Monday, November 25, 2024
Breaking News

पूरे जिले में विधानसभावार समीक्षा करेगी यादव महासभा-भूरी सिंह यादव

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय यादव महासभा की मासिक बैठक कोटला मौहल्ला राजाराम की मूर्ति के पीछे रामवीर सिंह यादव एमएस के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डा. अनिल यादव व संचालन दिनेश यादव ने किया।
डा. अनिल यादव ने कहा यादव महासभा की टीम को शहर फिरोजाबाद में हर मौहल्लावार कमेटी बनाकर अपने समाज की जनगणना करनी चाहिये। जिससे नगर निगम के चुनाव में यह कार्य मील का पत्थर साबित होगा। जिलाध्यक्ष भूरी सिंह यादव ने कहा यादव महासभा पूरे जिले में विधानसभावार समीक्षा करेगी और जबसे प्रदेश में नयी सरकार बनी है, किन किन यादवों पर अत्याचार व फर्जी मुकदमें लगे इनकी रिपोर्ट बनाकर प्रांतीय नेतृत्व व राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेगी। शेर सिंह यादव ने कहा हमारे समाज के लोगां को आपस में विरोधावास से बचना चाहिये और शिक्षा पर जोर देना चाहिये। जितेंद्र यादव ने कहा यादव महासभा में बड़ी संख्या में यूथ जुड़ रहा है यह संगठन के लिये बहुत बड़ी उपलब्घि है।

Read More »

संस्थाओं ने किया 25 युनिट रक्तदान

फिरोजाबाद,जन सामना संवाददाता। एसएनएम जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजित की गई। रक्तदान दिवस के अवसर पर सीएमएस आर के पाण्डेय ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
रक्तदान दिवस पर जिला चिकित्सालय में एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि सीएमएस डा.आर के पाण्डेय, डा.एस के एस राना और डा. विनोद कुमार रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ मुख्य अतिथियों ने रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी। उन्होंने रक्त देने से कभी रक्त कम नहीं होता है। बल्कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की शरीर में कोई कमी होती है। आपके द्वारा दिए गये रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है। यह एक पुष्य का काम है। रक्तकोष प्रभारी डा.नवीन जैन ने ब्लड बैंक सम्बंिधत जानकारी एवं ई-रक्तकोष, हीमोविजिलेंसके बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों को सीएमएस आर के पाण्डेय और रक्तकोष प्रभारी नवीन जैन के द्वारा प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया।



Read More »

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला बाल पथ संचलन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल पथ संचलन कार्यक्रम में बोलते हुये सह प्रान्त प्रचारक मुनेश जी ने कहा कि संघ एक ऐसा संगठन है जिसमें प्रोण्ड, तरूण, बाल, शिशु सभी प्रकार के सदस्य हैं।
उन्होंने कहा 92 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी संघ में तरूण स्वयंसेवकों की संख्या सर्वाधिक है। उन्हांेने बोलते हुये कहा कि भारतवर्ष मनुष्य जीवन के लिये दुनियां का सर्वश्रेष्ठ देश है, यहां का विचार भी जन कल्याणक है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐसे देश की अखंडता व विचार के संरक्षक के लिये कार्यरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुराग विथुरिया, महानगर संघचालक डा. रमाशंकर सिंह, महानगर कार्यवाह ब्रजेश जी, गौरव जी, सौरभ जी, मनोज जी, कृष्णमोहन जी, विख्यात जी, मीडिया प्रभारी दीपक सोलंकी जी आदि उपस्थित रहे।

 

Read More »

देखते रहे राम बारात घरों में होती रही चोरी…..

एक ही रात में तीन मकानों के चटके ताले लाखोें की नगदी गेहने हुए चोरी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जसराना के गांव अतुर्रा में राम बारात देखने गये ग्रामीणों के घर से लाखों की चोरी हो गयी। चोरो ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक ही रात में तीन घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया। पीड़ित परिजनों ने थाने में तहरीर दी। विगत रात्रि में जसराना में विजय दशमी पर्व पर भगवान राम की बारात निकली थी। गा्रमीणों ने भी बारात में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। गांव को खाली देख चोर भी सर्कि्रय हो गये। गावं अतुर्रा निवासी रेलवे से रिटायर्ड बाबू सुरेशचन्द्र पुत्र बाबूराम के घर में चोरो ने घूस कर लगभग डेढ़ लाख की नगदी व दो बहूओं के गहने जिनकी कीमत लगभग तीन लाख की बतायी। वही गांव के दूसरे नरेन्द्र पुत्र राम सनेही लाल के घर को चोरो ने साफ कर दिया। जहां से भी लाखों के आभूषण नगदी चोरी कर ले गये। इतना ही बैखोफ होकर चोरो ने बहादुरी का परिचय दिया तीसरे मकान चरनसिंह पुत्र सालिग्राम के घर में प्रवेश करने के बाद उसमें रखी हजारों की नगदी व आभूषण ले गये।



Read More »

स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान की सफलता पर विशेष ध्यान दे अधिकारी: डीएम 

स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान की सफलता पर विशेष ध्यान दे अधिकारी:
डीएम गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर कलेक्ट्रेट सहित कई कार्यालयों की स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान के तहत हुई साफ सफाई 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि 2 अक्तूबर गांधी जयन्ती समारोह को जनपद में हर्षोल्लास के साथ स्वच्छता ही सेवा जो विगत 17 सितंबर से स्वच्छ उत्तर प्रदेश के लिए विशेष अभियान के रूप में चल रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर 2018 तक सम्पूर्ण प्रदेश को खुले में शौंच से मुक्त बनाये जाने का संकल्प भी लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सब लोग मिल जुलकर स्वच्छता अभियान में भागीदार बने और स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि प्राप्त करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कहा है कि स्वच्छता ही सेवा इस मंत्र को घर घर तक पहुंचाये स्वच्छता के लिए कोई न कोई कदम उठायें, स्वयं परिश्रम करके इसमे हिस्सेदार बने। स्वच्छता ही सेवा का संदेश सरकार की जगह जगह लगी होर्डिंग भी दे रही है। 

Read More »

ताजिया जुलूस निकालने को लेकर हुआ बवाल

कई वाहनों को किया आग के हवाले
तोड़फोड़ के साथ जमकर हुई पत्थरवाजी
पुलिस ने जमकर किया लाठीचार्ज
कानपुर, जन सामना संवाददाता। शहर के रावतपुर का बवाल शांत हो नहीं पाया था कि कानपुर दक्षिण क्षेत्र में जूही परमपुरवा के झंडा वाला चैराहा पर बवाल हुआ। एक पक्ष के जुलूस निकालने पर दूसरे पक्ष ने नये मार्ग से जुलूस निकलने का विरोध किया। जिस पर बवाल इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच पुलिस की मौजूदगी के दौरान भी भयंकर पथराव हुआ मकान में तोड़फोड़ हुई। वाहनों को आग लगा दी गई। पुलिस की गाड़ी तोड़ दी गई, किसी तरह पुलिस ने घर को बचाया परंतु पुलिस बवाल को रोक ना सकी। इस ववाल में करीब दर्जनभर वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया जिसमें पुलिस की जीप में पुलिस चैकी में तोड़फोड़ की गई। बवाल यहां तक बढ़ गया बीच बचाव करने में एसपी समेत अन्य कई लोग चुटहिल हो गए।
बताया गया कि ताजिए का जुलूस हर वर्ष झंडे वाले चैराहे तक जाता था इस वर्ष कुछ लोगों ने जुलूस को आगे बढ़ने की कोशिश की तो दूसरे समुदाय के लोगों ने रोका जिससे बवाल शुरू हो गया, बवाल की सूचना पाते ही पुलिस भी पहुंच गईं। पुलिस ने दोनों पक्षों पर पर नियंत्रण का प्रयास किया परंतु एक पक्ष पुलिस से ही उलझ बैठा। सामने के मकान से पुलिस और दूसरे पक्ष पर पथराव चालू हो गया जिस पर लोग भड़क गए, जिस मकान से पथराव हो रहा था उसे आग के हवाले कर दिया गया परंतु फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुच कर आग पर काबू पा लिया।
इसी बीच एलगभग दर्जनभर बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया।



Read More »

विजयादशमी पर्व के अवसर पर समाज सेवक नीत कुमार का हुआ स्वागत

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। कानपुर छावनी स्थित लालकुर्ती के मैदान में कल विजया दशमी के अवसर पर लालकुर्ती मेला कमेटी द्रारा समाज सेवक नीत कुमार नितिन का जोरदार स्वागत किया गया समाज सेवक नीत कुमार नितिन द्रारा मेले में आये हुये भगवान श्रीराम के भक्तगणों व मेला कमेटी के लोगों को अच्छाई व बुराई के विषय में जानकारी दी गई। नीत ने यहां बताया कि भगवान श्रीराम अच्छाई के मार्ग पर चलकर रावण की लंका पर बुराई पर विजय प्राप्त की थी तभी से हम लोग विजया दशमी का पर्व मनाते है। इस पर्व के मौके पर मेला कमेटी व भगवान श्रीराम के भक्तगण मौजूद रहे।

Read More »

गन्दा पानी किसी भी नाले या नदी में न जाकर सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट में शोधन हेतु भेजा जाये

प्रदेश की जनता को बेहतर जन सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु शहरों में विशेष रूप से सीवरेज की व्यवस्थायें एवं शुद्ध पेयजल घरों में उपलब्ध कराने हेतु पेयजल एवं सीवरेज हाउस होल्ड कनेक्शन दिलाये जाने हेतु समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाये ताकि योजना पूर्ण होने की प्रथम दिन से ही आम जनता लाभान्वित हो जाये: मुख्य सचिव
अटल मिशन फाॅर रिजूवेनेशन एण्ड अर्बन ट्रान्सफार्मेशन के अन्तर्गत चयनित 61 शहरों में पेयजल पुनर्गठन योजना एवं सीवरेज परियोजनाओं के समस्त अवशेष डीपीआर आगामी 31 अक्टूबर तक सम्बन्धित अभियन्ताओं को बनाकर प्रस्तुत करना अनिवार्य: राजीव कुमार
आगामी वर्ष 2020 तक लगभग 21000 करोड़ रूपये के अन्तर्गत अमृत, नमामि गंगे, स्टेट सेक्टर एवं जायका सहायतित समस्त परियोजनाओं के प्रस्तावित परियोजनाओं की समय से स्वीकृति कराते हुये योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये: मुख्य सचिव 
आगामी 01 वर्ष में अमृत योजनान्तर्गत चयनित शहरों में बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु लगभग 1300 करोड़ रूपये के प्रस्ताव स्वीकृत कराकर आवश्यक कार्य प्राथमिकता से निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना अनिवार्य: राजीव कुमार
प्रदेश के 41 शहरों में स्थापित सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट को पूर्ण क्षमता के साथ चलाने हेतु निरन्तर सक्षम स्तर पर माॅनिटरिंग हो सुनिश्चित, शहर का गन्दा पानी किसी भी नाले या नदी में कतई न जाकर सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट में शोधन हेतु भेजना अनिवार्य: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश की जनता को बेहतर जन सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु शहरों में विशेष रूप से सीवरेज की व्यवस्थायें एवं शुद्ध पेयजल घरों में उपलब्ध कराने हेतु पेयजल एवं सीवरेज हाउस होल्ड कनेक्शन दिलाये जाने हेतु समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाये ताकि योजना पूर्ण होने की प्रथम दिन से ही आम जनता लाभान्वित होने लगे। 

Read More »

नरेश अग्रवाल के जन्म दिवस के अवसर पर व्यापारियों ने किया पौधा रोपण

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी व्यापार सभा और उप्र उद्योग व्यापार संगठन कानपुर नगर के पदाधिकारियों ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य सांसद नरेश अग्रवाल का जन्मदिन संजय वन किदवई नगर में पौधारोपण और मिष्ठान वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सादगी से मनाया। सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष और उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी संजय वन में एकत्रित हुए और सब ने पौधारोपण कर नरेश अग्रवाल के स्वस्थ और लंबी आयु की कामना की। अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की नरेश अग्रवाल पहली बार 1980 में विधायक निर्वाचित हुए और तबसे लगातार हरदोई की जनता नरेश अग्रवाल और उनके पुत्र नितिन अग्रवाल पर भरोसा दिखाती आई है। आज नरेश अग्रवाल राज्य सभा सांसद के रूप में व्यापारियों की समस्या को निरंतर और लगातार संसद में उठाते आए हैं। 

Read More »

जागरूक जनता ही करेगी स्वच्छ भारत का निर्माण

2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को अक्टूबर 2017 में तीन वर्ष पूर्ण हो रहे हैं।
स्वच्छ भारत अभियान के मकसद की बात करें तो इसके दो हिस्से हैं, एक सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई तथा दूसरा भारत के गाँवों को खुले में शौच से मुक्त करना।
बात निकली ही है तो यह जानना भी रोचक होगा कि स्वच्छता का यह अभियान इन 70 सालों में भारत सरकार का देश में सफाई और उसे खुले में शौच से मुक्त करने का कोई पहला कदम हो या फिर प्रधानमंत्री मोदी की कोई अनूठी पहल ही हो ऐसा भी नहीं है।
1954 से ही भारत सरकार द्वारा ग्रामीण भारत में स्वच्छता के लिए कोई न कोई कार्यक्रम हमेशा से ही आस्तित्व में रहा है लेकिन इस दिशा में ठोस कदम उठाया गया 1999 में तत्कालीन सरकार द्वारा।
खुले में मल त्याग की पारंपरिक प्रथा को पूरी तरह समाप्त करने के उद्देश्य से ‘निर्मल भारत अभियान’ की शुरुआत की गई, जिसका प्रारंभिक नाम ‘सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान’ रखा गया था।
इस सबके बावजूद 2014 में आई यूएन की रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत की करीब 60 प्रतिशत आबादी खुले में शौच करती है और इसी रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की।




अब एक बार फिर जब इस अभियान की सालगिरह आ रही है तो हमारे देश के नेता अभिनेता और विभिन्न क्षेत्रों के सेलिब्रटीस एक बार फिर हाथों में झाड़ू लेकर फोटो सेशन करवाएंगे। ट्विटर और फेसबुक पर स्वच्छ भारत अभियान हैश टैग के साथ स्टेटस अपडेट होगा,अखबारों के पन्ने मुख्यमंत्रियों नेताओं और अभिनेताओं के झाड़ू लगाते फोटो से भरे होंगे और ब्यूरोक्रेट्स द्वारा फाइलों में ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) गाँवों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही होगी लेकिन क्या वास्तव में हमारा देश साफ दिखाई देने लगा है?
क्या हम धीरे धीरे ओडीएफ होते जा रहे हैं?

Read More »