Monday, November 25, 2024
Breaking News

खोए हुए मोबाइल फोन को तीन दिनों में ही पुलिस ने खोज निकाला

ऊंचाहार, रायबरेली। सर्विलांस सेल की मदद से ऊंचाहार पुलिस ने युवक के खोए हुए मोबाइल फोन को तीन दिनों में ही खोज निकाला। कोतवाली क्षेत्र के पूरे बनियन मजरे पचखरा निवासी सुजीत पुत्र कुन्नू के पास से मोबाइल फोन और सिम बरामद किया गया है। बरामदगी के दौरान युवक ने बताया कि एक नाले के किनारे उसे यह फोन पड़ा हुआ मिला था। फिलहाल मामले में पुलिस अभी भी युवक से पूछताछ कर रही है। मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली उपनिरीक्षक राहुल सिंह चौहान व आरक्षी उपेंद्र सिंह शामिल रहे।

Read More »

जिलाधिकारी ने जनपद में हो रहे एग्रीटैग सर्वे (ई-पड़ताल) का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने जनपद के दस ग्राम पंचायतों में खरीफ फसलों के लिए हो रहे एग्रीटैग सर्वे ई-पड़ताल का निरीक्षण अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिगाही में किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गाटा संख्या 56 की ई-पड़ताल स्वयं द्वारा करके ऐप में भरी गयी, जिलाधिकारी ने बताया कि ई-पड़ताल किसान भाइयों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, इसमें लेखपाल खरीफ, रबी और जायद फसलों की बुवाई के बाद खेत पर जाकर फसल सर्वे कर ई-खसरा भरेंगे। जिससे वास्तविक आंकड़े सरकार तक पहुंच सके और विभिन्न योजनाओं का लाभ कृषक भाइयों को आसानी से दिया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित उप जिलाधिकारी अकबरपुर व तहसीलदार को सम्बन्धित ग्रामों की ई-पड़ताल, डिजिटल खसरा निर्माण, का कार्य जल्द से जल्द त्रुटि रहित करने के निर्देश दिये।

Read More »

दंगल मेला में पहिलवानों ने दिखाए दांव पेंच

भोगनीपुर, कानपुर देहात। तहसील के विकास खंड अमरौधा के शाहजहांपुर गांव में रक्षाबंधन के अवसर पर कजरी मेला के कार्यक्रम का दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। जो वर्षों पुरानी रीतरिवाज से चला आ रहा है। जहां पर कमेटी द्वारा दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया जाता है। जहां पर जिला एंव प्रदेश लेवल के नामी-गिरामी पहलवान आ करके अपना-अपना पेच दिखा कर हार-जीत की बाजी मारते हैं। वहीं पर कई पहलवान दर्शकों का मन मोह लेते हैं। शाहजहांपुर गांव में दो दिवसीय दंगल में 17 कुश्ती का आयोजन किया गया।

Read More »

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ग्रामप्रधानों, मुख्य सेविकाओं व सीडीपीओ के साथ कार्य प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

कानपुर देहात। निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उप्र के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में कानपुर देहात में लर्निंग लैब काया कल्प के रूप में चयनित 11 आंगन बाड़ी केंद्रों को आदर्श केंद्र के रुप में विकसित किए जाने के क्रम में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की देखरेख में उक्त 11 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों, संबन्धित ग्राम प्रधानों मुख्य सेविकाओं व सीडीपीओ का एक साथ एकदिवसीय कार्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता कर रही मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार के साथ साथ अन्य गतिविधियां भी कराई जायें। जिससे बच्चों के ज्ञान में वृद्धि हो सके।

Read More »

इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने मनाई पाँचवीं वर्षगांठ, 1-15 सितम्बर तक विशेष जन सुरक्षा अभियान

वाराणसी। डाक विभाग के उपक्रम रूप में स्थापित इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने पाँच वर्षों के अपने सफर में ‘आपका बैंक, आपके द्वार’ को प्रोत्साहित करते हुए तमाम नए आयाम स्थापित किये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन और डिजिटल इण्डिया के क्षेत्र में आज इसकी अहम् भूमिका है। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को इसके माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुगमता से पहुँचाया जा रहा है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 5वीं वर्षगांठ पर क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने आईपीपीबी के चीफ मैनेजर बृज किशोर संग केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

Read More »

रक्षाबंधन पर्व पर 14 शहरों में कुल 2,43,271 महिला यात्रियों द्वारा निःशुल्क नगरीय बस यात्रा सुविधा का लिया गया लाभ

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में उ0प्र0 समर्पित परिवहन निधि नियमावली, 2013 के अंतर्गत गठित निधि प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं को आवागमन में सुविधा दिये जाने के दृष्टिगत निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई गयी। यह सुविधा प्रदेश के प्रमुख शहरोें यथा-लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झाँसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहाँपुर, आगरा एवं मथुरा-वृन्दावन में एस.पी.वी. के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में दिनांक 29.08.2023 की रात्रि 12ः00 बजे से दिनांक 31.08.2023 की रात्रि 12ः00 बजे तक उपलब्ध कराई गई।

Read More »

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सासनी। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और गाजियाबाद में अधिवक्ता की हत्या को लेकर वकीलों में भारी आक्रोश व्याप्त है। वकीलों के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में दि बार एसोसियेशन सासनी अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन एसडीएम लवगीत कौर को सौंपकर अपना विरोध जताया। शुक्रवार को सौंपे ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा है कि ऐसे प्रकरणों में दोषी लोगों को विरुद्ध तत्काल गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मृत अधिवक्ता के परिजनों को अधिक से अधिक सहायता राशि दी जाए। हापुड़ में जो अधिवक्ता लाठी चार्ज में चोटिल हुए हैं, उनके इलाज के लिए सहायता राशि दी जाए।

Read More »

रोडबेज बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, आधा दर्जन से अधिक हुए घायल

सासनी। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित गांव जरैया मोड पर ट्रक और रोडबेज बस की आमने सामने की भिडंत हो गई। जिसमें दोनों वाहनों के चालकों सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। कुछ लोगों ने अपना उपचार निजी चिकित्सकों से कराया है। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार रोडबेज बस यूपी 78 एफएन 7156 आगरा की ओर से अलीगढ की ओर जा रही थी। बस में करीब चालीस सवारियां सफर कर रही थी। उधर ट्रक संख्या एनएल 01 एन 4422 अलीगढ की ओर से आगरा की ओर जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही दोनों वाहन सासनी के गांव जरैया मोड पर पहुंचे तो आमने सामने से भिड गये। भिडंत इतनी जोरदार थी कि बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई।

Read More »

तीन सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता

फिरोजाबाद। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ल किया गया था। जिसको विरोध में जनपद के अधिवक्ता तीन सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। वहीं अधिवक्ताओं ने बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। शुक्रवार को जनपद के अधिवक्ताओं ने न्यायालय संबंधी कोई कार्य नहीं किया गया। हापुड़ में 29 अगस्त को पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ताओं पर जमकर लाठी चार्ज किया। लाठी चार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं में काफी गुस्सा व्याप्त है। लाठी चार्ज के विरोध में जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। फिरोजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि हापुड़ बार एसोसिएशन ने उनसे समर्थन मांगा है। उनका समर्थन करते हुए जनपद के अधिवक्ता तीन सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे।

Read More »

आगरा मेडीकल कॉलेज से भागे दोनों घायलों की तलाश में जुटी पुलिस

फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव रजौरा में गोली लगने से दो युवक घायल होने और इलाज के दौरान आगरा के अस्पताल से भाग जाने पर पुलिस दोनो युवकों की तलाश कर रही है। घर के लोग ताला लगाकर कहीं जा चुके है। पुलिस की जांच में आया है कि घायलों ने पुलिस का गुमराह किया है। एक्सरे रिपोर्ट में शरीर में गोली लगने की पुष्टी नहीं हुई है। ऐसे में पुलिस दोनो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर मामले की तह तक जाना चाहती है। जानकारी के मुताबिक गांव रजौरा निवसी रामलखन पुत्र कालीचरण, रवी पुत्र दलवीर सिंह निवासी रजौरा ने संजू, सुभाष, अजय, अजेश पर गोली मारने का आरोप लगाया था। पुलिस ने दोनो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनो मेडीकल कॉलेज आगरा के लिए रेफर कर दिया।

Read More »