Monday, May 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शांति एवं सौहार्द से मनाए चेहल्लुम का त्यौहार

शांति एवं सौहार्द से मनाए चेहल्लुम का त्यौहार

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कोसीकलां में त्योहारों के दौरान आपसी सौहार्द और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन और पुलिस महकमे ने कमर कस ली है। पुलिस न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्यूटी चार्ट बना रही है, बल्कि थाना में संभ्रांत लोगों के साथ बैठक का आयोजन भी किया है। शुक्रवार की सायं एसडीएम श्वेता सिंह और सीओ गौरव त्रिपाठी ने थाना परिसर में शहर के संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ भरे वातावरण में त्योहार मनाए। सीओ गौरव त्रिपाठी ने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेहल्लुम में निकलने वाले ताजिया के जुलूस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। वहीं चेहल्लुम पर कोई नई परंपरा ना शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार, कस्बा चौकी इंचार्ज जतिन पाल, शमशेर अली, तौफीक मेंबर, मौसिम, निजामुद्दीन उस्ताद, अशरफ अलम वाले, सोनू सिद्दीकी, तशलीम पेंटर, बसीम, छोटू आदि लोग मौजूद रहे।