Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवे ट्रैक व हाइवे मार्ग जाम करने की धमकी पर लहुरीमऊ बना छावनी

रेलवे ट्रैक व हाइवे मार्ग जाम करने की धमकी पर लहुरीमऊ बना छावनी

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। अपनी मांगों को लेकर पावरप्लांट की परियोजना साइट पर बेमियादी धरने पर बैठे किसानों को मनाने में प्रशासन के माथे पर बल पड़ गये हैं। किसानों द्वारा आधा घण्टा के भीतर प्रशासनिक अधिकारियों के न पहुंचने पर नेशनल हाइवे व रेलवे ट्रैक जाम कर देने का अल्टीमेटम देने पर ससमय धरना स्थल पर पहुंचे एस0पी0 ग्रामीण, उपजिलाधिकारी, व क्षेत्राधिकारी ने किसानों द्वारा सौंपे गये तीन सूत्रीय ज्ञापन को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। जिस पर किसानों की एक 15 सदस्यीय सभा द्वारा रविवार की शाम जिलाधिकारी कानपुर नगर से वार्ता नियत हुई है, जिस पर कुछ हल निकल कर आने की उम्मीद है। विदित हो कि विगत शुकृवार को आंदोलनरत किसानों ने स्थानीय तहसीलदार को दो घण्टे तक बंधक बना रखा था। भारतीय किसान यूनियन के निरंजन सिंह राजपूत, विशाखा राजपूत की अगुवाई में लहुरीमऊ धर्मशाला में बैठे किसानों की पहूवद्र्य घोषित एलान के मद्देनजर सजेती, छावनी, घाटमपुर, बिधनू, सचेण्डी, महिला थाना, की फोर्स के साथ साथ एक कम्पनी पीएसी मौके पर तैनात रही। ज्ञापन देने के दौरान अधिकारियों से रूबरू होते वक्त किसानों में गुटबाजी भी दिखी।