Thursday, March 20, 2025
Breaking News

उद्यान मंत्री ने 106 नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

रायबरेली। जनपद रायबरेली के सामुदायिक भवन रतापुर में वि0ख0 हचन्दपुर की 42, सतावं 10, लालगंज 05, खीरों 15 एवं सरेनी क्षेत्र की 34 नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि नियात उ0प्र0 दिनेश प्रताप सिंह रहे। इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय द्वारा कुल 106 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके पूर्व प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित स्पांसरशिप योजना के तहत चयनित पात्र 11 लाभार्थियो का प्रमाणपत्र वितरित किये गये।

Read More »

किसान दिवस पर सीडीओ ने किसानों की समस्याओं पर त्वरित निस्तारण का दिया निर्देश

चन्दौली। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी राल्लपल्ली जगत साईं की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई और उन्हें विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सीडीओ ने किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। सीडीओ ने अनुपस्थित अधिकारियों के प्रतिनिधियों को सख्त चेतावनी दी और कहा कि अगली बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगे, अन्यथा शासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। किसानों द्वारा गेहूं की कटाई के समय आगजनी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए तहसील और ब्लॉक स्तर पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की मांग की गई। इस पर सीडीओ ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि जल्द ही इसका समाधान किया जाए।

Read More »

आरेडिका में 6वें महाप्रबंधक क्रिकेट कप 2025 का समापन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में दिनांक 03 मार्च से 18 मार्च तक 6वें इण्टर सेक्शन महाप्रबंधक क्रिकेट कप 2025 का आयोजन गोमती इण्डोर स्टेडियम में किया गया। इस टूर्नामेंट में आरेडिका के विभिन्न विभागों से 17 टीमों ने प्रतिभाग किया। 10मार्च को हुए सेमी फाइनल में फर्निशिंग प्रथम ने शेल एसेम्बली को और एडमिन ब्लॉक ने इलैक्ट्रिकल पीएस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच का फाइनल मुकाबला फर्निशिंग प्रथम और एडमिन ब्लॉक की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें फर्निशिंग प्रथम ने पहली पारी में खेलते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन का लक्ष्य दिया, वहीं एडमिन ब्लॉक की टीम 4 विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवरों में 91 बनाकर उपविजेता बनी। मैच के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए खेल का लुत्फ उठाया।

Read More »

प्रदेश के नीलामी योग्य प्रमुख खनिज ब्लाक एवं अन्वेषण सम्भावनाओं पर कार्यशाला 21 मार्च को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में

लखनऊ। प्रदेश में नीलामी योग्य प्रमुख खनिज ब्लाकों और उनके अन्वेषण सम्भावनाओं पर एक कार्यशाला का आयोजन 21 मार्च, 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में किया जाएगा। यह कार्यशाला प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगी, जिसमें भारत सरकार के खान मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।
यह कार्यशाला प्रदेश में खनिजों के अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने, खनिज ब्लॉक के आधार पर उद्योग की स्थापना और रोजगार सृजन के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का आयोजन भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा खान मंत्रालय, भारत सरकार और भारत सरकार के उपक्रम MECL के सहयोग से किया जा रहा है।

Read More »

रुपये (₹) के चिह्न को लेकर विवाद: भाषा का सम्मान या राजनीति का हथकंडा?

केवल वाद विवाद से हल नहीं निकलेगा। संविधान में ये कानून होना चाहिए कि कोई भी राज्य या राज्य सरकार राष्ट्रीय स्तर पर उपयोग की जाने वाली या मानी जाने वाली वस्तुओं पर अपने से निजी परिवर्तन नहीं कर सकती। ऐसा किया जाना देश द्रोह माना जाए और ज़िम्मेदार व्यक्ति को पदच्युत किया जाए। रुपये (₹) के चिह्न को लेकर विवाद सिर्फ़ भाषा और सांस्कृतिक पहचान तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा राजनीतिक खेल भी दिखाई देता है। क्षेत्रीय दल, विशेष रूप से द्रविड़ मुनेत्र कषगम, इस मुद्दे को उठाकर न केवल तमिल अस्मिता को मज़बूत करने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि केंद्र सरकार की भाषा नीति और हिन्दी वर्चस्व के खिलाफ अपने पारंपरिक रुख को भी आगे बढ़ा रहे हैं।

Read More »

श्री गांधी धर्मशाला प्रबंध समिति ने प्रदान की कंप्यूटराइज नेत्र परीक्षण मशीन, जिलाधिकारी ने किया लोकार्पण

रायबरेली। श्री गांधी धर्मशाला प्रबंध समिति द्वारा मोहन सिंह स्मारक नेत्र चिकित्सालय को एक नई कंप्यूटराइज नेत्र परीक्षण मशीन प्रदान की गई, जिसका लोकार्पण जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, और श्री गांधी धर्मशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष के के अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि यह आधुनिक मशीन नेत्र रोगों के निदान में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी और इससे जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने इस पहल को अत्यंत सराहनीय बताया और कहा कि इससे जिले भर के नेत्र रोगियों को लाभ मिलेगा।

Read More »

दिव्यांगजन पेंशनर्स 22 मार्च तक जमा करें अपने दस्तावेज

रायबरेली। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि दिव्यांगजन पेंशन / कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त करने वाले सभी दिव्यांगजनों से आधार प्रमाणीकरण (के०वाई०सी०) कराने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगजनों ने अब तक अपने पेंशन खाते से आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है, वे 22 मार्च 2025 तक अपने आधार कार्ड और दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छायाप्रति तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति कार्यालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास भवन, रायबरेली में जमा करें। साथ ही, दिव्यांगजन अपनी संबंधित बैंक शाखा में जाकर यह सुनिश्चित करें कि उनके बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक किया गया है या नहीं।

Read More »

आरेडिका में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 117 मरीजों का हुआ उपचार

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारख़ाना रायबरेली के चिकित्सालय में 18 मार्च को आरेडिका चिकित्सालय द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली के सहयोग से एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. अभीप्सा ओझा (स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ), डॉ. गोपीनाथ नायक (न्यूरो सर्जन), डॉ. गौरव त्रिवेदी (अंकोलॉजिस्ट) और डॉ. अभय सिंह (जनरल फिजिशियन) द्वारा चिकित्सालय में आए 117 मरीजों का उपचार किया गया।

Read More »

समृद्धि और सौभाग्य का आर्शीवाद देने वाला है सामौर बाबा धामः जयवीर सिंह

फिरोजाबाद। चार सौ वर्षों की विरासत को धारण किये हुए ग्राम करहरा में आव गंगा नदी पर स्थित सामौर बाबा धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने किया। कार्यक्रम में विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में लोकार्पण किया गया।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह कहा कि मंदिर प्रांगण में 9.12 करोड की लागत से कराया गया है।

Read More »

उप निरीक्षक को पूर्व सैनिकों ने दी भावभीनी श्रृद्धांजलि

शिकोहाबाद। सैनिक समाज सेवा संगठन फिरोजाबाद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रविवार को हादसे में शिकार हुए उपनिरीक्षक नीरज कुमार यादव को अंतिम विदाई दी। सभी पूर्व सैनिकों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
मूल रूप से फतेपुरा नारायण खैरगढ़ निवासी उप निरीक्षक नीरज कुमार यादव रविवार को घर से ड्यूटी पर अपनी कार से जा रहे थे। तभी सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया। नीरज कुमार वर्ष 2015 में पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हुए थे। नीरज की पत्नी मिथलेश हाथवंत ब्लाक में अध्यापिका के पद पर तैनात हैं। नीरज मुजफ्फरनगर की कचहरी चौकी पर तैनात थे। होली पर घर आए हुए थे।

Read More »