Monday, November 25, 2024
Breaking News

177.29 करोड़ की योजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण व शिलान्यास

हाथरस। योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जिले को 177.29 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दे गए। 214 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमे 105.77 करोड रुपए के 117 कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही 71. 51 करोड रुपए के 97 कार्यों का शिलान्यास किया। लोकार्पण के लिए तय किए गए 117 कार्यों में से 34 कार्य आवस विकास परिषद आगरा, 25 कार्य पंचायत राज विभाग सहित विभिन्न विभाग शामिल थे। इसके साथ ही शिलान्यास के 97 कार्यों में सी एंड डी एस के 57 कार्य, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के 11 कार्य, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग के सात, नगर पालिका सिकंदराराऊ के सात डूडा के पांच सहित विभिन्न विभागों के विभिन्न कार्य शामिल थे।

Read More »

सार्वजनिक भवनों को दिव्यांगजन हितैषी बनाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव ने की बैठक

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में सार्वजनिक भवनों को दिव्यांगजन हितैषी बनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि राजधानी लखनऊ के समस्त सरकारी भवन, प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्त कार्यालय व कलेक्ट्रेक्ट भवन, जो अभी तक दिव्यांगजन हितैषी नहीं हुये हैं, उन्हें चिन्हित कर एक निश्चित समयावधि में प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगजन हितैषी व सुगम्य बनाया जाये। इसके अलावा ऐसे सरकारी भवन, जिनका स्वामित्व सम्बन्धित विभाग के पास है, उन्हें भी बजट में आवश्यक प्रावधान कराकर दिव्यांगजन हितैषी बनाया जाये। उन्होंने कहा कि आवास एवं शहरी नियोजन तथा लोक निर्माण की भांति अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा भी दिव्यांगजन हितैषी प्राविधानों को ध्यान में रखते हुये निर्माण कराया जाये। भविष्य में होने वाले सभी नये निर्माण कार्यों में भवनों के दिव्यांगजन हितैषी व बाधारिहत होने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिये।

Read More »

’दिखावा’ तेजी से फैलता एक सामाजिक रोग

समय के साथ बदलते समाज में दिखावे की प्रवृत्ति तेज़ी से बढ़ रही है। आजकल ज्य़ादातर लोग दूसरों के सामने अपनी नकली छवि पेश करते हैं। काफी हद तक ईएमआइ की सुविधाओं ने भी लोगों में दिखावे की इस आदत को बढ़ावा दिया है। दूसरे के पास कोई भी नई या महंगी चीज देखकर लोगों के मन में लालच की भावना जाग जाती है। फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स की वजह से भी युवाओं में दिखावे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। रिलेशनशिप को भी सोशल साइट्स पर दूसरों को दिखाने के लिए ही अपडेट किया जा रहा है। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ेगी, आपके आचार, विचार और व्यवहार में गंभीरता आएगी। तब कभी आप सोचेंगे कि अगर मैं 300 रुपए की घड़ी पहनूं या 30000 की, दोनों समय एक जैसा ही बताएंगी। मैं 300 गज के मकान में रहूं या 3000 गज के मकान में, तन्हाई का एहसास एक जैसा ही होगा। सोने के लिए एक बेड ही पर्याप्त होगा। फिर आपको ये भी लगेगा कि यदि मैं बिजनेस क्लास में यात्रा करूं या इक्नामी क्लास में, अपनी मंजिल पर उसी नियत समय पर ही पहुँचूँगा। या फिर रेलवे केे स्लीपर क्लास में यात्रा करो या एसी में, ट्रेन एक ही समय में दोनों को पहुंचाएगी। इसलिए अपनी आवश्यक आवश्यकताओं पर ध्यान देना चाहिए न कि व्यर्थ के दिखावे पर फोकस करना चाहिए।
किसी भी चीज का दिखावा करने की आपको कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इससे क्षणिक फायदा मिलता है। हमें कुछ भी काम करना है वह दूर दृष्टि को ध्यान में रखते हुए करना है।

Read More »

सेना किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने की तैयारी करेः राजनाथ सिंह

नई दिल्लीः कविता पंत। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्तमान जटिल और कठिन विश्व परिस्थिति को ध्यान में रखकर सेना का आहवान किया है कि वह अप्रत्याशित स्थितियों के अनुरूप योजना तैयार करें, रणनीति बनाएं और निपटने की तैयारी करें। रक्षा मंत्री ने सेना के कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए आज कहा कि ये स्थितियां वैश्विक स्तर पर सभी को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि “हाइब्रिड युद्ध सहित गैर-परंपरागत और असंयमित युद्ध, भविष्य के पारंपरिक युद्धों का हिस्सा होगा और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे संघर्षों में भी यह स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि इसके लिए आवश्यक है कि सशस्त्र बलों को रणनीति और योजना बनाते समय इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखना चाहिए।

Read More »

भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी

शिकोहाबाद। तहसीलदार न्यायालय और उप निबंधक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को ब्रजेश चंद्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ता एकत्रित हुए और उप निबंधक कार्यालय के बाहर खड़े होकर नारेबाजी की। सब रजिस्ट्रार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं तहसील में तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील में तहसीलदार एवं उपनिबंधक द्वारा मनमाने तरीके से लेखपालों से रिपोर्ट लगवाई जा रही है। लेखपाल अधिवक्ता के कहने से रिपोर्ट नहीं लगाते हैं और कास्तकार के पास जाकर सेवा शुल्क मागते हैं। सेवा शुल्क नहीं मिलता है, तो रिपोर्ट खिलाफ लगा दी जाती है। खतौनीयों में गलती है। कास्तकार की जमीन शेष है, और वह बेचना चाहता है।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने सभ्रांत नागरिकों के साथ की बैठक

फिरोजाबाद। आगामी त्यौहार नवरात्रि, दशहरा, रावण दहन, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को मद्दे नजर रखते हुए जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक डीएम व एसएसपी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने आये सभी सम्भ्रान्त नागरिकों का आह्वान करते हुए अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार विगत वर्षों में सभी धर्मों के लोग आपसी भाई चारे से सभी त्यौहार मिल जुल कर मनाते रहे है, आगे भी उसी तरह से गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखेंगें। उन्होने कहा कि सभी धर्मों के त्यौहारों का एक ही मकसद होता है कि दूसरों की भावनाओं को आहत किये बिना हर्षोंल्लास के साथ त्यौहार मनायें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि जनपद में सभी स्थानों में पुलिस की व्यवस्था चाक चौबन्द कर दी गई है और ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।

Read More »

कक्षा नौ की छात्रा को बनाया एक दिन का रामगढ़ थानाध्यक्ष

फिरोजाबाद। महिला सशक्तीकरण की मिशाल पेश करते हुए थाना रामगढ़ के प्रभारी त्यागी ने कक्षा नौ की छात्रा ईशानी चतुर्वेदी को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया। छात्रा को थाने की गाड़ी दी और महिला पुलिस कर्मी के साथ चार पुलिस कर्मी भी दिये। छात्रा ने चार्ज लेते ही सड़क पर उतर कर वाहनों की चेकिंग की। लोगों को यातायात के नियमों के बारे में बताया। साथ ही उसने बिना हेलमेट और शीट बैल्ट के वाहन चला रहे लोगों के चालान भी काटे। महिला सशक्तीकरण को लेकर शासन सजग है। महिलाओं को स्वालंबी बनाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। महिला पुलिस कर्मी गांव-गांव जाकर महिलाओं को जागरूक कर रही हैं। इसी श्रृंखला में बुधवार को थाना रामगढ़ के प्रभारी रवी त्यागी ने बुधवार को कक्षा नौ की छात्रा ईशानी चतुर्वेदी को एक दिन का कोतवाल बनाया। छात्रा को विधिवत रूप से कोतवाल का चार्ज दिया और अपनी गाड़ी तथा हमराह देकर उनसे पुलिसंग के गुण सीखने को कहा।

Read More »

गर्भ संस्कार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केला देवी स्थिति केंद्र द्वारा शिव मन्दिर गणेश नगर पुलिस चौकी के पास सजाई गई देवियों की झांकी के तीसरे दिन गर्भ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध गेनोकोलोगिस्ट डॉ प्रेरणा अग्रवाल, डॉ पूनम बंसल, डॉ शैली अग्रवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्णमोहन सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश कुमार नें दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अहमदाबाद गुजरात से पधारी फिजियोथेरेपिस्ट एवं अपनी दूरदर्शन सहित अनेकों मंचो पर अपनी सुरीली रेशमी आवाज का जादू बिखेरने वाली अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सिंगर, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ दामिनी मेहता द्वारा गर्भस्थ शिश को संस्कारित किये जाने तथा गर्भवती मां की देखभाल, उसके आहार, जीवन शैली, घर के सकारात्मक वातावरण आदि विषयों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Read More »

चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर

फिरोजाबाद। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश अकेला की अध्यक्षता मे मिशन शक्ति फेज-4 की नोडल शिक्षिका रश्मि गुप्ता प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय मटसेना द्वारा ब्लॉक स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आई 70 से 80 बालिकाओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय खरसुली से गुड़िया ने प्रथम, शिवानी उच्च प्राथमिक विद्यालय मटामई द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय सडामई की छात्रा रही। सभी छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही छात्रा प्रियंका द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। नुक्कड़ नाटक का संचालन पल्लवी शर्मा द्वारा किया गया।

Read More »

रक्तदान शिविर में 21 रक्तदाताओं ने किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद। महाराजा अग्रसैन की 5147 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में एस.ए ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता (रक्तवीर) के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजन सेवार्थ ट्रॉमा सेंटर ब्लड बैंक में किया गया। रक्तदान शिविर में 21 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं का शिविर संयोजक अमित गुप्ता, भारतेंदु अग्रवाल राजू, राजेश अग्रवाल आलोक द्वारा पीत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ महाराजा अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष भारतेन्द अग्रवाल राजू ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के आदर्शो पर चलते हुए अग्रवाल समाज सदैव तन मन धन से समाज की निस्वार्थ मानवसेवा सेवा मैं अग्रणी रहा है। इसी के अन्तर्गत आज अग्र बंधुओ ने रक्तदान करने का संकल्प लिया।

Read More »