Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गर्भ संस्कार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गर्भ संस्कार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केला देवी स्थिति केंद्र द्वारा शिव मन्दिर गणेश नगर पुलिस चौकी के पास सजाई गई देवियों की झांकी के तीसरे दिन गर्भ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध गेनोकोलोगिस्ट डॉ प्रेरणा अग्रवाल, डॉ पूनम बंसल, डॉ शैली अग्रवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्णमोहन सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश कुमार नें दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अहमदाबाद गुजरात से पधारी फिजियोथेरेपिस्ट एवं अपनी दूरदर्शन सहित अनेकों मंचो पर अपनी सुरीली रेशमी आवाज का जादू बिखेरने वाली अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सिंगर, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ दामिनी मेहता द्वारा गर्भस्थ शिश को संस्कारित किये जाने तथा गर्भवती मां की देखभाल, उसके आहार, जीवन शैली, घर के सकारात्मक वातावरण आदि विषयों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि आज हर किसी की चाहत है कि उनकी संतान सुंदर, स्वस्थ, गुणवान, चरित्रवान, संस्कारवान, आज्ञाकारी हो। जो घर परिवार को आजीवन सुख-शांति देने के साथ-साथ समाज में आपका नाम भी रोशन करे। इसी सुंदर परिकल्पना को साकार कराने के लिये उन्होंने बताया कि गर्भ में पल रहे शिशु पर घर के माहौल का पूरा प्रभाव पड़ता है। माँ को यह ध्यान रखना चाहिए कि गर्भ के दौरान वो टेलीविजन, सोशल मीडिया आदि के माध्यमों से प्रसारित किसी भी प्रकार की नेगेटिविटी को अपने अंदर न आने दे। घर का माहौल सकारात्मक रखने की जिम्मेदारी हर सदस्य की भी है। घर के सदस्य आपस मे किसी प्रकार का लड़ाई झगड़ा न करे। प्रेम से परिपूर्ण आध्यात्मिक माहौल रहे। शिशु के समुचित विकास के लिए माँ को पौस्टिक भोजन दिए जाने का विशेष ध्यान रखा जाना अति आवश्यक है। क्योंकि माँ द्वारा ग्रहण किये गए हर प्रकार के भोज्य पदार्थों का शिशु के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव पड़ता है। इसलिए बाहर के तीखे, खट्टे भोजन आदि को कदापि ग्रहण ने करें। नियमित रूप से मेडिटेशन करने की सलाह दी। उन्होंने गर्भ में विकसित हो रहे शरीर मे प्रवेश करने हेतु सतयुगी श्रेष्ठ संस्कारवान आत्मा का आह्वान किया और अपनी सुरीली आवाज में परमात्मा शिव के भक्ति गीत से सभी श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में अनुपम शर्मा, रीना विज, पूनम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।