Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस ने दलित बस्तियों में की बैठक

कांग्रेस ने दलित बस्तियों में की बैठक

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। तहसील क्षेत्र के ग्राम राहा में बीते शनिवार को कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष आर0ए0 गौतम की अगुवाई में आयोजित की गई शिक्षा, सुरक्षा, स्वाभिमान यात्रा को दलित बस्तियों में खासा समर्थन मिल रहा है। ऐसा स्थानीय तहसील कांग्रेस कमेटी द्वारा दिये गये बयान में बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त यात्राओं में कांग्रेस की उपलब्धियों के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व प्रत्याशी नन्दराम सोनकर, जिलाध्यक्ष रामऔतार, जिला उपाध्यक्ष कृष्णलाल कनौजिया, महाराजपुर विधानसभा अध्यक्ष कांशीराम, बंशीलाल, अतुल सागर, संजीव कुमार, राजकुमार, इन्द्रपाल, लक्ष्मीशंकर पाण्डेय, रामबाबू सोनकर, महेश श्रीवास्तव, अमरदीप, संजय, सुनील सविता, विजयनारायण सचान आलोक आदि लोग उपस्थित रहे।