Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ीः हथियार बरामद

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पकड़कर उसका भण्डाफोड़ किया है और मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार कर बने व अधबने तमंचा तथा उपकरण बरामद किये हैं। कोतवाली परिसर में आज आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान ने बताया कि कोतवाली पुलिस को गांव जनसोई क्षेत्र में एक अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली तथा उक्त अवैध हथियारों का निकाय चुनावों में प्रयोग होने की आशंका को लेकर कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने तत्काल गांव जनसोई के पास कुटैरा मढैया भुर्रका रोड पर छापा मारकर अवैध तमंचा फैक्ट्री को पकडा है और 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Read More »

ब्रजमोहन राही बसपा के नये जिलाध्यक्ष बने

लल्लन बाबू एड. अलीगढ़ मण्डल जोन इंचार्ज मनोनीत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के निर्देश पर बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार देशमुख एड. को बसपा जिलाध्यक्ष पद से आज हटा दिया गया है और नये बसपा जिलाध्यक्ष के रूप में विधानसभा प्रत्याशी रहे ब्रजमोहन राही एड. को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है साथ ही अभी बसपा में शामिल हुए लल्लन बाबू एड. को अलीगढ मण्डल का जोन इंचार्ज नियुक्त किया गया है। उक्त जानकारी बसपा के प्रदेश के महासचिव एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय (विधायक सादाबाद) ने देते हुए बताया कि बसपा मुखिया बहिन मायावती के निर्देश पर बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश देशमुख को हटाकर हाथरस से विधानसभा प्रत्याशी रहे ब्रजमोहन राही एड. को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है जबकि अभी हाल ही में बसपा में शामिल हुए लल्लन बाबू एड. को अलीगढ मण्डल का जोन इंचार्ज मनोनीत किया गया है। बसपा के जोन कोर्डीनेटर सूरत सिंह ने भी उक्त फेरबदल की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी संगठन को और मजबूती दी जायेगी।

Read More »

2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरा पर्चा 4 पर्चा बिके

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्रों की बिक्र के क्रम में आज 4 प्रत्याशियों द्वारा जहां नामांकन पत्र खरीदे गये हैं वहीं अध्यक्ष पद हेतु 2 निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं। नगर पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष पद हेतु आज 4 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है जिनमें 2 नामांकन पत्र जहां बसपा प्रत्याशी श्रीमती कल्पना उपाध्याय ने खरीदे हैं वहीं 2 पर्चे निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती रजनी व 1 अन्य ने खरीदे हैं। वार्ड 18 से सभासद पद हेतु भाजपा के संजय सक्सैना द्वारा व अन्य प्रत्याशियों द्वारा पर्चे खरीदे गये हैं। नामांकन प्रक्रिया के आज छटवें दिन 2 निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने नामांकन तहसील सदर पर निटर्निंग आफीसर के समक्ष दाखिल किये गये हैं। इन निर्दलीय प्रत्याशियों में राजकुमार गुप्ता पुत्र रामवीर गुप्ता जलेसर रोड व वेदप्रकाश शर्मा पुत्र रामप्रकाश निवासी राधे गली दिल्ली वाला चैक द्वारा अध्यक्ष पद हेतु अपने-अपने नामांकन दाखिल किये गये हैं।

Read More »

बहुजन समाज पार्टी द्वारा नगर पालिका व 5 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की घोषणा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज जिले की नगर पालिका व 5 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है तथा सभी प्रत्याशियों का फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया। आगरा रोड स्थित बामौली हाउस पर आयोजित प्रेसवार्ता में बसपा के जोन इंचार्ज अशोक प्रजापति,जोन इंचार्ज महेश चैधरी, जोन इंचार्ज रणवीर कश्यप, बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश देशमुख एड., जिला प्रभारी के.सी. निराला एड, इन्द्रजीत सिंह व डा. आर.सी. गोला ने संयुक्त रूप से जिले की दोनों नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व 5 नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशियों की घोषणा की गई।

Read More »

मानस मंदिर गूंज रहे हैं आज तुम्हारे जयकारे राम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद गेट स्थित धन्वन्तरि औषधालय में सम्पन्न हुये 164 वें मासिक कवि दरबार में कवियों ने काव्य रस धारा प्रवाहित की और कार्तिक पूर्णिमा, रास पूर्णिमा, देव दीपावली पर्व की शुभकामनायें प्रदान कीं। कवि दरबार का शुभारंभ वीणा पाणि मां सरस्वती जी की वंदना से हुआ। जिसे गीतकार कवि दिनेश राज कटारा द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में गीत-भावुक हूं, भावना से प्यार किया है, प्यार किया है, इकरार किया है भी सुनाया। केशवदेव सहयोगी-रूह-रूह में गुरूत्व से हैं जान सके तो जान, शब्द गुरू परमब्रह्म है करें सकल जग ज्ञान।

Read More »

जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त द्वारा 30 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण हेतु बैंक के प्रत्येक सदस्य ने शपथ ली और अधिक जागरूकता के उद्देश्य से बैंक की सभी 56 शाखाओं द्वारा उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्रायें अध्यापक व अन्य कर्मचारियों तथा आम जनता द्वारा उत्साह से भाग लिया जा रहा है। क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ रोड पर एक मानव श्रृंखला बनाकर जनता को जागरूक किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार गुप्ता, बी.के. जैसवाल, ए.के. चैहान, अजय कुलश्रेष्ठ, अनिल कुमार कौल, शिवदेव श्रोती, विवेक कुमार, आर. के. आर्या, अमित कुमार शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, संजीव कुमार विश्नावत, विशनचन्द्र माहेश्वरी, ए.के. आॅबराय, राजेश वर्मा, मदनलाल, नीलेश गुप्ता, योगेश उपाध्याय आदि ने भाग लेकर जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया।

Read More »

प्रत्याशियों के सामने खड़ी हो सकती है मुश्किलें

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर निकाय चुनावों के तहत चल रही नामांकन प्रक्रिया में कल व परसों नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के सामने मुसीबत खड़ी हो सकती है और उनका नामांकन दाखिल करने में भी मुश्किल आ सकती है। क्योंकि कल व परसों अवकाश है। नामांकन प्रक्रिया के तहत जहां प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किये जा रहे हैं वहीं कल बैंकों की छुट्टी बतायी जाती है जबकि परसों रविवार है और ऐसे में बैंकें 2 दिन बंद रह सकती हैं और उन प्रत्याशियों के सामने समस्या खड़ी हो सकती है। जिनके अभी तक चालान जमा नहीं हुये हैं और सोमवार 6 नवम्बर को नामांकन का अंतिम दिन है। उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे सभी कार्यालय खुले रहेंगे तथा बैंकों में छुट्टी के बारे में उनके संज्ञान में नहीं थ और वह इस सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग से आवश्यक दिशा निर्देश लेंगे।

Read More »

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में किसी भी प्रकार की न बरते शिथिलता: डीएम

अधिकारी अपने कार्य एवं व्यवहार में पूरी पारदर्शिता बरते तथा निष्पक्षता से कार्य करें और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ निर्वाचन की प्रक्रिया को करायें सम्पन्न: डीईओ
एसडीएम निर्वाचन संबंधी अधिकारियों से बेहतर सामंजस्य बनाकर निर्वाचन की सभी प्रक्रियाओं को सकुशल करायें सम्पन्न, साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से रखे दुरस्त: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 अत्यन्त महत्त्वपूर्ण निर्वाचन है तथा सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। अतः निर्वाचन के समय समस्त अधिकारियों की पहली प्राथमिकता निर्वाचन ही है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए, निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य सम्पादित हो ताकि निर्वाचन में किसी भी प्रकार का विवाद अथवा अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

Read More »

निष्पक्ष निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया में आचार संहिता का कड़ाई से करे अनुपालन: डीईओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कि निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही नामांकन प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो रही है। निष्पक्ष स्वतंत्र व शंातपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने रणनीति बना ली है। कहीं पर भी किसी प्रकार की घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। निष्पक्ष चुनाव में व्यवधान डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जायेगा। आयोग के दिशा निर्देशों के तहत चुनाव कराने के लिए वह पूरी तरह तैयार है। निष्पक्ष निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया सहित समूचित निर्वाचन में आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करने के भी निर्देश दिये है।

Read More »

निर्वाचन 2017 के अवसर पर जनपद में दण्ड संहिता की धारा 144 लागू

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। जिसके नामांकन 04 नवंबर को तथा 29 नवंबर को मतदान को तथा मतगणना 1 दिसंबर को कराये जाने का कार्यक्रम नियत है। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के अवसर पर जनपद कानपुर देहात में दण्ड संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। यह निषेधाज्ञा गत दिवस सेे 10 दिसंबर 2017 तक लागू रहेगी।

Read More »