Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

पीडी जैन बाजार कमेटी के अध्यक्ष बने जितेन्द्र व महामंत्री विकास

फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार मंडल ने पीडी जैन, कोटला चुंगी बाजार समिति का गठन करते हुए पदाधिकारियों की घोषणा की है। उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रविंद्रलाल तिवारी, युवा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल के सानिध्य में पी.डी. जैन कोटला चुंगी बाजार समिति का गठन किया गया। जिसमें जितेंद्र जैन कल्लू (मामा होटल) को अध्यक्ष, विकाश जैन को महामंत्री, पवन वर्मा को कोषध्यक्ष मनोनित किया। इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। युवा नगर अध्यक्ष दुष्यंत यादव, युवा प्रभारी सुभम राजपूत ने कहा कि संगठन व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाता रहेंगा और उनके उत्पीडन से बचाव भी करायेंगा।

Read More »

शिक्षकों का अगस्त माह का वेतन आहार किये जाने की मांग

⇒शिक्षक संघ ने कार्यवाहक डीआईओएस से मुलाकात कर, रखी शिक्षकों की समस्या
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक मुदिता पांडे से मिला और शिक्षकों का अगस्त माह के वेतन दिलाने की मांग की। कार्यवाह डीआईओएस ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक अस्वस्थ चल रही है। उनसे संबंधित अन्य प्रक्रिया पूर्ण होने पर ही या उनके आगमन पर ही वेतन संभव होगा। जल्द ही वेतन दिलाया जायेगा। प्रतिदिन मंडल में जिला मंत्री राजीव शर्मा, पंकज भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Read More »

छत से गिरकर युवक की हुई मौत

फतेहपुर। जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव में एक युवा रात को अपने घर की छत पर सो रहा था। तभी वह नींद में उठा और छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। छत से गिरने की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव निवासी स्व. सुंदर लाल का 45 वर्षीय पुत्र राम शिरोमणि उर्फ टिररू बीती रात अपने घर की छत पर सो रहा था। तभी रात लगभग 12ः00 बजे वह नींद में उठा और छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

Read More »

सन्दिग्ध अवस्था में ससुराल गए अधेड़ का खेत में मिला शव

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के लिलरहा गांव के खेतों की मेड़ पर एक अधेड़ का शव मिलने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निधवापुर मजरे परसेड़ा गांव निवासी रामकिशुन का 55 वर्षीय पुत्र शिवनारायन थाना क्षेत्र के लिलरहा गांव अपनी ससुराल गया था। तभी उसका सन्दिग्ध अवस्था में गांव के खेतों की मेड पर शव पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं मृतक की पत्नी गुलवसा निषाद ने थाने में तहरीर दी है।

Read More »

ऐशिया पैसिफिक लीडरशिप अवार्ड हेतु जिला ट्रेनिंग कमिश्नर (गाइड) साधना शर्मा चयनित

रायबरेली। प्रादेशिक संगठन आयुक्त (गाइड) कामिनी श्रीवास्तव ने रायबरेली की जिला ट्रेनिंग कमिश्नर (गाइड) साधना शर्मा को एशिया पेसिफिक लीडरशिप अवार्ड हेतु चयनित होने पर पत्र के माध्यम से बधाई दी है। साथ ही जिला ट्रेनिंग कमिश्नर (गाइड) साधना शर्मा को अवगत कराया है कि वर्ष 2023 के एशिया पैसिफिक अवार्ड हेतु उनका नाम चयनित किया गया है। जो कि जिले भर में हर्ष का विषय है। इस हेतु प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने साधना शर्मा को बधाई दी है। बता दें कि जिला ट्रेनिंग कमिश्नर (गाइड) को यह एशिया पैसिफिक लीडरशिप अवार्ड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा दिनांक 22 फरवरी, 2024 को नेशनल यूथ काम्पलेक्स गदपुरी पलवल, हरियाणा में सर्टीफिकेट एवं पिन द्वारा सम्मानित करते हुए दिया जाएगा।

Read More »

बच्चों के भविष्य के साथ प्रयोग कर रहे अधिकारी

मथुरा। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जारी फरमान शिक्षा विभाग के लिए नया प्रयोग की तरह इस्तेमाल हो रहा हैं। निजी शिक्षण संस्थान से जुड़े अर्पित जादौन ने कहा कि इन आदेशों पर ब्यूरोक्रेसी मानमाने फैसले ले रही है। जिसका खामियाजा बेसिक शिक्षा उठा रहा है। शिक्षकों को जहां मर्जी वहां ड्यूटी लगा दी जाती है। पढ़ाने के अलावा बेसिक शिक्षकों को ढेर सारी बेगारी करनी पड़ती है। संसाधनों के अभाव में सरकारी तुगलकी फरमानों का भी अनुपालन करना पड़ता है। शाम को आदेश आता है, सुबह आदेश पलट जाता है। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के हालत किसी से छुपी नहीं है। बच्चों को बहुत कुछ फ्री में प्राप्त करने भोजन खिलवाने निःशुल्क बेग, किताबें दिए जाने के बाद भी बच्चों की संख्या के लिए ये स्कूल तरस रहे हैं। प्रतिवर्ष बच्चों की संख्या कम होती जा रही है। इसकी तरफ न तो विभागीय मंत्री का ध्यान है और न ही विभाग के अफसरों का यदि बच्चे पर ड्रेस नहीं है, तो उसका दंड अध्यापक को दिया जाता है।

Read More »

मथुरा वृंदावन रेल ट्रैक पर आईडिया देने बडी संख्या में पहुंचे लोग

⇒कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को प्रस्तावित बैठक शुक्रवार को हुई
मथुरा। वृंदावन मथुरा रेलवे ट्रेक को किस स्वरूप में बनाया जाए इसको लेकर मथुरा वृंदावन के लोगों में एक राय नहीं है। वृंदावन के लोग चाहते हैं कि इस प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू हो, वहीं मथुरा में लोगों में ट्रेक के स्वरूप को लेकर एक राय नहीं है। ध्वस्तीकरण अभियान के बाद तमाम संगठनों और लोगों ने अपने अपने स्तर से अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के पास ट्रैक के स्वरूप को लेकर सुझाव रखे। इसके बाद रेलवे की गति शक्ति यूनिट ने ऐसे सभी सुझावों को एक मंच पर लाकर एक राय बनाने की पहल की है। शुक्रवार को मथुरा वृंदावन रेल ट्रैक के गेज परिवर्तन के चल रहे कार्य को लेकर डीएम, एसएसपी की मौजूदगी में स्थानीय निवासियों के साथ बैठक की और उनके सुझाव जाने। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में मांट विधायक राजेश चौधरी, डीआरएम आगरा टीपी अग्रवाल, डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडे और नगर आयुक्त अनुनय झा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Read More »

वकीलों और प्रशासन के बीच गतिरोध खत्म, पर आंदोलन रहेगा जारी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बुधवार को जिला प्रशासन और वकीलों के बीच बिगड़ी बात शुक्रवार को बन गई। शुक्रवार को वकीलों के तेवर सख्त थे। बुधवार के घटनाक्रम के बाद बार एसोसिएशन ने बार के सेंट्रल हॉल में बैठक बुलाई थी। बैठक में बार के समस्त पदाधिकारी और बडी संख्या में वकील मौजूद थे। वकीलों के तेवर सख्त थे। जिस समय वकीलों की बैठक चल रही थी डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडे और सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे बार एसोसिएशन के सभागार में पहुंचे। वकीलों से बातचीत की। नाराज वकीलों से बात करने के बाद अधिकारियों ने ज्ञापन लिया। बैठक के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा था कि अगर जिलाधिकारी हॉल में आकर ज्ञापन नहीं लेते हैं तो प्रशासन के खिलाफ आंदोलन होगा। इसके बाद जिलाधिकारी और एसएसपी वकीलों के बीच पहुंचे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि इस प्रकरण में जिलाधिकारी का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण रहा है।

Read More »

मथुरा में तीन दिवसीय अक्रूर मेला महोत्सव का आगाज

मथुरा। श्री अक्रूर जी रथयात्रा महोत्सव समिति मथुरा के तत्वावधान में 15, 16, 17 सितंबर को तीन दिवसीय अक्रूर मेला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने मेला की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेला में अक्रूर रथयात्रा, विराट कवि सम्मेलन, अलौकिक छप्पन भोग, डंडियां नाईट, प्रतिभा सम्मान समारोह मुख्य आकर्षण रहेंगें। समिति के संस्थापक सरंक्षक अमित वार्ष्णेय, अध्यक्ष राजू गुप्ता, डॉ पुनीत वार्ष्णेय महामंत्री, ऋषि गुप्ता ने बताया कि 15 सितंबर को दोपहर दो बजे अप्सरा पैलेस होलीगेट से अक्रूर जी महाराज की रथयात्रा प्रमुख मार्गों से होती हुई बैंड बाजों की मधुर धुन के साथ धूमधाम से निकाली जाएगी। 16 सितंबर को सायं सात बजे एसकेएस ग्रांड पैलेस मथुरा वृंदावन रोड पर अलौकिक छप्पन भोग, मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह व प्रतिभा सम्मान समारोह के अलावा विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

Read More »

शांति एवं सौहार्द से मनाए चेहल्लुम का त्यौहार

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कोसीकलां में त्योहारों के दौरान आपसी सौहार्द और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन और पुलिस महकमे ने कमर कस ली है। पुलिस न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्यूटी चार्ट बना रही है, बल्कि थाना में संभ्रांत लोगों के साथ बैठक का आयोजन भी किया है। शुक्रवार की सायं एसडीएम श्वेता सिंह और सीओ गौरव त्रिपाठी ने थाना परिसर में शहर के संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ भरे वातावरण में त्योहार मनाए।

Read More »