Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अक्रूर कालेज में स्वेटर वितरित

अक्रूर कालेज में स्वेटर वितरित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्री अक्रूर इन्टर कालेज में अध्ययनरत निर्धन छात्र-छात्राओं को प्रबंध समिति के संरक्षक सुरेशचन्द्र आंधीवाल, प्रबंधक रामेश्वर दयाल आढ़ती, कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल, अध्यक्ष सतीशचन्द्र घी वाले, उपाध्यक्ष रमेश मधुर एवं प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा द्वारा स्वेटर वितरित किये गये तथा छात्र राहुल सिंह कक्षा 11 बी का विज्ञान प्रदर्शनी में माॅडल तैयार कर प्रतिभाग करने पर उक्त छात्र का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होने पर छात्र को विद्यालय की ओर से बधाई दी गई तथा समस्त छात्र-छात्राओं को भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य रामतेज, आलम, डा. आर. एन. सिंह, रामधीश, रामदत्त सिंह, हीरेन्द्र गुप्ता, अशोक शर्मा, राजाराम शर्मा, लालाराम गुप्ता, नरेन्द्र बाबू, सागर, शिवशंकर गुप्ता, सुरेशचन्द्र, पूरनसिंह, जनार्दन बाबू, संजय बाबू, रौदास बाबू, रमेशचन्द्र, गुड्डू, पंकज, रेनू जैन आदि उपस्थित थे।