Sunday, November 17, 2024
Breaking News

हनुमान जयंती पर 10-11 को होंगे अनेकों कार्यक्रम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुरसान के नगला बाबू स्थित श्री पोखर वाले दक्षिणमुखी हनुमान जी महाराज की जयन्ती व 17वां वार्षिकोत्सव आगामी 10 अप्रैल से मनाया जायेगा। इस मौके पर श्री हनुमान जयन्ती मेला भी धूमधाम से आयोजित होगा। मुरसान के नगला बाबू स्थित पोखर वाले श्री दक्षिणामुखी हनुमान जी महाराज का हनुमान जयन्ती के उपलक्ष्य में 17वां वार्षिकोत्सव 10 व 11 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा। 10 अप्रैल को प्रातः 7 बजे अखण्ड ज्योति प्रज्जवलन व श्री रामायण पाठ का शुभारम्भ होगा, जबकि 11 अप्रैल को सायं 4 बजे से भव्य भजन कीर्तन, सायं 5 बजे से अलौकिक दर्शन व भोग वितरण तथा रात्रि 10 बजे महाआरती का आयोजन होगा।

Read More »

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर अभिभावकों ने एडीएम को दिया ज्ञापन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सीबीएसई व अन्य बोर्ड के स्कूलों में की जा रही मनमानी के चलते यूनिवर्सल हृयूमन राइट्स काउंसिल के पदाधिकरियों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने कहा कि प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा उच्च शिक्षा के नाम पर बच्चों एव अभिभावकों का खुलकर उत्पीड़न किया जा रहा है। 

Read More »

आशा कार्यकत्री से अभद्रता करने पर पुलिस ने भेजा जेल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव बस्तोई में एक व्यक्ति को शराब के नशे में आशा कार्यकत्री के साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करना भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेला भेजा है। एसओ हसायन एमएस भाटी ने बताया कि आशा कार्यकत्री द्वारा डायल 100 पर सूचना दी गई थी, जिसके बाद आरोपी सत्यप्रकाश पुत्र रतन सिंह निवासी बस्तोई को गिरफ्तार कर लिया गया। एसओ ने बताया कि आरोपी ने शराब पीकर गाली गलौज व अभद्र व्यवहार किया।

Read More »

सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया गया सम्मान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी विकास खण्ड क्षेत्र के इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए डेढ़ दर्जन शिक्षक एंव शिक्षिकाओं का इंद्राणी गार्डन के सभागार में विदाई एंव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरम्भ सरस्वती माॅ के छविचित्र के समक्ष बेसिक शिक्षाधिकारी रेखा सुमन एंव ब्लाक प्रमुख पति चौधरी अर्जुन सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन और माल्यापर्ण कर किया गया। तत्पश्चात छात्राओ द्वारा वंदना और सरस्वती गान किया गया तथा मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश पचैरी एंव संचालन संतोष कुमार शर्मा ने किया। 

Read More »

शराब के ठेका पर महिलाओं ने किया हंगामा

शराब की पेटियों पर लगाई आग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शराब बंद करने के लिए महिलाओं का गुस्सा शांत नहीं हैं, दो दिन पूर्व महिलाओं ने गांव गोहाना (नया नगला) में शराब के ठेका पर जमकर तांडव किया और मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट कर ठेका का ताला तोडने की कोशिश अधिकारियों के पहुंचने पर महिलाओं को ठेका हटाने का आश्वासन देने के बाद ही महिलाअेां का गुस्सा शांत हुआ। शनिवार को महिलाओं का गुस्सा गांव लुटसान में सातवें आसमान पर चढ गया। महिलाओं ने शराब की दुकान पर धाबा बोलकर हजारों रूपये की शराब को आग लगा दी। शनिवार को गांव लुटसान में देशी शराब के ठेका पर हंगामा कर रही महिलाओं का आरोप था कि शाम होते ही शराबी लोग महिलाओं और युवतियों तथा किशोरियों के साथ अभद्रता करते हैं उनके साथ छेडखानी करते है। 

Read More »

मुख्यमंत्री ने सुश्री उमा भारती के साथ बैठक कर नमामि गंगे पर की चर्चा

2017.04.08. 1 ssp cm upजन सामना ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार गंगा नदी के निर्मलीकरण, अविरलता और संरक्षण के लिए प्रत्येक आवश्यक कदम उठाएगी। गंगा के प्रवाह का ज्यादातर हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। इसलिए इसकी सफाई की सर्वाधिक जिम्मेदारी भी इसी राज्य की है। ‘नमामि गंगे’ परियोजना की सफलता के लिए गंगा की सहायक नदियों की सफाई भी जरूरी है। प्रदेश की पूरी सरकारी मशीनरी को इसके लिए युद्धस्तर पर काम करना होगा।
मुख्यमंत्री आज यहां शास्त्री भवन में केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती के साथ एक बैठक में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गोमती रिवर फ्रण्ट परियोजना को ‘नमामि गंगे’ परियोजना से सम्बद्ध करने का प्रयास होना चाहिए था। ‘नमामि गंगे’ परियोजना के साथ ही वर्ष 2019 में प्रयाग में होने वाले अर्द्धकुम्भ को भी ध्यान में रखकर गंगा की सफाई और संरक्षण पर काम होना चाहिए, जिससे इस मेले के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ, साफ व अविरल गंगा के दर्शन हों, और स्नान का अवसर मिले।
श्री योगी ने कहा कि गंगा की सफाई के लिए इस नदी के किनारे के जनपदों के विकास खण्डों के प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान आदि के साथ एक बैठक आयोजित हो और गंगा की सफाई और संरक्षण को एक अभियान के रूप में संचालित किया जाए। उन्होंने भरोसा जताया कि केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती के मार्गदर्शन में प्रदेश की नदियों को निर्मल और अविरल बनाने में सफलता मिलेगी।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत में 19 मुकदमों का निस्तारण

2017.04.08 01 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। वादों का निस्तारण समय से कराया  जाये आने वाले पक्षकार की बाते ध्यान से सुनें और न्याय किया जाये। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने आज अपने न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान दिये। उन्होंने कुल 19 मुकदमों का निस्तारण भी दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर किया जिसमे कानपुर नगर, औरैया, कानपुर देहात तथा इटावा के रेलवे से संबंधित समस्त वाद थे, जिनका निस्तारण कर दिया गया।

Read More »

बढ़ती मानसिक समस्याएं और अवसाद

Pankaj k singhतकनीकी विकास और आर्थिक प्रगति के इस अंतहीन युग में नए युग के सापेक्ष अनेक जटिल मनोवैज्ञानिक तथा सामाजिक समस्याएं भी उभरनी शुरू हो गई हैं। भारत जैसे देश नए युग की देन बनी इन सामाजिक तथा मनोवैज्ञानिक चुनौतियों से जूझने का प्रयास कर रहे हैं। तेजी से बदलती जीवनशैली संपूर्ण विश्व में तनाव और अवसाद का प्रमुख कारण बन गई है। बढ़ता तनाव और असंतोष ही आज विश्व में हिंसा और आतंकवाद का प्रमुख कारण और स्रोत बना हुआ है। तेजी से बढ़ता तनाव अब किसी भी सामान्य नागरिक को भी असामान्य व्यवहार की ओर खतरनाक ढंग से प्रेरित करने का कारण बनता जा रहा है। ऐसी कई घटनाएं विश्व में जब-तब सामने आती रहती हैं, जब अनायास ही बहुत छोटे-मोटे कारणों अथवा बिना किसी कारण के ही किसी नागरिक ने अन्य नागरिकों के जीवन के लिए गंभीर संकट खड़ा कर दिया। सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। संपूर्ण विश्व में मनोरोग और मानसिक समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। यदि मनुष्य और उससे निर्मित समाज मानसिक रूप से स्वस्थ व संतुष्ट नही होगा, तो समस्त विकास प्रक्रिया और आर्थिक समृद्धि पूरी तरह व्यर्थ होगी। 

Read More »

ईवीएम जांच की मांग को क्यों नकार रहा चुनाव आयोग

2017.04.07 16 ravijansaamnaईवीएम से घपले की खबर एमपी से हुई वायरल तो बसपा के दावे को मिली ताकत
कानपुर के पूर्व आईआईटीयन ने कहा ईवीएम भारत के लोकतंत्र को खत्म कर देगी
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। कोई कुछ भी कहे। कितनी भी दलींले दे। लेकिन ईवीएम (इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन) कठघरे से बाहर नहीं आ पा रही है। हाल ही में हुए देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में ईवीएम से गड़बड़ी के आरोप तो लग ही रहे हैं साथ ही चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली भी संदेह के घेरे में आ रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा ईवीएम को लेकर उठाए गए सवालों को भी धार मिल रही है। 

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज क्षेत्र के सिरसाखास में सदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी। सिरसागंज क्षेत्र के सिरसाखास निवासी 30 वर्षीय नरेश पुत्र हुकुमसिंह की गत रात्रि में मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी।

Read More »