Saturday, November 16, 2024
Breaking News

रैली स्थल का निरीक्षण करने डॉ. जोशी पहुंचे

2016-12-11-01-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज निराला नगर मैदान रैली स्थल का निरीक्षण करने डा0 जोशी पहुंचे वहां पर उन्होंने ग्राउंड को तैयार किए जाने की समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया हेलीपैड कहां कहां बनेंगे किस स्थान पर बैरिकेटिंग होगी सुरक्षा की दृष्टि से किस प्रकार व्यवस्था बनेगी इन सारी चीजों का विस्तृत व्योरा प्राप्त किया। मैदान के किनारे भरे हुए पानी पर बैरिकेटिंग के साथ टीन को भी लगाने का निर्देश दिया पार्किंग की व्यवस्था को भी व्यवस्थित करने के लिए और लोगों को ग्राउंड तक आने के लिए संकेत चिन्ह लगाने के निर्देश दिए मंच का काम देख रहे नीरज चतुर्वेदी से उन्होंने कहा कि मंच की हाइट, ऊंचाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। मंच के ऊपर खड़े होकर के सुनिश्चित कर लिया जाना चाहिए कि मंच पर खड़े होने के बाद ग्राउंड के अंतिम सिरे में खड़े व्यक्ति पर भी सीधी दृष्टि और उस व्यक्ति का मंच पर सीधा बिना व्यवधान के देखा जाना सुनिश्चित किया जाए। इस प्रकार से ऊंचाई को व्यवस्थित किया जाए। हेलीपैड और मंच आदि के निर्माण से पूर्व एसपीजी और प्रधानमंत्री के नॉर्मस, अनुसार उसके निर्माण को फालो किया जाए। एन वक्त पर जिससे कोई बदलाव की स्थिति ना रहे। 

Read More »

कोहरे से हादसा, जलसे से वापस जा रही बोलेरो पलटी, पांच घायल

भदोही, जन सामना संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के भदोही-सुरियावां मार्ग स्थित मोढ़ तिराहे पर घने कोहरे के कारण एक बोलेेरो सड़क किनारे गढ्डे में पलट गयी। जिसमें सवार पांच लोग घायल हो गये। सभी घायलों का उपचार सुरियावां नेतानगर स्थित एस.ए.एस मेडिसीटी हाॅस्पिटल में कराया गया। बोलेरो सवार सभी चौथार के चकचंदा नूरीनगर में एक जलसे में शामिल होने जौनपुर से आए थे। बोलेरो सवार सभी रात को लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि जौनपुर जनपद के नवाब युसुफ रोड स्थित मदरसा हंफिया से बोलेरो यूपी 62 डब्ल्यू 7585 से भदोही के सुरियावां स्थित चौथार चकचंदा नूरीनगर गांव में एक जलसे में शामिल होने आये थे। जलसा खत्म होने के बाद रात सभी बोलेरो सभी को लेकर वापस जौनपुर जा रही थी। तभी भदोही कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ बाजार स्थित तिराहे पर सड़क किनारे घना कोहरा होने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गयी। बोलेरो में सवार सैय्यद सामुदानी मियां 28 वर्ष, शमसाद 20 वर्ष, साबिर अली 20 वर्ष, गुलाम अहमद रजा 18 वर्ष, मो. वसीम 21 वर्ष घायल हो गये। सभी घायलों को सुरियावां नेतानगर स्थित एच.ए.एस. मेडिसीटी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां सभी की हालत अब ठीक बतायी जा रही है। बोलेरो नासिर अहमद चालक चला रहा था।

Read More »

कांग्रेस ने दलित बस्तियों में की बैठक

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। तहसील क्षेत्र के ग्राम राहा में बीते शनिवार को कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष आर0ए0 गौतम की अगुवाई में आयोजित की गई शिक्षा, सुरक्षा, स्वाभिमान यात्रा को दलित बस्तियों में खासा समर्थन मिल रहा है। ऐसा स्थानीय तहसील कांग्रेस कमेटी द्वारा दिये गये बयान में बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त यात्राओं में कांग्रेस की उपलब्धियों के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व प्रत्याशी नन्दराम सोनकर, जिलाध्यक्ष रामऔतार, जिला उपाध्यक्ष कृष्णलाल कनौजिया, महाराजपुर विधानसभा अध्यक्ष कांशीराम, बंशीलाल, अतुल सागर, संजीव कुमार, राजकुमार, इन्द्रपाल, लक्ष्मीशंकर पाण्डेय, रामबाबू सोनकर, महेश श्रीवास्तव, अमरदीप, संजय, सुनील सविता, विजयनारायण सचान आलोक आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ काबिले बर्दाश्त नहीं

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश पाण्डेय का कहना है कि किसानों को उनका जायज हक मिले इसके वोट खिलाफ नहीं है। लेकिन अगर किसी ने कानून व्यवस्था से छेड़-छाड़ की या नागरिकों के लिए समस्या पैदा की तो इसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। किसानों की समस्याओं को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा कर उनके हित में जो होगा उसके लिए प्रयास किया जायेगा।

Read More »

रेलवे ट्रैक व हाइवे मार्ग जाम करने की धमकी पर लहुरीमऊ बना छावनी

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। अपनी मांगों को लेकर पावरप्लांट की परियोजना साइट पर बेमियादी धरने पर बैठे किसानों को मनाने में प्रशासन के माथे पर बल पड़ गये हैं। किसानों द्वारा आधा घण्टा के भीतर प्रशासनिक अधिकारियों के न पहुंचने पर नेशनल हाइवे व रेलवे ट्रैक जाम कर देने का अल्टीमेटम देने पर ससमय धरना स्थल पर पहुंचे एस0पी0 ग्रामीण, उपजिलाधिकारी, व क्षेत्राधिकारी ने किसानों द्वारा सौंपे गये तीन सूत्रीय ज्ञापन को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। जिस पर किसानों की एक 15 सदस्यीय सभा द्वारा रविवार की शाम जिलाधिकारी कानपुर नगर से वार्ता नियत हुई है, जिस पर कुछ हल निकल कर आने की उम्मीद है। विदित हो कि विगत शुकृवार को आंदोलनरत किसानों ने स्थानीय तहसीलदार को दो घण्टे तक बंधक बना रखा था। भारतीय किसान यूनियन के निरंजन सिंह राजपूत, विशाखा राजपूत की अगुवाई में लहुरीमऊ धर्मशाला में बैठे किसानों की पहूवद्र्य घोषित एलान के मद्देनजर सजेती, छावनी, घाटमपुर, बिधनू, सचेण्डी, महिला थाना, की फोर्स के साथ साथ एक कम्पनी पीएसी मौके पर तैनात रही। ज्ञापन देने के दौरान अधिकारियों से रूबरू होते वक्त किसानों में गुटबाजी भी दिखी।

Read More »

आर्यनगर कन्या पाठशाला के कमरे में लगी आग

हजारों का स्कूली सामान जलकर स्वाहा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के आर्यनगर प्राथमिक स्कूल में विगत रात्रि में अचानक आग लग गयी। जिसमें हजारों का सामान जलकर स्वाह हो गया। घटना की जानकारी होने पर रात्रि में ही फायर स्टेशन की गाडियां मौके पर पहुच गयी। थाना उत्तर क्षेत्र के आर्यनगर स्थित प्राथमिक कन्या पाठशाला के एक कमरे से रात्रि में आग की लपटें उठने लगी। उसी दौरान वहा से गुजर रहे लोगो की नगर आग की लपटों पर उठी तो क्षेत्र में हडकम्प मच गया। लोगो ने चीख-पुकार सुनते ही घरों से बाहर निकल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग पर काबू पाने से पूर्व ही कमरें में रखी हजारो का स्कूली सामान जलकर स्वाह हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेट की गाडी भी मौके पर पहुच गयी।

Read More »

विषाक्त सेवन से छात्रा की हालत बिगड़ी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला कोटला में संदिग्घ हालत में एक छात्रा ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे वह अचेत हो गयी, जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया। जहां से परिजन निजी अस्पताल ले गये। थाना दक्षिण क्षेत्र मौहल्ला कोटला निवासी मनोज चंदैल की 15 वर्षीय पुत्री कु0 अभिलेष कक्षा दस की छात्रा है। विगत कई दिनों से बीमार चल रही थी। जिसने संदिग्घ हालत में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी, जिसको अचेत होने पर परिजनों द्वारा आनन -फानन में रात्रि में ही सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर आये। जहां उसकी हालत नाजुक बताते हुए चिकित्सक ने आगरा ले जाने की सलाह दी। परिजन उसको निजी अस्पताल ले गये। परिजनों की माने तो दवा के स्थान पर घर में रखी कीट नाशक दबा का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी।

Read More »

मासूम सहित दो लोग झुलसे

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर क्षेत्र के लालपुर में गर्म पानी से मासूम बच्ची झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही एक घटना में महिला आग से झुलस गयी। थाना रसूलपुर क्षेत्र के लालपुर निवासी महेशचन्द्र की दो वर्षीय मासूम बच्ची कु0 सुरभी अपने घर में खेल रही थी। उसी दौरान अचानक गर्म पानी के पात्र में गिरने से वह बुरी तरह झुलस गयी। जिसको आनन -फानन में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया गया। दूसरी घटना में जनपद एटा के थाना सकरौली निवासी 60 वर्षीय अलीमा पत्नी मुराद खां विगत रात्रि में संदिग्घ हालत में आग से झुलस गयी। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसको आगरा भेजा गया।

Read More »

संदिग्घ हालत में किशोरी छत से गिरी

चाचा-बुआ पर लगाया फेंकने का आरोप
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर क्षेत्र मौहल्ला गालिब नगर में मकान खाली करने को लेकर हुए विवाद में किशोरी को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल के परिजनों ने छत से फेकने का आरोप बुआ व चाचा पर लगाया। पुलिस को परिजनों ने तहरीर दी। थाना रसूलपुर क्षेत्र के मौहल्ला गालिव नगर में शनिवार की दोपहर लगभग 15 वर्षीय कु0 शायरा पुत्री शमी अख्तर अपने घर पर अकेली थी। कि अचानक वह छत से नीचे गिर गयी, किशोरी के गिरने की आवाज सुनकर परिजनों में हडकम्प मच गया। आनन -फानन में उसको मौहल्ले के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार किया गया। किशोरी के साथ जिला अस्पताल आये उसके भाई ने अपनी बुआ तरून्म, गुलाफरून, सुम्मी व चाचा छिद्ामुल पर मकान खाली कराने के उद्देश्य से छत से फेकने की बात कही। वही परिजनों ने बताया कि उक्त लोगो के खिलाफ थाने में घायल की मां रूकसार वहन भूरी तहरीर देने गयी है।

Read More »

जमीनी विवाद में चले लाठी-डन्डे हुई फायरिंग

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव सूरजपुर दुगनई में पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें चले लाठी-डन्डों से महिला सहित दो लोग घायल हो गये। घायलों ने गोली लगने की बात कही, पुलिस ने अभियोग दर्ज करने के बाद घायलो का उपचार व डाक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल में कराया। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव सूरजपुर दुगनई निवासी 55 वर्षीय देवेन्द्र सिंह पुत्र गुरूदयाल सिंह अपने घर के बाहर बैठे थे। उसी दौरान गांव के ही श्याममोहन के पुत्रों ने पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर घर पर आकर मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान बचाव में आयी परिवार की ही मिथलेश पत्नी सर्वेश को भी उक्त लोगो ने मारपीट कर धायल कर दिया। मारपीट के दौरान फायरिंग होने की भी बात घायलों के परिजनों ने की। घायल की माने तो उसके पैर में गोली लगी है जो कि श्याम मोहन के पुत्र कमल द्वारा मारी गयी, बतायी। उक्त घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »