Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

सर्पदंश से ग्रामीण की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सर्प के काटने से घायल ग्रामीण की आज सुबह झाड़-फूंक के दौरान मौत हो गई, सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक पवन कुमार ने मृतक समरजीत 40 वर्ष के शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त विवरण के अनुसार पतारा पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर निवासी रामअवतार के पुत्र समरजीत के 25 जुलाई की शाम उसकी परचून की दुकान में छिपे विषैले सर्प ने दाहिने हाथ की उंगली में काट लिया था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ने 3 दिन पूर्व सर्प को दुकान में देखा था। लेकिन लापरवाही के चलते ध्यान नहीं दिया, जिससे हादसा हो गया।

Read More »

दीवार ढही, दबकर बच्चे की मौत, कई घायल

कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा क्षेत्र के बर्रा-8 व वरूण बिहार के बीच हाई टेंशन लाइन के नीचे बसी अवैध बस्ती में एक कच्ची मडैया की दीवार ढह गई, दीवार के मलवे में दबकर एक दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की नानी गम्भीर रूप से घायल हो गई जबकि मृतक बच्चे की बहन व मां भी घायल हो गईं।
यह जानकारी के अनुसार, कच्ची बस्ती में राहुल ड्राईवरी कर अपने परिवार को भरण पोषण करता है। राहुल के साथ उसकी पत्नी गुंजा, बेटा जानसू (23माह) व सास पिन्की देवी रहते थे। कल से हो रही रिमझिम बरसात के कारण झोपड़ी की दीवारें नम हो गई नतीजन आज लगभग 4 बजे एक दीवार ढह गई। इस दौरान जानसू दीवार के मलवे में दब गया, उसकी मौत हो गई और गुंजा, पिन्की भी चपेट में आ गई जिससे गुंजा मामूली रूप से घायल हो गई जबकि पिन्की देवी गंभीररूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पहुची बर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार अमर सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल स्नेहहंस शुक्ला भी मौके पर पहुंचे।

Read More »

शक्ति डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पालिथिन जागरूकता के लिए रैली निकाली

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाकाहारी के छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स ने कॉलेज प्रबंधक विनय त्रिवेदी व एनसीसी लेफ्टिनेंट विवेक त्रिवेदी के नेतृत्व में पॉलीथिन से होने वाले नुकसान एवं इसको प्रयोग से बाहर करने तथा आम आदमी को जागरूक करने के लिए तहसील कैंपस से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को तहसीलदार अवनीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली कस्बे के मूसा नगर रोड, पालिका रोड, बस्ती बाजार से भ्रमण करते हुए तहसील कैंपस पहुंचकर संपन्न हो गई। तहसील सभागार में आयोजित गोष्ठी में तहसीलदार अवनीश कुमार ने बताया कि सरकार ने कानून तो बना दिया है, लेकिन आम जनमानस के अंदर जागरूकता के अभाव के कारण यह पूरी तरह प्रभावी नहीं हो पा रही है।

Read More »

स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

कानपुर, अर्पण कश्यप। रतनलाल नगर से एच.आई.जी पार्क तक रोज बड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने प्लास्टिक बैन के समर्थन में छोटे-बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली वही घर-घर जाकर स्वयं निर्मित पेपर से बने कैरी बैग बॉटे साथ ही पार्क में स्कूली बच्चों द्वारा पौधा रोपण कर ’’पेड़ लगाओ देश बचाओ’’ का संदेश दिया। बड़ो बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर प्लास्टिक बैन कर पेड़ लगाने से होने वाले फायदे की जानकारी दी।
इस रैली में शामिल स्कूल प्रबंधक रंजना मगन, रविन्द्र मगन, तनिष्क मगन, तनिषा, बिन्ने शारदा सुमित, अभिषेक, राहुल आदि मौजुद थे।

Read More »

ट्रांसपोर्ट मालिकों ने किया हाईवे जाम

नितिन गडकरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया
मांग नहीं मानी गई तो अगला कदम दवा, दूध, सब्जी आदि की सेवाएं ठप
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस में आज ट्रांसपोर्ट मालिकों ने ट्रक हड़ताल के सातवें दिन एनएच- 93 को जाम कर नितिन गडकरी सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के चलते हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष रवेंद्र सिंह का कहना है की जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है और ट्रकों को टोल से फ्री नहीं करती है। तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी, अगर सरकार ने हड़ताल के बाद भी हमारी मांग नहीं मानी गई तो हमारा अगला कदम आवश्यक वस्तुओं जैसे दवा, दूध, सब्जी आदि की सेवाएं ठप करने का होगा।

Read More »

जिले की हर तहसील में खाद्य विभाग की छापेमारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। खाद्य विभाग द्वारा लगातार जिले में दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जिले की हर तहसील हाथरस, सादाबाद, सिकंदराराऊ, सभी जगह खाद्य दुकानों पर विभाग छापेमारी कर रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिठाई, तेल आदि के नमूने की सेम्पलिंग की कार्यवाही की है, वही साथ साथ पॉलीथिन पर भी कार्यवाही करते हुए पानी बेचने वालों पर भी कार्यबाही की है। प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी कीमत पर मिलावटी सामान न बिकने दें और किसी कीमत पर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। अगर किसी भी जिले में ऐसी शिकायतें आती है तो जिलाधिकारी से लेकर उस विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरेगी इसको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर रमाशंकर मौर्य के निर्देशन में खाद सुरक्षा अधिकारी अपनी टीम के साथ हर रोज जिले में जगह-जगह चेकिंग कर छापेमारी कर रहे हैं और लगातार सैंपल कर रहे हैं।

Read More »

डिजिटल हस्ताक्षर से लाॅक करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक करें पूर्ण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2018-19 दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत मास्टर डाटा अपडेट/संशोधित करते हुए डिजिटल हस्ताक्षर से लाॅक करने की कार्यवाही निर्धारित समयावधि 30 जुलाई तक पूर्ण की जानी है। अभी तक जनपद की 92 शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा अपडेट किये जाने की कार्यवाही नही की गयी है। शिक्षण संस्थाओं द्वारा निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत मास्टर डाटा भरी गयी सूचनाओं यथा पाठयक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, निर्धारित फीस तथा सीटों की संख्या एवं अन्य किसी सूचना में कोई भी बदलाव किया जा सकता है। यदि पूर्व की सूचनाओं में कोई बदलाव न भी हो तब भी उसे संस्था द्वारा डिजिटल लाक करने के उपरान्त ही मान्य किया जाएगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सदर तहसील में धारा 34/35 के मुकदमे साक्ष्य के आभाव में ज्यादा मात्रा में खारिज होने के सम्बंध में जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने जांच कराने के निर्देश दिये। उन्हें यह अवगत कराया गया कि मूल बैनामा प्राप्त न होने के कारण पत्रावली खारिज कर दी जा रही है, इस सम्बंध में तहसीलदार सदर को निर्देश दिया की बैनामे की प्रति का सत्यापन रजिस्ट्री कार्यालय से करा लिया जाये साथ ही मिसाल बन्द रजिस्टर को रेवेन्यू मैन्युअल के अनुसार बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उक्त कमियां दूर की जाये भविष्य में दोबारा निरीक्षण किया जायेगा। ऐसी कमी नहीं मिलनी चाहिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अन्य रजिस्टर में पेशानी नहीं पाई गई। सभी रजिस्टर में पेशानी लगाने के निर्देश दिए गए।

Read More »

सांसद दिवाकर ने श्रम कानूनों की मांगी जानकारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने लोकसभा में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से श्रम कानूनों से सम्बन्धित जानकारी मांगी। सांसद ने पूछा है कि शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, महिला विकास के क्षेत्र में कार्यरत देश में स्थित निजी और विदेशी कंपनियों, फर्मों, उद्योगों द्वारा अनुपालन किये जा रहे प्रचलित वर्तमान श्रम कानून, मानदण्ड, दिशा-निर्देश, नियम क्या हैं और क्या सरकार इस बात से अवगत है कि हाल ही में मुम्बई स्थित एक कंपनी तथा दिल्ली में सेवा में आने के चार या पाॅच दिन पहले सहित कई कंपनियों ने देश के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को की गई रोजगार की पेशकश को वापस लेकर मानदण्डों/अनुबंध का उल्लंघन किया है।

Read More »

अनिश्चितकालीन हड़ताल व चक्का जाम के तहत ट्रांसपोटर्स ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल व चक्का जाम पर गये ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल व चक्का जाम सफलतम तरीके से आज छठवें दिन भी जारी रहा और ट्रांसपोर्टरों ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री की बुद्धि शुद्धि के लिये यज्ञ भी किया वहीं ट्रांसपोर्टरों ने हडताल में विघ्न डालने का प्रयास कर रहे छुटभैया ट्रांसपोर्टरों को नसीहत भी दी कि संगठन में ही शक्ति है।
आॅल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आव्हान पर पूरे देश में ट्रांसपोर्टरों द्वारा टोल टैक्स मुक्त भारत, पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने, ई वे बिल को समाप्त करने आदि मांगों को लेकर शुरू की गई अनिश्चितकालीन हडताल व चक्का जाम में जहां सडकों पर ट्रकों के पहिया थम गये हैं वहीं ट्रांसपोर्ट कम्पनियों के कार्यालयों पर ताले लटके हैं तथा व्यापारियों के माल की किसी भी तरह की लोडिंग अनलोडिंग नहीं हो पा रही है और माल भरे पडे हैं।

Read More »