Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर दक्षिण बर्रा में खुला नया दक्षिणी जिला कार्यालय

कानपुर दक्षिण बर्रा में खुला नया दक्षिणी जिला कार्यालय

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। ’मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाइजेशन’ ने ’कानपुर दक्षिण’ में अपना कार्यालय खोल दिया है जिससे यहां के लोग अपनी शिकायतें अब बर्रा 7 स्थित कार्यालय में दे सकते हैं। जहां उनको त्वरित राहत मिलेगी दक्षिण कानपुर के लोग अपनी जन समस्याएं या अपनी शिकायतें या सरकारी विभागों से उनके कार्य नहीं हो रहे हैं आदि शिकायतें ऑफिस में दे सकते हैं तथा प्रत्येक माह के दूसरे रविवार और चौथे रविवार को मानवाधिकार के अन्य कार्यालयों की तरह इस कार्यालय में भी समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा संस्था का मुख्य उद्देश्य है की पीड़ित को त्वरित और निःशुल्क न्याय दिलाया जा सके इसलिए संस्था ने लोगों से अपील कि है कि यदि कोई सरकारी कार्यालय किसी कार्य के बदले पैसे मांगता है तो आप संस्था को सूचित करें संस्था आपकी मदद करेगी या आपके क्षेत्र में कोई ऐसी जन समस्या है। जिसका समाधान नहीं हो रहा है आप संस्था को सूचित करें संस्था आप की समस्या का समाधान कराएगी।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री, भोपाल से आए राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्रीकांत अवस्थी, लखनऊ उपाध्यक्ष हरि प्रकाश सक्सेना, प्रमोद गुप्ताी, कानपुर मंडल अध्यक्ष विनोद वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष संजय मौर्या, कानपुर उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, कानपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश तिवारी, शिक्षा सचिव कानपुर नगर हरभजन सिंह भट्टी, अध्यक्ष प्रकाशन कानपुर नगर पवन पाल, संगठन सचिव कानपुर नगर गुरमीत सिंह, प्रबंध सचिव मानवाधिकार संरक्षण कानपुर नगर महेंद्र सिंह चौहान, अध्यक्ष महिला कानपुर नगर शशिप्रभा शुक्ला, प्रशासनिक प्रसार सचिव कानपुर नगर दीपक अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर नगर युवा योगेश अग्निहोत्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष तहसील कानपुर सदर विनीत शुक्ला, उन्नाव विधानसभा पदाधिकारी रामविलास, इंद्र कुमार आदि लोग रहे।