Saturday, November 2, 2024
Breaking News

पुलिस द्वारा 3 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलाह व भारी मात्रा में कारतूस बरामद

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। दूसरी घटना में थाना उत्तर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति, अवैध असलाह/शराब, व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना उत्तर पुलिस द्वारा दिनांक 15.11.17 को व0उ0नि0 अनिल कुमार मय हमराही थाना क्षेत्र में गस्त व चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति तलाश वांछित अपराधीगण में मामूर थे कि जरिये आर0टी सैट सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अवैध असलाह लिये कोटला रोड़ आर्शीवाद मैरिज होम के पास स्विफ्ट डिजायर गाड़ी यूपी 83 एएन 0434 में खड़े जो किसी घटना को अन्जाम दे सकते है। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुये व0उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा जरिये आरटी सैट उ0नि0 उमर फारूख , उ0नि0 मुकेश चतुर्वेदी, उ0नि0 सुनील भारद्वाज को कोटला चुंगी पर बुलाया। और उक्त सभी ने एक टीम बनाकर कोटला रोड़ आर्शीबाद मैरिज होम की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुचे तभी सामने से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आती हुई दिखाई दी। टीम ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी उत्तर दिशा में मोड़ दी तथा टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर भी किया जिससे पुलिस टीम बालबाल बच गयी। टीम द्वारा साहस का परिचय देते हुये गाड़ी में बैठे तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिये और तलाशी के दौरान 01 अद्द तमंचा देशी प्रतिबन्धित 455 बोर एक खोखा कारतूस 455 बोर, 12 अदद जिन्दा कारतूस 455 बोर एवं 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मिस कारतूस 315 बोर नाल में फसा हुआ। इस सम्बन्ध में थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 1298,1299,1300,1301/2017 धारा 307,188 भादवि व 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Read More »

सड़क हादसों में चार लोग घायल, दो बाइकों में हुई भिडन्त

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग -अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव मछरिया की पुलिया के समीप दो बाइकों की आपसी भिडन्त में बाइक सवार थाना एका के गांव पिलक्तर निवासी सचिन पुत्र विश्नू , दूसरी बाइक सवार थाना एका के गांव नगला हीतरनसीतली नगला खिल्ली निवासी 30 वर्षीय कैलाश पुत्र महावीर, नगला भखरा निवासी 58 वर्षीय रूपसिंह पुत्र यादराम घायल हो गये। उक्त घायलों को मौके पर पहुची 108 की एम्बुलेन्स की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां घायलों का उपचार किया गया।

Read More »

एक ही रात में चार घरों में पड़ी डकैती

लाखों की नगदी आभूषण ले गये लुटेरे
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सर्दी के शुरू होते ही चोरी की घटनायें होने लगी। थाना नारखी के गांव मीठना में एक ही रात में चार मकानों में चोरो ने लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर पहुच कर घटना काा मोका मुआयना भी किया।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव मीठना में विगत रात्रि में आधा दर्जन से अधिक चोरो ने एक साथ चार मकानों में घाबा बोलते हुए लाखों की नगदी, सोने चांदी के आभूषण ले गये। घटना की जानकारी सुबह परिजनों के जागने पर हो सकी। गांव में चोरी की घटनाओं से भय व्याप्त है।

Read More »

तम्बाकू नियंत्रणार्थ जिला समन्वयक समिति की बैठक सम्पन्न

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। तम्बाकू नियंत्रणार्थ जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन, रायबरेली में किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने तम्बाकू सेवन को समाज में एक अभिशाप बताते हुए इसे जड़ से खत्म करने पर बल देते हुए विभिन्न विभागों से आये हुए समिति में प्रतिभागी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाज से इस बुराई को हटाने में अपने स्तर से पूर्ण सहायेग देकर जनपद को नशामुक्त बनाने का प्रयास करें। साथ ही जनपद में होने वाली उच्च से निम्न स्तर तक होने वाली सभी बैठकों में तम्बाकू नियंत्रण के बिन्दु को बैठक के एजेण्डे में शामिल करने को आदेशित किया ताकि जनपद के सरकारी गैर सरकारी सभी विभाग इस कार्य को बिना विस्मृत हुए युद्ध स्तर पर करें। इस दिशा में शिक्षा विभाग से आए हुए अधिकारियों को स्कूल (सरकारी/गैर सरकारी), कालेज, संस्थान को तम्बाकू मुक्त एवं परिसर के 100 मीटर तक ऐसी कोई भी दुकान न होने को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ ओ0डी0एफ0 घोषित किये जाने वाले गांव को तम्बाकू मुक्त भी किया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डी0के0 सिंह द्वारा तम्बाकू सेवन के कारण उत्पन्न होने वाले विभिन्न रोग तथा दुष्परिणामों के बारे में बताया गया।  डाॅ0 एन0के0 श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा तम्बाकू से प्रतिदिन होने वाली मौतो के बारे में जानकारी दी गयी और प्रतिभागियों को तम्बाकू से होने वाले जानलेवा बीमारियों के बारे में भी बताया।

Read More »

खेलकूद के माध्यम से ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास सम्भव है-वीरेन्द्र कनौजिया

रायबरेलीः राहुल यादव। मावां ब्लॉक में खेलकूद के माध्यम से ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास सम्भव है, यह उदगार खण्ड विकास अधिकारी अमावां ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार कनौजिया ने बालको का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी कड़ी मेहनत कर जनपद स्तर ही नही प्रदेश स्तर पर अपने ब्लाक का नाम रोशन कर अपने माता पिता के सपनों को साकार करें। बालक वर्ग प्राथमिक स्तर में 50 मी0 अनूप पडरक धीरज 200 मी0 एवम 100 व 400 मी0 में सोहेल खान ने बाजी मारी बालिका वर्ग में 50मी0 100मी0 में प्रथम, 200 मी0 400 मी0 प्रीती व काजल अमावां रसेहता प्रथम रही। वही जूनियर स्तर में 100 व 200 मी0 अव्वल रहे 400 तथा 600 मी0 ब्रजेश उच्चप्राथमिक लोदीपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग जूनियर स्तर मे अंजना अमावां 400 तथा 600 मी0 में मनीषा गौहन्ना ने प्रथम रहे। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग खो खो में बल्ला व हरदासपुर द्वितीय तथा बालिका वर्ग में हरदासपुर प्रथम व बल्ला द्वितीय रहा कबड्डी में रसेहता प्रथम अमावां द्वितीय जूनियर स्तर बालक वर्ग में बल्ला प्रथम एवम कोडरस द्वितीय रहा।

Read More »

किसी को नहीं पता कि किस विभाग का है, यह भवन

-आज तक ग्राम सभा को हस्तान्तरित नहीं हुआ यह भवन
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। स्थानीय विकास खण्ड़ की ग्राम सभा असहन जगतपुर की मुख्य चैराहे पर बनी बिल्ड़िंग किस विभाग की है यह ग्राम प्रधान को भी नहीं मालूम है। गांव वालों का कहना है कि यह भवन पूर्व प्रधान के कार्यकाल में ए0एन0एम0 सेन्टर के रूप में बनवाया गया था। निर्माण के बाद इसमें ताला लगा दिया गया। जो आज भी बन्द है। यह भवन आज तक ग्राम सभा को हस्तान्तरित नहीं किया गया। मौजूदा प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह नें बताया कि भवन के अन्दर रखे गये उपकरणों से ऐसा प्रतीत होता है कि यह भवन ए0एन0एम0 सेण्टर के रूप मेें बनाया गया था परन्तु कतिपय कारणवश इस विभाग व ग्राम सभा को हस्तगत नहीं किया गया। उन्होंने कि इस सन्दर्भ में स्वास्थ्य विभाग को भी कोई जानकारी नहीं है। श्री सिंह का कहना है कि लगातार क्षरण की ओर जा रहे इस भवन को अगर ग्राम सभा के हस्तगत कर दिया जाये तो इसकी मरम्मत आदि करायी जा सके।

Read More »

प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को वितरित किया आई कार्ड

सलोन, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ़ मे बच्चों को वितरित किया आई कार्ड सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ मे बच्चों को आई कार्ड वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों का उज्जवल भविष्य तभी निर्मित हो सकता है जब शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावक भी अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग और जागरूक हो उन्होंने कहा कि आज परिषदीय विद्यालयों में वह सारे संसाधन उपलब्ध हैं जिनके माध्यम से बच्चों को टिकाऊ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है आज इस विद्यालय को देख कर निश्चित रुप से यहां के बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा और सुरक्षा के प्रति समय समय पर जागरूक किया जाता है मेरा अभिभावकों से यही कहना है कि अपने बच्चों को अच्छी तालीम देकर भावी पीढ़ी को सशक्त और मजबूत बना कर उनका भविष्य संवारे उन्होंने विद्यालय के रखरखाव स्वच्छता और सफाई की सराहना की तथा टाई बेल्ट और परिचय पत्र के साथ पहने हुए यूनिफार्म बच्चे बहुत अच्छे लग रहे हैं

Read More »

जनसंपर्क की लाचारी से 15वे दिन भी खमोशी

ऊंचाहार: जन सामना ब्यूरो। ऊंचाहार एनटीपीसी के हादसा को लेकर घटना के 15वे दिन गुजर जाने के बाद 1नवंबर को हुए इतने बडे मामले मे एनटीपीसी के जनसंपर्क विभाग के खमोशी नही टूटी है। जिससे साफ जाहिर है कि ये विभाग क्यों खमोश है क्या सच मे मामले को दबाने मे विभाग जुटा हुआ है। 1नवंबर को हुए हादसे के मे मरने वालों संख्या का अंकाडा जो प्रशासन अभी तक 40 का दे रहा था उसने अब अपना मौतों का आंकडा 44 कर दिया है।

Read More »

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण

कानपुर देहात: जन सामना ब्यूरो l जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम राकेश कुमार सिंह ने नगरीय निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक सकुशल शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये है। इसीक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने ककलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कन्ट्रोल रूम को प्रभावी तरीके से संचालित करें, जो भी शिकायतें आये उसका अंकन के साथ ही उसका निस्तारण भी करायें।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कन्ट्रोल रूम का नं0 का प्रदर्शन बाहर बैनर/पोस्टर आदि लगाकर कर करें। कन्ट्रोल रूम में आरओ/एआरओ/सेक्टर मजिस्ट्रेट / बीएलओ आदि के मो0नं0 अवश्य रखें। नगर निकाय वार बने शिकायत रजिस्ट्रर पर पेजिंग कर प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम के हस्ताक्षर करा प्रतिदिन तिथिवार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Read More »

पुलिस ने पकड़ी चोरी की 5 मोटरसाइकिल

सुघर सिंह : मैनपुरी । जनपद मैनपुरी के थाना औंछा में थानाध्यक्ष ने 5 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की है जब कि एक अभियुक्त भागने में सफल रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष औंछा एसआर गौतम, एसआई आरएन सिंह, एसआई सुबोध कुमार, कांस्टेबल मयंकराज, नरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, ओमपाल, प्रशांत कुंअर, सुजान सिंह के साथ बांछित अभियुक्तों की तलाश में थे तभी मुखविर ने सूचना दी कि उसनीधा के पास जंगल मे 2 मोटरसाइकिल चोर पांच मोटरसाइकिल के साथ छिपे है और मोटरसाइकिल किसी अन्य वाहन में लोड कर बेचे जाने की योजना बना रहे है इसी सूचना पर तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंचा और घेराबंदी की तो मौके ओर ब्रजेश पुत्र प्रभुदयाल निवासी जरेला थाना जसराना, जिला फिरोजाबाद को पकड़ लिया जब कि दूसरा भागने में सफल रहा।

Read More »