढी निवासी पूर्व पालिकाध्यक्ष अगमप्रिय सत्संगी की भांजी हर्षलता सत्संगी व भांजा हिमांशु सत्संगी पुत्र विजयपाल सिंह निवासी विनोद बिहार कालौनी उनके घर पर अपनी बाइक हीरो सीडी डीलक्स संख्या यूपी 86 के/3888 से कल शाम घूमने आये थे और इसी दौरान उक्त बाइक को अज्ञात चोर घर के सामने से चोरी कर ले गये। घटना की सूचना तत्काल थाना हाथरस गेट पुलिस को दी गई थी।

Read More »

भाजपा सरकार धन्ना सेठों के इशारों पर-कपिल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बहुजन समाज पार्टी की बैठक नगला बेरिया में हुई। जिसमें जिला उपाध्यक्ष कपिल मोहन गौड़ ने कहा कि आज वर्तमान सरकार चल रही है वह केवल धन्नासेठों के इशारों पर ही काम कर रही है। भाजपा की नीतियां जनहित के लिये बहुत ही खराब साबित हुई हैं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये शहराध्यक्ष चै. बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कु. मायावती को देश प्रधानमंत्री के रूप में जनता देखना चाहता है। आज देश की हालात भाजपा सरकार में खराब है। युवाओं को नौकरी व रोजगार नहीं मिल रहा। गाय व मन्दिर के नाम पर बीजेपी जनता को लड़ा रही है। इसकी नीतियां हमेशा गरीब को और गरीब करने में लगी हैं।

Read More »

गीता के अहिंसक संदेश को समझना जरूरी है-शान्ता

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अधिकांश लोगों की मान्यता है कि गीता का ज्ञान भगवान ने हिंसक युद्ध करने के लिए दिया था परन्तु इस मान्यता से इतर सार्वभौमिक एकता, अखण्डता और धर्म के मर्म को समझाने का उपनिषद श्रीमद् भगवद् गीता है। अहिंसा का महत्व और दैवीय गुणों की धारणा को समझाने के लिए गीता जयन्ती के अवसर पर सम्मेलन ‘‘जीवन की समस्याओं का समाधान-गीता ज्ञान’’ का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र पर राजयोग शिक्षिका बी.के. शान्ता बहिन ने गीता जयन्ती की पूर्व सन्ध्या पर दी।

Read More »

अक्रूर कालेज में स्वेटर वितरित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्री अक्रूर इन्टर कालेज में अध्ययनरत निर्धन छात्र-छात्राओं को प्रबंध समिति के संरक्षक सुरेशचन्द्र आंधीवाल, प्रबंधक रामेश्वर दयाल आढ़ती, कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल, अध्यक्ष सतीशचन्द्र घी वाले, उपाध्यक्ष रमेश मधुर एवं प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा द्वारा स्वेटर वितरित किये गये तथा छात्र राहुल सिंह कक्षा 11 बी का विज्ञान प्रदर्शनी में माॅडल तैयार कर प्रतिभाग करने पर उक्त छात्र का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होने पर छात्र को विद्यालय की ओर से बधाई दी गई तथा समस्त छात्र-छात्राओं को भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य रामतेज, आलम, डा. आर. एन. सिंह, रामधीश, रामदत्त सिंह, हीरेन्द्र गुप्ता, अशोक शर्मा, राजाराम शर्मा, लालाराम गुप्ता, नरेन्द्र बाबू, सागर, शिवशंकर गुप्ता, सुरेशचन्द्र, पूरनसिंह, जनार्दन बाबू, संजय बाबू, रौदास बाबू, रमेशचन्द्र, गुड्डू, पंकज, रेनू जैन आदि उपस्थित थे।

Read More »

मानव से ही सर्वोपरि है-खत्री सभा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सर्दी के मौसम में असहाय व निराश्रितों की मदद को आज खत्री सभा की कमेटी ने सभा के अध्यक्ष नवीन अरोरा के नेतृत्व में जलेसर रोड स्थित अपना घर आश्रम में पहुंचकर असहायों को गर्म कपडे अपने हाथों से पहनाकर उनकी सेवा की गई।
खत्री सभा के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपना घर आश्रम में रह रहे निराश्रित लोगों को स्वयं अपने हाथों से सर्दी से बचाव को गरम कपडे व मोजे तथा जूते पहनकर सेवा की गई और इसी के साथ सभी को नाश्ता व भोजन कराकर मिष्ठान वितरित किया गया। खत्री सभा पदाधिकारियों ने असहायों की सेवा करते हुए कहा मानवता से बडा कोई धर्म नहीं है और मानव सेवा ही सर्वोपरि है और उन्होंने संकल्प लिया कि समय-समय पर अपना घर आश्रम के आश्रितों की सेवा की जायेगी। सेवा कार्य में खत्री सभा के संरक्षक एवं प्रमुख समाजसेवी श्रीकृष्ण अरोरा काका बाबू, अध्यक्ष नवीन अरोरा, श्रीमती सुधा अरोरा, ओ.पी. सलूजा, श्यौराज मलिक, आर.सी. नरूला, गुलशन अरोरा, संजय अरोरा आदि लोग लगे हुए थे।

Read More »

दून स्कूल को मिला ब्रेनफीड द्वारा स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल को 21 वीं सदी के अनुरूप शिक्षा पद्धतियों को अपनाने एवं विद्यालयीन शिक्षा में उत्तम गुणवत्ता प्रदर्शित करने के लिए स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड 2018-19 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार ब्रेनफीड मैगज़ीन द्वारा प्रदान किया गया है।
इस अवार्ड को आगरा स्थित जे.पी. पैलेस एंड कन्वेंशन सेण्टर में ब्रेनफीड सिक्स्थ नेशनल कांफ्रेंस वन डॉट जीरो के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य की ओर से उप-प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने प्राप्त किया। ब्रेनफेड मैगज़ीन ने दून पब्लिक स्कूल हाथरस को उत्तर भारत के शीर्ष 500 स्कूलों में नामांकित किया है। इस अवार्ड के लिए ब्रेनफीड द्वारा 26 अलग-अलग श्रेणियों को ध्यान में रखा गया है।

Read More »

कानपुर दक्षिण बर्रा में खुला नया दक्षिणी जिला कार्यालय

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। ’मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाइजेशन’ ने ’कानपुर दक्षिण’ में अपना कार्यालय खोल दिया है जिससे यहां के लोग अपनी शिकायतें अब बर्रा 7 स्थित कार्यालय में दे सकते हैं। जहां उनको त्वरित राहत मिलेगी दक्षिण कानपुर के लोग अपनी जन समस्याएं या अपनी शिकायतें या सरकारी विभागों से उनके कार्य नहीं हो रहे हैं आदि शिकायतें ऑफिस में दे सकते हैं तथा प्रत्येक माह के दूसरे रविवार और चौथे रविवार को मानवाधिकार के अन्य कार्यालयों की तरह इस कार्यालय में भी समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा संस्था का मुख्य उद्देश्य है की पीड़ित को त्वरित और निःशुल्क न्याय दिलाया जा सके इसलिए संस्था ने लोगों से अपील कि है कि यदि कोई सरकारी कार्यालय किसी कार्य के बदले पैसे मांगता है तो आप संस्था को सूचित करें संस्था आपकी मदद करेगी या आपके क्षेत्र में कोई ऐसी जन समस्या है। जिसका समाधान नहीं हो रहा है आप संस्था को सूचित करें संस्था आप की समस्या का समाधान कराएगी।

Read More »