Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने पकड़े नौ जुआरी, हजारों रूपए बरामद

पुलिस ने पकड़े नौ जुआरी, हजारों रूपए बरामद

सुहागनगरी में जुआरियों के विरूद्ध पुलिस ने शुरू किया धरपकड अभियान, नौ जुआरियों से बरामद किए हजारों रूपए
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में जुआरियों के विरूद्ध पुलिस ने सघन अभियान छेड दिया है। एसएसपी राहुल यादुवेन्दु ने जुआरियों और सटोरियों को पकडने के लिए सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित कर दिया है। पुलिस ने अभियान चलाकर नौ जुआरियों को पकड लिया। इनके पास से करीब 18 हजार से अधिक रूपए और ताश की गड्डी भी बरामद की है। पुलिस जिले भर में चल रहे जुआ घरों की लिस्ट तैयार कर रही है।
सुहागनगरी के युवाओं में जुए की लत लगती जा रही है। चोरी और डकैती डालकर जुआ खेलने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे ही बढते मामलों को रोकने के लिए एसएसपी ने सख्त हिदायत दी है। थाना लाइनपार के थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा को सूचना मिली कि गांव दतौजी में कुछ लोग बडे पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दी। पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड मच गई। पुलिस ने नौ लोगों को जुआ खेलते हुए पकड लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकडे गए जुआरियों के नाम बनवारी पुत्र डूंगर सिंह, दीपू पुत्र रामलाल, छेदीलाल पुत्र भोजराज, थान सिंह पुत्र झंडू, मदन सिंह पुत्र जमुनादास, रघुवीर सिंह पुत्र राम सिंह, प्रकाश पुत्र खूबचन्द, श्रीकिशन पुत्र देवजीत, रामसहाय पुत्र मुंशीलाल हैं। इनके पास से 18 हजार दो सौ रूपए एक ताश की गड्डी भी बरामद हुई है। एसएसपी ने कहा कि जिले भर में जुआ और सट्टा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस थाने में जुआ या सट्टा होने की शिकायत मिलेगी। संबंधित थानाध्यक्ष के ऊपर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। किसी भी सूरत में जिले भर में जुआ और सट्टा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जुआ कराने वालों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।