नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां एक बैठक में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) के कामकाज और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों को कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने में उनके द्वारा दी जा रही सहायता की समीक्षा की।
बैठक में (एएफएमएस) के रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार, महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अनूप बनर्जी, महानिदेशक (संगठन और कार्मिक) लेफ्टिनेंट जनरल ए. के. हुड्डा, नौसेना चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक, सर्जन वाइस एडमिरल एम. वी. सिंह और वायु सेना चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक एयर मार्शल एम.एस. बुटोला उपस्थित थे।
इन अधिकारियों ने रक्षा मंत्री को सशस्त्र बलों के कर्मियों को परामर्श जारी करने तथा मौजूदा हालात मेंक्वारंटीन सुविधाओं, अस्पतालों की व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में नागरिक प्रशासन के अधिकारियों को दी जाने वाली मदद के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों की जानकारी दी।
भारतीय वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की एहतियाती लैंडिंग
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय वायुसेना के एक अपाचे हेलीकॉप्टर ने 17 अप्रैल, 2020 को पठान कोट एयरबेस से उड़ान भरी। उड़ान भरने के लगभग 1 घंटे बाद हेलीकॉप्टर में मशीनी खराबी पाई गयी। इसके बाद हेलीकॉप्टर ने इंदौरा, पंजाब के पश्चिम में सुरक्षित लैंडिंग की। विमान के कप्तान ने हेलीकॉप्टर को सुरक्षित रखने के लिए सही और त्वरित कार्रवाई की। हेलीकॉप्टर में सवार सभी चालक दल सुरक्षित हैं और किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पंहुचा है। आवश्यक सुधार के बाद विमान को वापस लाया जायेगा।
Read More »जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल एवं स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना हम सब की जिम्मेदारी-जिलाधिकारी
विभिन्न संगठनों से न्यूनतम लोगो के माध्यम से कार्य कराने की जिलाधिकारी ने की अपील
आरोग्य सेतु एप्स को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड कर उसका प्रयोग सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने संगम सभागार में सिविल डिफेंस, व्यापार मण्डल एवं स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मूलभूत जरूरतों जैसे-भोजन, राशन, पानी के अतिरिक्त लोगो की अन्य जरूरतों की आपूर्ति सुनिश्चित हो, इसके लिए हम सब को विशेष कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह देखा जा रहा है कि लगभग लोग राशन वितरण एवं भोजन वितरण जैसे जरूरी कार्य ही केवल कर रहे है जबकि इसके अतिरिक्त अन्य घरेलू सामानों की आपूर्ति किए जाने की भी जरूरत है, जैसे कि प्लम्बिंग का कार्य, इलेक्ट्रानिक्स एवं अन्य।
जिलाधिकारी ने कहा कि ठेलों के माध्यम से साग-सब्जी के वितरण का कार्य घर-घर तक किया जा रहा है लेकिन हम समझते है कि इनकी संख्या को अभी और बढ़ाने की जरूरत है अतः आप लोग अपने-अपने क्षेत्रों में उन लोगो को प्रोत्साहित करें जो इस कार्य को बेहतर ढंग से कर सकते है। इससे साग-सब्जियों का रेट नियंत्रित रहेगा। उन्होंने इसके लिए स्वंयसेवी संगठनों का आह्वाहन किया।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने लांच किया किसान रथ मोबाइल एप
कोरोना संकट के दौर में किसानों को राहत देने के लिए की शुरूआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेती-किसानी के लिए लगातार हो रही है मदद कृषि उत्पादों का होगा सुचारू परिवहन, पहले दिन ही 5 लाख से ज्यादा वाहन हुए उपलब्ध
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में, देश में खेती-किसानी से जुड़े तमाम लोगों को हरसंभव मदद और राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है। इसी तारतम्य में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को, कृषि उत्पादों के परिवहन में सुगमता लाने के उद्देश्य से किसान रथ मोबाइल एप लांच किया।
इस अवसर पर श्री तोमर के साथ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रूपाला एवं कैलाश चौधरी तथा मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
वार्ड 23 में स्वच्छता मित्रों का हुआ स्वागत, बच्चों एवं महिलाओं ने की पुष्पवर्षा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वार्ड 23 के मुंशी गजाधर सिंह मार्ग पर सफाई मित्रों का सभासद अंजली शर्मा एवँ भाजपा नगर मंत्री हरीश सेंगर के नेतृत्व में वार्ड के गणमान्य नागरिकों के साथ फूलमाला पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया गया। वार्ड की महिलाओं एवँ बच्चों ने सफाई मित्रों पर पुष्प वर्षा कर उत्साहवर्धन किया गया। सभी सफाई मित्रों को मिष्ठान खिलाया गया। इस अवसर पर भारत माता की जय एवँ वंदेमातरम के नारे लगाये गये। भाजपा नगर मंत्री हरीश सेंगर ने कोरोना से लड़ाई में सफाई मित्रों को मजबूत योद्धा बताते हुए उत्साहवर्धन किया। सभासद अंजली शर्मा ने सफाई मित्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया एवँ सभी स्वच्छता मित्रों को पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर सामाजिक दूरी का पालन किया गया। स्वागत करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर, डॉ सुनील दीक्षित, प्रदीप सिंह, सुमित शर्मा, राजकमल शर्मा, जगवीर सिंह, धर्मेंद्र शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
Read More »प्रधानमंत्री ने आरबीआई द्वारा आज की गई घोषणाओं की सराहना की
इन कदमों से तरलता बढ़ेगी और ऋण आपूर्ति में सुधार होगा: प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आज की गई विभिन्न घोषणाओं की सराहना की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि इन कदमों से पूरी वित्तीय प्रणाली में तरलता (लिक्विडिटी) बढ़ेगी और ऋणों की आपूर्ति या उपलब्धता में सुधार होगा।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘आज @RBI द्वारा की गई घोषणाओं से तरलता में काफी वृद्धि होगी और ऋण आपूर्ति में सुधार होगा। इन कदमों से हमारे छोटे व्यवसायों, एमएसएमई, किसानों और गरीबों को मदद मिलेगी। इन कदमों के तहत डब्ल्यूएमए सीमा बढ़ा देने से सभी राज्यों को भी आवश्यक मदद मिलेगी।’
मैथा लायर्स एसोसिएशन ने असहाय लोगों की मद्द के लिए राशन दिया
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कोरोना की महामारी में कानपुर देहात के मैथा तहसील में लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि को असहाय लोगों को राशन वितरण हेतु 2 कुंतल आटा, 75 किलो चावल, एक कट्टी आलू, दो गत्ता बिस्कुट, 50 पैकेट नमक इत्यादि सामान उपलब्ध कराया। अधिवक्ताओं की इस सराहनीय पहल की क्षेत्र वासियों ने सराहना की स्वयं उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि ने सराहना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से लायर्स एसोसिएशन मैथा के उपाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल, सयुक्त मंत्री विवेक सिंह, समाज सेवी टिल्लू पाल, राजेश राजपूत, उमाकांत, प्रमोद पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
Read More »डीएम-एसपी ने संचालित कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण
जरूरतमंद लोगों को समय से भोजन पैकेट के माध्यम से कराया जाये उपलब्ध: डीएम
बैंक, बाजारों आदि में सोशल डिस्टेंसिंग का हो कड़ाई से पालन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा तहसील भोगनीपुर क्षेत्र का आज भ्रमण किया गया तथा भोगनीपुर स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किचन में बहुत ही साफ-सफाई का ध्यान देते हुए भोजन बनाया जाए तथा सभी जरूरतमंद लोगों को समय से भोजन पैकेट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि बैंक, बाजारों आदि में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए और क्षेत्र में पूर्ण रुप से लॉक डाउन का पालन किया जाए।
हम होंगे कामयाब एक दिन- जितेन्द्र वाल्मीकि
कानपुर, जन सामना संवाददाता। गोलाघाट नई बस्ती के रहने वाले जितेन्द्र वाल्मीकि समाज की सेवा करने वाले एक सामाजिक संस्था में कार्य करने वाले पर यह गीत बिल्कुल सही साबित होता है-
होंगे कामयाब,
हम होंगे कामयाब एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन।
क्योंकि संस्था के अधिकारियों ने एक ऐसे पेड़ को हटवा दिया था जो पेड़ एक पूरी बिल्डिंग को क्षति पहुंचा सकता था संस्था के सभी अधिकारी कर्मचारी के मुताबिक पेड़ को दूसरे स्थान पर नहीं लगाया जा सकता था लेकिन जितेन्द्र वाल्मीकि को पूर्ण रूप से विश्वास था कि यह पेड़ दूसरी जगह लगाया जा सकता है तभी संस्था के प्रधानलिपिक अनिल त्रिवेदी ने जितेन्द्र का विश्वास देखकर कहा ऐसा प्रतीत होता है कि विश्वास अटूट है। संस्था में किसी और को यकीन नहीं हो रहा था सिर्फ प्रधानलिपिक को छोड़कर जितेन्द्र ने मैदान के किनारे एक गहरा गड्ढा खोदा जिसमें उस पेड़ को पिछले वर्ष अक्टूबर के महीने में खाद्य डालकर लगाया हर रोज उसकी नियमित सेवा भाव से पानी देना शुरू किया स्टाफ के लोग उनका मजाक उड़ाते रहे लेकिन उनको खुद पर भरोसा था।
कोरोनॉ-व्याधि- संकट और चिंतन
संकट की है घड़ी विकट, एक जुट होकर लड़ना होगा,
आपसी भेदभाव से उठकर, कोरोनॉ से भिड़ना होगा।
हो रहा विषैला पर्यावरण, यह सबसे बड़ी चुनौती है,
प्रकृति से छेड़छाड़ अनुचित, नितप्रति कर रही पनौती है।
क्रुद्ध हुई प्राकृतिक सृष्टि, प्रतिक्रियात्मक प्रकोप दिखाती है,
ऋतु चक्र, कालक्रम बदल बदल, मानव को लक्ष्य बनाती है।
अब भी हम संभले नहीं अगर, यह आफत कहर मचाएगी,
प्राकृतिक चक्र यूं ही टूटेगा, सृष्टि पर विपदा आएगी।