Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शक्ति डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पालिथिन जागरूकता के लिए रैली निकाली

शक्ति डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पालिथिन जागरूकता के लिए रैली निकाली

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाकाहारी के छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स ने कॉलेज प्रबंधक विनय त्रिवेदी व एनसीसी लेफ्टिनेंट विवेक त्रिवेदी के नेतृत्व में पॉलीथिन से होने वाले नुकसान एवं इसको प्रयोग से बाहर करने तथा आम आदमी को जागरूक करने के लिए तहसील कैंपस से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को तहसीलदार अवनीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली कस्बे के मूसा नगर रोड, पालिका रोड, बस्ती बाजार से भ्रमण करते हुए तहसील कैंपस पहुंचकर संपन्न हो गई। तहसील सभागार में आयोजित गोष्ठी में तहसीलदार अवनीश कुमार ने बताया कि सरकार ने कानून तो बना दिया है, लेकिन आम जनमानस के अंदर जागरूकता के अभाव के कारण यह पूरी तरह प्रभावी नहीं हो पा रही है। पॉलिथीन से मिट्टी पानी हवा तक प्रदूषित होती है। जो स्वास्थ्य के लिए जहर की तरह कार्य करती है। उन्होंने पॉलीथिन का प्रयोग ना करने व अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स को संकल्प दिलवाया। उन्होंने बताया कि आदेश ना मानने वालों के लिए शासन ने दंड व जुर्माने की भी व्यवस्था की है। कॉलेज प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने पॉलीथिन के नुकसान से बचने इससे होने वाली बीमारियों तथा आम जनमानस पर पड़ने वाले इसके विपरीत प्रभाव पशुओं की समस्याओं आदि पर चर्चा करते हुए पालिथिन को समाज का कैंसर बताते हुए इससे आम जनमानस को बचाने की बात कही। उन्होंने रोजमर्रा की जीवन शैली में कपड़े का थैला प्रयोग करने की सलाह दी। नायब तहसीलदार रमेश वर्मा ने कहा कि पॉलिथीन आज समाज के लिए एक समस्या बन गई है। जिसके कारण तमाम मुश्किलें समाज के सामने पैदा हो रही हैं और यह बीमारियों की भी जड़ है। एनसीसी प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने कहा कि कैडेट्स द्वारा सदैव जागरूकता के कार्यक्रम इसी तरह आयोजित किए जाते रहेंगे, देश हित में हर नागरिक का यह परम कर्तव्य है कि समाज को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों से बचाएं और लोगों में जागरूकता लाने का हर संभव प्रयास करें कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संदीप त्रिपाठी द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ भावना, रघुनंदन विद्यार्थी अरविंद मिश्रा, आदि वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए पॉलिथीन से बचने का आवाहन किया।