Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनसंपर्क की लाचारी से 15वे दिन भी खमोशी

जनसंपर्क की लाचारी से 15वे दिन भी खमोशी

ऊंचाहार: जन सामना ब्यूरो। ऊंचाहार एनटीपीसी के हादसा को लेकर घटना के 15वे दिन गुजर जाने के बाद 1नवंबर को हुए इतने बडे मामले मे एनटीपीसी के जनसंपर्क विभाग के खमोशी नही टूटी है। जिससे साफ जाहिर है कि ये विभाग क्यों खमोश है क्या सच मे मामले को दबाने मे विभाग जुटा हुआ है। 1नवंबर को हुए हादसे के मे मरने वालों संख्या का अंकाडा जो प्रशासन अभी तक 40 का दे रहा था उसने अब अपना मौतों का आंकडा 44 कर दिया है। जिसमे चार मौतों का कहां से इजाफा हुआ है जिसके बावत पूर्णजानकारी प्रशासन नही दे रहा है।