50 तमंचा बरामदः1 दबोचाः1 भागाः70 हजार ईनाम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सिकन्द्राराऊ पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने वाले गैंग पर फिर से करारा प्रहार किया है और मुठभेड़ के बाद जहां तमंचा फैक्ट्री को पकड़ा है, वहीं एक शातिर को भी दबोचा है जबकि एक शातिर भाग जाने में सफल रहा। कोतवाली पुलिस उक्त गैंग के साथियों को पहले भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और भारी मात्रा में तमंचा बरामद किये थे तथा एसटीएफ द्वारा भी भारी मात्रा में अवैध तमंचे बरामद किये गये थे।
बंद मकान से लाखों की चोरीः सनसनी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपनी ससुराल में आयोजित भागवत कथा में भाग लेने गये परिवार के बंद मकान के ताले खोलकर अज्ञात चोर लाखों का माल पार कर ले गये। घटना की आज पता चलने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
कोतवाली सदर क्षेत्र के बडा नवीपुर निवासी प्रकाशचन्द्र शर्मा पुत्र तिलक सिंह शर्मा अपने परिवार सहित अपनी ससुराल सहपऊ के महरारा में आयोजित भागवत कथा में 2 दिन पूर्व भाग लेने गये थे तथा घर की चाबी अपने भाई को दे गये थ। आरोप है किसी परचित ने उनके भाई को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और घर के ताले खोलकर लाखों का माल पार कर ले गये।
पीडितों के मुताबिक अज्ञात चोर सोने की 4 अंगूठी, 1 टीका, 2 जोडी कुण्डल, 4 जोडी पायल व 10 हजार रूपये आदि सामान को चोरी कर ले गये। घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई।
अलविदा जुमा हजारों ने किया सजदा मांगी दुआ
सासनी, जन सामना संवाददाता। रमजान के पाक महीने में जुमे या शनिवार को होने वाली ईद-उ-फितर को लेकर मुस्लिमों में काफी उत्साह है। ईद की तैयारियां भी जोरों पर हैं, बाजरों में कपडों के साथ अन्य सामान की भी खरीदारी की जा रही है। इसी उत्साह के चलते महीने के आखिरी जुमे को नमाज अता और सजदा कर अलविदा किया गया। सैकडों मुस्लिमों ने मस्जिदों में नमाज अता कर मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की। आखिरी जुमे को मुस्लिामें ने ईदगाह पहुचंकर सफाई की और मौजूद कूढे करकट को उठाकर एक ओर डलवाया। वहीं नमाजियों के बैठने वाली जगह पर साफ सफाई की। इसके बाद जामा मस्जिद में मौलाना हाफिज मुबारिक ने नमाज अता कराई। नूरी मस्जिद में मौलाना उमर रूबी ने नमाज अता कराकर मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की।
Read More »कड़ी सुरक्षा में अलविदा जुमा की नमाज हुई अदाः अमन चैन की दुआ
ईदुल फितर की नमाज 15 या 16 को सुबह 8 बजे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अल्लाह की इबारत के पाक महीने रमजान पर्व में आज जुमे की अलविदा नमाज कडी सुरक्षा व्यवस्था में अता की गई तथा भारी संख्या में पुलिस बल व अधिकारी मौजूद रहे। वहीं ईदुल फितर की नमाज चांद दिखने पर 15 या 16 जून को सुबह 8 बजे से ईदशाह पर अता की जायेगी।
आग से पति-पत्नी झुलसेः रैफर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गढी बलना में आज खाना बनाते समय एक गर्भवती महिला आग से झुलस गई तथा उसे बचाने के प्रयास में उसका पति भी झुलस गया।
बताया जाता है गांव गढी बलना निवासी करीब 21 वर्षीय महिला श्रीमती माया पत्नी राहुल आज अपने घर पर गैस पर खाना बना रही थी तभी अचानक वह आग की चपेट में आ गई और उसकी चीखें सुनकर उसका करीब 25 वर्षीय पति राहुल पुत्र बसन्तलाल उसे बचाने को दौडा और आग बुझाने के प्रयास में वह भी बुरी तरह से झुलस गया। दोनों को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया है। महिला 7 माह की गर्भवती बतायी जाती है।
हा.ज. स्टेशन पर गोमती का ठहराव शुरू
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गत दिनों रेलवे के डीआरएम के दौरे के बाद डीआरएम ने जिले के लोगों की समस्या को देखते हुए उनकी मांग पर गोमती एक्सप्रेस का हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर फिर से ठहराव शुरू हो गया है।
डीआरएम द्वारा जनता को दोहफा देते हुए करीब 8 माह बाद गोमती एक्सप्रेस का ठहराव हा.ज. स्टेशन पर शुरू हुआ है और आज स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस नये रंग रूप व आधुनिकता के साथ पहुंची तो ट्रेन को देखने के लिए यात्रियों की भीड लग गई।
अज्ञात कारणों के चलते युवक झूला फांसी पर
पुलिस के देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष
सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव विघैपुर में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जिसका शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार गांव विघैपुर निवासी प्रेमपाल के तीन पुत्र है। सबसे बडा लडका 22 वर्षीय पुत्र देवेन्द्र मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह वह हाथ दरांती लेकर पशुओं के लिए चारा लने जंगलों की ओर गया। मगर अज्ञात कारणों के चलते वह गांव के एक विद्यालय मं घुस गया और अपने अंगौछा से गले में फांसी का फंदा बनाकर नीम के पेड पर झूल गया। सुबह जब खेलने जाने वाले बच्चों ने पेड पर उसे लटका देखा तो उनकी चीख निकल गई। बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गयें घटना की सूचना पुलिस को दी। काफी देर तक जब पुलिस मौके पर नहीं पहुची तो ग्रामीणों में रोष छा गया। काफी देर बाद जब पुलिस गांव पहुंची तब जाकर पेड पर झूल रही लाश को नीचे उतारा गया और देवेन्द्र के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने देवेन्द्र के आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया है।
बीएड छात्राएं आॅनलाइन फार्म भरें
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। शिवप्रसाद मैमोरियल महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. बीना मिश्रा की सूचनानुसार बीएड सत्र 2017-19 प्रथम वर्ष की छात्राओं के परीक्षा फार्म आॅनलाइन भरना शुरू हो गए हैं। सभी छात्राएं शनिवार सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक सभी अभिलेखों सहित संपर्क करें।
Read More »भाजपा में कार्यकर्ताओं का मान सम्मान सुरक्षित
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। शुक्रवार को भाजपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. राम कैलाश यादव का सुभाष चैराहा पर पार्टी पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं का मान सम्मान सुरक्षित है। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ होते हैं। कार्यकर्ताओं के बिना कोई भी चुनाव नहीं जीता जा सकता। स्वागत करने वालों में चेयरमैन रामबहादुर चक, सतेन्द्र गुप्ता, वृंदावन लाल गुप्ता, दीपक चैधरी, सुनील पाठक, राजन सिंह निषाद, विकास शर्मा, बृजपाल सविता, कोमल, आंशू चक, आजाद जैन, सुशील यादव, लखपत बघेल, सचिन चक आदि हैं।
Read More »पुलिस ने पकड़े नौ जुआरी, हजारों रूपए बरामद
सुहागनगरी में जुआरियों के विरूद्ध पुलिस ने शुरू किया धरपकड अभियान, नौ जुआरियों से बरामद किए हजारों रूपए
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में जुआरियों के विरूद्ध पुलिस ने सघन अभियान छेड दिया है। एसएसपी राहुल यादुवेन्दु ने जुआरियों और सटोरियों को पकडने के लिए सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित कर दिया है। पुलिस ने अभियान चलाकर नौ जुआरियों को पकड लिया। इनके पास से करीब 18 हजार से अधिक रूपए और ताश की गड्डी भी बरामद की है। पुलिस जिले भर में चल रहे जुआ घरों की लिस्ट तैयार कर रही है।