तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाला कार्यक्रम, समस्या के निस्तारण में अधिकारी न बरते ढ़िलाई: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है जिसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जायें। उन्होंने कहा कि ब्लाक, तहसील, जनपद स्तर पर फरियादियों की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक करना अधिकारी सुनिश्चित करें ताकि तहसीलों पर अनावश्यक भीड़ न जमा हो। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं को भी गंभीरता से लिया जायें क्योंकि यही छोटी-छोटी बातें बडी बन जाती है। उन्होंने सभी एसडीएम, सीओ को निर्देशित किया है कि पर्वो का समय है अतः संयुक्त रूप से भ्रमण कर असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए उन पर कार्यवाही की जाये। कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे थे उन्होंने इस बीच आये चकरोड़ के कटान, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड की समस्या आदि के फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि जिनकी समस्याओं का निस्तारण न्यायालय में लंबित है उनका निस्तारण न्यायालय में ही होगा।
प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उद्योग निदेशालय द्वारा संचालित अनुसूचित जाति सब प्लान/ट्राइबल सब प्लान के युवक/युवतियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के लिए चार माह की अवधि का 45 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां कानपुर द्वारा चलाया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम इलेक्ट्राीशियन व ब्यूटीपार्लर के ट्रेड में चलाया जाना है। जिसके आवेदन पत्र जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां कानपुर देहात कार्यालय को अंतिम तिथि 18 अक्टूबर से पूर्व जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां कार्यालय में अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते है। अभ्यर्थी का चयन हेतु साक्षात्कार 25 अक्टूबर को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रतोत्साहन केन्द्र रनियां में होगा। जिसमें समस्त आवेदक अपने मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित हो। यह जानकारी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र की उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह ने दी है।
मनरेगा योजना अन्तर्गत गुड गर्वेन्स पर विशेष ध्यान दें विकास अधिकारी: सीडीओ
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजनान्तर्गत श्रम बजट 2018-19 हेतु जिओ मनरेगा फेस-2 पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिओ मनरेगा -2 एवं वित्तीय वर्ष 18-19 का लेबर बजट तैयार कराये जाने हेतु महात्मागांधी मनरेगा जिला स्तरीय प्रकोष्ठ द्वारा विकास भवन सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजनान्तर्गत श्रम बजट 2018-19 हेतु जिओ मनरेगा फेस-2 एक दिवसीय कार्यशाला आयोजनकिया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि मनरेगा योजना अन्तर्गत गुड गर्वेन्स यथा सिटीजन इनफार्मेशन डिस्प्ले बोर्ड, जाब कार्ड बेरीफिकेशन, 7 रजिस्टर, केस रिकार्ड/ वर्क फाइल पर विशेष ध्यान दे तथा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 को भली भांति जान कर उसको अमल में ला कर मनरेगा संबंधित कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा करें।
प्रधानाचार्य प्रतियोगिताओं का कराये आयोजन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 2 अक्टूबर गांधी एवं 26 जनवनी गणतंत्र दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय अन्तर्विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें कबड्डी, कुश्ती, फुटबाल, बैटमिन्टन, बालीबाल तथा एथलेटिक्स में सुविधा अनुसार किसी दो विधाओं में विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र/छात्राओं के चयन हेतु विद्यालय प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाये कि उपरोक्तानुसार प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर चयनित छात्र/छात्राओं को तहसील मुख्यालय पर किसी स्टेडियम अथवा विद्यालय में उपलब्ध खेल के मैदान में अन्तर विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित कर उसकी प्रतिभागिता सुनिश्चित करने एवं खेल के विकास हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि वि़द्यालयों में अधिक से अधिक सहभागिता तथा छात्र/छात्राओं की प्रतिभागिता रहें।
धारा 144 लागू 22 अक्टूबर तक रहेगा प्रभावी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विजय दशमी, मोहर्रम, नवरात्र, दीपावली आदि पर्वो को सकुशल एवं सम्पन्न ढंग से कराये जाने के उद्देश व जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जनपद में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गयी है। यह आदेश 22 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। यह जानकारी देते हुए एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के प्रयोजन के लिए आदेश पारित किये है। जनपद की सीमा के तहत कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, भाला, बल्लम, धारदार हथियार, हांकी, बेंत, डंडा या अन्य कोई शस्त्र व्यक्तिशः या समूह में बिना सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति लिए नही चलेगा। बीमार अथवा शारीरिक रूप से अपंग व्यक्ति, जिसे सहारे के लिए लाठी की जरूरत पड सकती है तथा प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी जो ड्यूटी पर हो पर उक्त प्रतिबंध लागू नही होगा। कोई भी व्यक्ति पांच अथवा पांच से अधिक व्यक्तियों का समूह नही बनायेगा और न ही समूह के साथ चलेगा।
इश्क का मंजन फिल्म का शुभारम्भ 6 अक्टूबर को
औरंगाबाद, बुलंदशहर, राजेश गोयल। यहां बुलन्दशहर जनपद में बनी स्थानीय कलाकारों की फिल्म इश्क का मंजन का शुभारंम्भ 6 अक्टूबर को होंगा। इसके निर्माता निर्देशक रामऔतार पावडिया है। जिसमें मुख्य कलाकार शक्ति कपूर, असरानी, रजा मुराद, राहुल चौहान, प्रवीण कुमार, मुनीत मेहरा, सोनम चौधरी, इमरान राजपूत, आदि ने काम किया है। इसके बाद मास्टर मांइन्ड व करेक्टर फिल्म भी आ रही है। जिसमें राजपाल यादव का महत्तव पूर्ण रोल रहेगा।
चोरो ने ट्रांसफार्मर का लाखों का तार चुराया
औरंगाबाद, बुलंदशहर, राजेश गोयल। औरंगाबाद यहां निकटवर्ती गांव चदियाना में कब्रिस्तान में रखेें दो सौ पचास के वी ऐ के ट्रांसफार्मर को खोलकर उसके तेल को फेंक दिया। तथा उसके अन्दर से कीमती तार को आज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। जिसकी कीमत लाखों रूपये बताई जाती है।
टोल प्लाजा उड़ा रहा स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियाँ
अकबरपुर, कानपुर देहात, संदीप गौतम। भाजपा सरकार द्वारा चलाये जा रहे ’’सफाई अभियान’’ यानि ’’स्वच्छ भारत अभियान’’ की कानपुर देहात टोल प्लाजा द्वारा खुले आम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है ’’स्वच्छता ही सेवा है’’ एक वो अभियान जो देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहा है। या यूं मानें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट जो की आगामी महीने में गांधी जयंती के अवसर पर एक तरह से राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को समर्पित स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश को साफ करने का अभियान है। प्रधानमन्त्री से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक इस अभियान को सड़क से लेकर संसद तक और सरकारी दफ्तर से लेकर थानों तक चला रहे है और देश को और अपने आसपास को स्वच्छ रकने के लिए खुद हांथो में झाड़ू लिए सफाई कर रहे है और अच्छे अच्छे स्लोगन के जरिये लोगों को सफाई के प्रति सन्देश दे रहे है ताकि लोग स्वछता को अपनाये और लोग इसके प्रति जागरूक हो और इस अभियान से जुड़े लेकिन वही कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा पर स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है और जिला प्रशासन आँख पर पट्टी बांधे हुए है उसको टोल प्लाजा के चारो तरफ हर जगह हर लेंन में लगे विमल पान मसाले के विज्ञापन दिखाई नहीं दे रहे है।
दसवीं की छात्रा को युवक ने हवस का शिकार बनाया
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को बताया कि वह सुबह शौच क्रिया के लिए निकली थी कि खेतो में ही घात लगाए बैठे युवक उससे खेत में ही उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। उसके बाद पीड़िता ने आकर अपनी आप बीती घर पर सुनाई उसके बाद पिता ने शिवली कोतवाली में शिकायत कर दर्ज कराई है। शिवली कोतवाली राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया गया है।
सत्यदेव पचौरी ने सरकार के छः माह पूरे होने पर बतायी विभाग की उपलब्धिया
भदोही, जन सामना ब्यूरो। ज्ञानपुर स्थित बन्द कम्बल कारखाना 34.55 रुपये लाख की लागत से 25 अगस्त, 2017 को पुनरूद्धार कराकर चालू कराया गया। खादी पर छूट 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी गयी। यह छूट बिक्री की जगह खादीके उत्पादन पर मिलेगी, जिससे खादी के उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा। इसमें विशेष बात यह है कि उक्त छूट में से 10 प्रतिशत समितियों को तथा 5 प्रतिशत सीधे खादी बनाने वाले कत्तिनों/बुनकरों की होगी। यह छूट 108 दिन के स्थान पर 12 महीने अर्थात पूरे वर्ष होगी।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
यह योजना पूर्व में रुपये 111 करोड़ की थी जिसे बढ़ाकर 278.93 करोड़ कर दी गयी है। जिसमें खादी एवं एम0एस0एम0ई0 को मिलाकर 9844 इकाइयाँ स्थापित होंगी और लगभग 55 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत लोगों को उद्यमी बनाये जाने एवं उनके द्वारा उद्योग लगाये जाने हेतु उन्हें सुगमता से ऋण उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से दिनांक 21 सितम्बर,2017 को खादी आयोग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा बैंको के प्रतिनिधियों के साथ संयुकत बैठक आयोजित की गयी तथा 15 अक्टूबर, 2017 तक समस्त आवेदन बैंक द्वारा स्वीकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।