Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसएसपी ने सभ्रांत नागरिकों के साथ की बैठक

डीएम-एसएसपी ने सभ्रांत नागरिकों के साथ की बैठक

फिरोजाबाद। आगामी त्यौहार नवरात्रि, दशहरा, रावण दहन, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को मद्दे नजर रखते हुए जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक डीएम व एसएसपी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने आये सभी सम्भ्रान्त नागरिकों का आह्वान करते हुए अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार विगत वर्षों में सभी धर्मों के लोग आपसी भाई चारे से सभी त्यौहार मिल जुल कर मनाते रहे है, आगे भी उसी तरह से गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखेंगें। उन्होने कहा कि सभी धर्मों के त्यौहारों का एक ही मकसद होता है कि दूसरों की भावनाओं को आहत किये बिना हर्षोंल्लास के साथ त्यौहार मनायें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि जनपद में सभी स्थानों में पुलिस की व्यवस्था चाक चौबन्द कर दी गई है और ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की टीम जनपद में भाई चारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने समस्त सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों एवं पीस कमेटी के सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में भाई चारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखें। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, एसपी सिटी, समस्त उपजिलाधिकारी सहित सम्बन्धित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।