Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण

कानपुर देहात: जन सामना ब्यूरो l जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम राकेश कुमार सिंह ने नगरीय निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक सकुशल शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये है। इसीक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने ककलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कन्ट्रोल रूम को प्रभावी तरीके से संचालित करें, जो भी शिकायतें आये उसका अंकन के साथ ही उसका निस्तारण भी करायें।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कन्ट्रोल रूम का नं0 का प्रदर्शन बाहर बैनर/पोस्टर आदि लगाकर कर करें। कन्ट्रोल रूम में आरओ/एआरओ/सेक्टर मजिस्ट्रेट / बीएलओ आदि के मो0नं0 अवश्य रखें। नगर निकाय वार बने शिकायत रजिस्ट्रर पर पेजिंग कर प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम के हस्ताक्षर करा प्रतिदिन तिथिवार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन/उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिवशंकर गुप्ता, एडीएम न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता, अतिरिक्त जिस्ट्रेट विजेता, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।