Friday, July 5, 2024
Breaking News

बदहाली की भेंट चढ़ी गढा कालिंद्री कान्हा गौशाला

रामकृष्ण अग्रवाल: फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर विकासखंड की कालिंद्री कान्हा गौशाला गढा में गोवंशों की दुर्दशा देख मन विचलित हो जाता है, गौशाला की दुर्दशा का मंजर यह है कि गौशाला के चारों ओर भीषण मृत मावेशियों के शवों से भीषण दुर्गंध उठती रहती है। आसपास के रहने वाले लोगों को दुर्गंध से फैलने वाली बीमारियों का खतरा मडरा रहा है।
कालिंद्री कान्हा गौशाला का एक सजीव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हालांकि (जन सामना इसकी पुष्टि नहीं करता) जिस पर स्पष्ट तौर पर मृत मवेशियों के समूह का अंबार देख हृदय द्रवित हो उठा। गौशाला के अंदर की मृत मवेशियों के ढेर पड़े दिखे। कुछ भूख प्यास से विलखते नजर आए।
वही सूत्रों की माने तो प्रतिदिन भूख प्यास से तड़प तड़प 10 से 15 गोवंशों को प्राण चले जाते हैं। वही कागजों के आंकड़ो में गोवंशों की संख्या अफसरों को सामान्यत दिखाई देती है। सूत्र बताते हैं कि जितने मवेशी बदहाली की भेंट चढ़ते है।

Read More »

समाधान दिवस में एडीएम व एएसपी ने सुनीं फरियाद

महराजगंज, रायबरेली। तहसील महराजगंज सभागार की जगह ब्लाक स्थित सभागार  सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम (वित्त एवं राजस्व) पल्लवी मिश्रा व एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह द्वारा की गयी। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 31 शिकायतें आई जिनमें मौके पर मात्र चार शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका। बारिश की संभावना के चलते फरियादियो की आवक कम ही रही। प्रमुख शिकायतों में पोखरनी निवासिनी महिला ने लेखपाल पर गलत पैमाइश का आरोप लगाया वहीं भूपेश मिश्रा द्वारा कुशमहुरा जाने वाले बदहाल रास्ते को गड्डा मुक्त किए जाने की गुहार लगाई। ज्योना गांव से आए ग्रामीणों ने बंजर जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिक़ायत की।

Read More »

पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि ने सड़क निर्माण हेतु एसडीएम को दिया पत्र

ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील ऊंचाहार के सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी और तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में लोगों ने अपनी समस्याएं संबंधित अधिकारी को बताई। वहीं समाधान दिवस के मौक़े पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ऊंचाहार के प्रतिनिधि अरशद सुलतान ने नगर की क्षतिग्रस्त हुई पिपरहा रोड का मुद्दा एसडीएम के समक्ष रखा। उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से उन्हें अवगत कराया कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा किस तरह इस मार्ग को नजरंदाज किया जा रहा है। जिस पर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को मौक़े पर बुलाकर निर्देशित किया और उठाए गए मुद्दे में मौक़े का निरीक्षण कर रोड की मरम्मत करवाने का आश्वासन उच्च अधिकारियों द्वारा दिया गया।

Read More »

श्रीराम मंदिर कारसेवा में शामिल हुए ‘गरीब’ को नहीं मिला न्योता !

-कहा, ‘गरीब’ हूं इस लिये श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का नहीं मिला न्योता!
श्याम सिंह पंवार : कानपुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर दिनोंदिन भव्य व मनमोहक रूप लेता जा रहा है और आगामी 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सुनिश्चित है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रतिष्ठित लोगों को शामिल होने का न्योता दिया जा रहा है, किन्तु इसी बीच शहर निवासी एक ऐसे परिवार ने अपना दर्द ‘जन सामना’ को बयां किया, जिसका एक सदस्य, कारसेवा के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा चलाई गई गोली का शिकार हुआ, दूसरा सदस्य विवादित ढाँचा ढहाने वाले लोगों की भीड़ में शामिल होने आरोप में जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया, लगभग डेढ़ माह बाद जमानत मिली, वर्षों तक मुकदमा का दंश झेला और तीसरे सदस्य ने विवादित ढाँचा ढहाने के सम्बन्ध में दर्ज मामलों में कई वर्षों तक जाँच एजेंसियों के सवालों का सामना किया। श्रीराम मंदिर ‘कारसेवक’ परिवार को दुःख इस बात है कि उसे श्रीराम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता इस लिये नहीं दिया गया, क्योंकि वो ‘गरीब’ है।
जी हाँ, शहर के किदवई नगर निवासी श्रीमती आदर्श नागर ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने की एक ओर जहाँ खुशी जताई तो दूसरी तरफ अश्रुपूरित होकर पुराने दिनों की याद करते हुये बताया कि 2 नवम्बर 1990 को जब अयोध्या में पुलिस ने कारसेवकों पर गोलियाँ बरसाई थीं तो उनमें उनके पति का भाई अमित कुमार नागर भी गोली का शिकार बना था और उसकी लाश को सरयू में फेंक दिया था। इसके बाद जब 6 दिसम्बर 1992 को विवादित ढाँचा ढहाया गया था, तब वह अपने पति डॉ0 सतीश कुमार नागर के साथ कारसेवा में शामिल हुईं थीं, विवादित ढाँचा ढह जाने के बाद उनके पति डॉ0 नागर का नाम भी एफ0 आई0 आर0 में था और 8 दिसम्बर 1992 को उन्हें कानपुर से गिरफ्तार करके फतेहगढ़ जेल में बन्द किया गया था।

Read More »

12 जनवरी से 8 मार्च तक बन्द रहेेंगे जल प्रदूषणकारी उद्योग

कानपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में माघ मेले के सम्बन्ध में पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने एवं गंगा नदी के पानी की शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु जनपद में गंगा बेसिन में स्थित विभिन्न जल प्रदूषणकारी उद्योगों/रंगीन उत्प्रवाह जनित करने वाले उद्योगों का रोस्टर अवधि 12 जनवरी से 8 मार्च 2024 की अवधि में शून्य उत्प्रवाह निस्तारित किए जाने एवं नियत रोस्टर अवधि में उत्पादन प्रक्रियायें बंद कराने के संबंध में बैठक की गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि 12 जनवरी से 8 मार्च 2024 में माघ मेला की समयावधि में गंगा नदी के पानी की अपेक्षित शुद्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश में निहित व्यवस्था के अन्तर्गत रोस्टर अवधि में जनपद की समस्त जल प्रदूषणकारी उद्योगों में उत्पादन नहीं किया जाएगा। पर्यावरण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की 4 दिसंबर, 2023 में प्रदत्त निर्देशों अनुसार उत्पादन प्रक्रियायें बन्द किये जाने के निर्देशों के सम्बन्ध में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया।

Read More »

वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2022-23 के प्रति जागरूकता हेतु गोलमेज सम्मेलन का किया आयोजन

कानपुर। भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अन्तर्गत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, उप क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर द्वारा लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग संस्थान फज़लगंज के सभागार में कम्पनी के प्रतिनिधियों को वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2022-23 के प्रति जागरूकता हेतु एक गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर औद्योगिक सांख्यिकीय अनुसूची के वेब पोर्टल पर स्वतः सम्पूरित करने हेतु कम्पनी प्रतिनिधियों को प्रेरणा व प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलन अपर श्रम आयुक्त सौम्या पाण्डेय द्वारा किया गया। कानपुर नगर एवं देहात की औद्योगिक इकाइयों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रत्येक वर्ष होने वाले वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के उपयोग एवं महत्त्व की जानकारी राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के उप महानिदेशक, रजनीश माथुर द्वारा दी गई। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि संबधित आंकड़ों का उपयोग भारत सरकार की योजनाओं एवं नीति निर्माण में किया जाता है। शिविर में वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण की अनुसूचियों के संकलन की जानकारी कंपनियों के प्रतिनिधियों को दी गई।

Read More »

कम्बल वितरण कर गरीबों में बांटी खुशियाँ

अयोध्या। मां शांति सेवा फाउंडेशन बेनीगंज ने ठंड को देखते हुए फाउंडेशन अध्यक्ष नेहा कुमारी ने संरक्षक बसंत राम के नेतृत्व में सदस्यों के साथ शहर में भ्रमण कर निर्धन असहाय जरूरतमंदों को कम्बल वितरण कराया।
अध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अत्यधिक ठंड को देखते हुए संस्था संरक्षक के साथ सदस्यों ने शहर में भ्रमण कर कम्बल वितरण किया। ठंड में कम्बल पाने से निर्धन असहाय जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिलती है और उनके चेहरे पर एक मुस्कान और खुशी दिखाई देती है। कम्बल का सहयोग नरेश अग्रवाल, महाराज रामदास, रचना गोस्वामी द्वारा प्राप्त हुआ।
संस्था संरक्षक बसंत राम ने बताया कि मानव जीवन का उद्देश्य सेवा होना चाहिए कम्बल वितरण के समय अत्यंत निर्धन लोग मिले जिनके पास कम्बल नहीं था कम्बल पाकर खुशियां जताई और सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया।

Read More »

सम्पर्क साहित्यिक संस्थान का वार्षिकोत्सव 7 जनवरी को

♦ 6 पुस्तकों का विमोचन व ’देश के दिग्गज 11 साहित्यकारों का किया जायेगा सम्मान
जयपुर। सम्पर्क साहित्यिक संस्थान के गौरवमय छह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 7 जनवरी को संस्थान का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर साहित्य श्री, सम्पर्क श्री सम्मान के साथ ही 6 पुस्तको का विमोचन, काव्य सरिता का आयोजन भी जयपुर स्थित होटल ग्रैंड सफारी में रखा गया है ।
संपर्क संस्थान के अध्यक्ष अनिल लढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमांकनी गौड़ ( ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश), विशिष्ट शासन सचिव विधि राजस्थान सरकार व समारोह के मुख्य वक्ता डॉ राजेश कुमार व्यास संयुक्त निदेशक राज्यपाल राजस्थान होंगे।
समारोह के विशिष्ट अतिथि कनिष्क शर्मा होंगी तथा डॉ. अखिल शुक्ला अध्यक्ष हिंदी प्रचार प्रसार संस्थान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
महासचिव रेनू शब्दमुखर ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. संजीव कुमार, विनोद भारद्वाज, कृष्ण कल्पित इकराम राजस्थानी, मनीषा कुलश्रेष्ठ, हेमंत शेष, राजेन्द्र मोहन शर्मा,मनोज शर्मा, डॉ सूरज सिंह नेगी, रजनी मोरवाल, रमेश खत्री सभी शख्सियत को साहित्यिक अवदान हेतु ’साहित्य श्री’ सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।

Read More »

इंजीनियरिंग शिक्षा के भविष्य को आकार देने के लिए इंटर्नशिप का किया आयोजन

अयोध्या। इंजीनियरिंग छात्रों ने इंटर्नशिप में क्रांति लाने के लिए शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट के साथ सहयोग किया । एक परिवर्तनकारी सहयोग में इंजीनियरिंग छात्रों के एक समूह ने एक अभिनव इंटर्नशिप कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठित शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट के साथ साझेदारी की है। सामूहिक रूप से संचालित, यह छात्र नेतृत्व वाली पहल सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के बीच अंतर को पाटने का प्रयास करती है, जो इच्छुक इंजीनियरों के लिए समग्र सीखने के अनुभव का वादा करती है।
व्यावहारिक परियोजनाओं और नैतिक विचारों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, यह कार्यक्रम इंजीनियरिंग शिक्षा के भविष्य को आकार देने, सैकड़ों छात्रों पर स्थायी प्रभाव छोड़ने और इंजीनियरिंग समुदाय के भीतर सामाजिक रूप से जिम्मेदार प्रथाओं के प्रति प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।

Read More »

भाजपा होली गेट मंडल की कार्य समिति बैठक हुई संपन्न

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। लोकसभा चुनाव की तैयारी व संगठनात्मक कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी होली गेट मंडल महानगर की कार्य समिति की बैठक हुई आयोजित। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल एवं संचालन यशराज चतुर्वेदी ने किया।इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप आए भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता से संपर्क ही भाजपा की मजबूती का आधार है। 2024 की लड़ाई विकसित भारत के लिए है। कैंप लगाकर अधिक से अधिक युवाओं को नमो एप से जोड़ा जाएगा। वहीं महानगर महामंत्री राजवीर चौधरी व प्रभारी पन्ना गौतम ने कहा कि आगामी दिनों में युवा मोर्चा नव मतदाता सम्मेलन, शक्ति केंद्रों पर नुक्कड़ सभा, महिला मोर्चा युवती सम्मलेन, अनुसूचित मोर्चा बस्ती संपर्क, ओबीसी मोर्चा युवा संवाद, किसान मोर्चा किसान अधिवेशन, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जनजाति महासम्मेलन और अल्पसंख्यक मोर्चा संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Read More »