Monday, July 1, 2024
Breaking News

लखनऊ मेट्रो एमडी को अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में मिला बुलावा

2017.03.06.3 ssp lucknowलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ मेट्रो के प्र्र्रबंध निदेशक कुमार केशव को विशिष्ट वक्ता के रुप में दो दिवसीय ‘मिडिल ईस्ट रेल 2017‘ कांफ्रेंस में बुलाया गया है। यह सम्मेलन सऊदी अरब के दुबई में मंगलवार को सम्पन्न होगा।
मिडिल ईस्ट रेल 2017 सम्मेलन में दुनिया भर के विभिन्न मेट्रो प्रोजेक्ट में सम्मिलित अनेक दिग्गजों द्धारा भाग लिया जायेगा। जिसमें वे अत्याधुनिक तकनीकों; प्रबंध व सम्स्याओं के समाधान आदि पर चर्चा करेंगे।
श्री केशव साऊथ एशिया केश स्टडी वर्ग में “लखनऊ मेट्रोः विकास का एक इंजन” पर अपने विचार प्रस्तुत करेगे।
इससे पूर्व भी लखनऊ मेट्रो के प्रबंधक निदेशक कुमार केशव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां प्राप्त की है जिनमें क्वालिटी मेनेजमेंट में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार (क्वालिटी सम्मीट) अमेरिका द्धारा आयोजित व बर्लिन द्धारा आयोजित यूरोपियन सोसायटी फाॅर क्वालिटी रिसर्च पुरस्कार आदि मुख्य हैं।

Read More »

पत्रकारिता कोश के प्रकाशन हेतु नामों का संकलन शुरू

2017.03.06.2 ssp mumbaiमुंबई, जन सामना ब्यूरो। लिम्का बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स में दर्ज भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी ‘पत्रकारिता कोश’ के 17वें अंक का प्रकाशन अप्रैल, 2017 में होगा। लगभग 700 पृष्ठों पर आधारित इस बहुपयोगी पत्रिका के प्रकाशन के लिए मुंबई सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रकाशित होने वाले विविध भाषाओं के समाचारपत्र – पत्रिकाओं / समाचार चैनलों, आदि के साथ – साथ उनमें कार्यरत लेखकों, पत्रकारों, कवियों, साहित्यकारों, स्वतंत्र पत्रकारों, प्रेस फोटोग्राफरों, प्रेस संगठनों, फीचर एजेंसियों, पत्रकारिता प्रशिक्षण संस्थानों आदि के नाम व पते संकलित किए जाने का कार्य तेज गति से चल रहा है।
उपरोक्त से सम्बन्धित व्यक्तियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपना व अपने समाचारपत्र-पत्रिकाओं, चैनलों, वेबसाइटों, आदि का संपूर्ण विवरण संपादक, पत्रकारिता कोश, भारत पब्लिकेशन, प्लाॅट नं. 6-एफ-1, पहला माला, हिंदुस्थान को-आॅप. बैंक लि. के सामने, शिवाजी नगर, गोवंडी, मुंबई- 400 043 महाराष्ट्र के पते पर 31 मार्च, 2017 तक निश्चित रुप से भेज दें ताकि उसे ‘पत्रकारिता कोश’ के नए संस्करण में शामिल किया जा सके।

Read More »

चिप डाउनलोडिंग संचालकों को लाइसेंस शुल्क जमा करने का निर्देश

JAN SAAMNA PORTAL HEADकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त चिप डाउनलोडिंग संचालक बिना लाइसेंस शुल्क राजकोष जमा किये डाउलोडिंग का कार्य न करें। जिला मनोरंजन कर अधिकारी विभाग द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान किया जा रहा जिससे जो बिना लाइसेंस शुल्क राजकोष में जमा किये जो संचालक चिप डाउनलोडिंग का कार्य कर रहे है जांच के दौरान पकड़े जाने उनको नोटिस, सक्षम न्यायालय में मुकदमा दायर करने आदि जारी कर कार्यवाही की जा रही है। अतः जिन चिप डाउनलोडिंग संचालकों ने अभी तक निर्धारित लाइसेंस शुल्क जमा नही किया वह तीन दिन के अन्दर निर्धारित लाइसेंस शुल्क राजकोष में जमाकर चालान की छायाप्रति जिला मनोरंजनकर अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें। अन्यथा की दशा में सक्षम न्यायालय में मुकदमा दायर कर दिया जायेगा।  दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए संचालक स्वयं उत्तर दायी होगे।

Read More »

हास्य-व्यंग्य : हमें गर्व है कि हम गधे हैं……..

2017.03.06.1 ssp adeep shukal23 फरवरी के बाद से जंगल के राजा की नीद उड़ी हुई थी। अपने प्रकृति निर्मित आवास के शयनकक्ष में आज सुबह से ही इधर से उधर चक्कर पे चक्कर मारे जा रहे थे। दो, तीन बार बाहर भी झाँक आये थे। ऐसा लग रहा था जैसे किसी की प्रतीक्षा कर रहे हों। बच्चों के साथ छू-छू खेल रही महारानी तिरछी निगाहों से बड़ी देर से उन्हें निहार रही थीं। आखिर उन्होंने पूंछ ही लिया “क्या बात है प्राणनाथ, बड़े परेशान दिखायी दे रहे हो? क्या किसी ने आपकी गैरत को ललकारा है जो इतने व्यग्र हो रहे हो, मुझे आदेश दीजिये प्राणेश्वर, कौन है गुस्ताख, मै एक ही पंजे से उसके प्राण पखेरू कर दूंगी”। चेहरे पर परेशानी का भाव लिये महाराज ने महारानी की ओर देखा और बोले “नहीं ऐसा कुछ भी नहीं करना है महारानी, कोई विशेष बात नहीं है। गजराज को बुलाया है, उनके आने के बाद ही कुछ सोचूंगा“ , “ऐसा क्या है जो आप मुझे नहीं बताना चाहते हैं ?” महारानी के इतना पूंछते ही दरबान लकड़बग्घा आ गया और सर झुकाकर बोला “महाराज की जय हो, महामन्त्री गजराज पधारे हैं, आपका दर्शन चाहते हैं, सेवक के लिए क्या आदेश है महाराज” , “ठीक है उन्हें अन्दर भेज दो“, “जो आज्ञा महाराज“ कहते हुए लकड़बग्घा चला गया। थोड़ी देर में गजराज आ गये उन्होंने महाराज का अभिवादन किया “आओ गजराज आओ, बड़ी देर कर दी आने में“, “कुछ नहीं महाराज, दरअसल हमारे पड़ोस में बनबिलार और बन्दर में सुबह-सुबह विवाद हो गया था, बस उन्हीं को शान्त कराने के चक्कर में थोड़ी देर हो गई” , “अच्छा-अच्छा, निपट गया, क्यों लड़ गये थे दोनों ?”, “कुछ नहीं महाराज, बस यूँ ही गधे के चक्कर में…….”, “ग..ग..ग..गधे के चक्कर में“ कहते हुए महराज को जैसे चक्कर आ गया हो।

Read More »

बच्चों की प्रस्तुति पर खुशी से झूम उठे अभिभावक

2017.03.05.1 ssp arpanकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा क्षेत्र में स्थित सूर्यांश पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पारस गार्डेन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों के कार्यक्रम देखने वालों के चहरे खिल उठे वहीं बच्चों के परिजनों ने भी ताली बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। स्कूल की प्रबंधक व कार्यक्रम आयोजक मन्जू मिश्रा ने बताया कि दो साल से दस साल के बच्चों का ये वार्षिक कार्यक्रम है व पहली बार बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिये किया गया। ऐसा ही कार्यक्रम हर साल करने के लिये प्रयासरत रहेंगे
वहीं छोटी-छोटी बच्चियों ने जब पापा मेरे पापा…. पर परफ्रारमेन्स किया तो सभी बच्चियों के अभिभावक खुशी से झूम उठे।

Read More »

प्राईवेट बसों का सासनी-अलीगढ़ आवागमन शुरू

JAN SAAMNA PORTAL HEADसासनी, हाथरस, नीरज चक्रपाणि। होली के त्यौहार को देखते हुए सासनी से अलीगढ़ के लिए प्राईवेट बसों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। इसकी जानकारी ट्रेवल्स के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि कई दिनों से प्राईवेट बसों का अलीगढ़ आना जाना बंद था। आज उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना होने के बाद बसों का आवगमन था। इससे लोंगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मजदूर वर्ग विद्यार्थी, तथा अन्य कार्यो हेतु प्रतिदिन अलीगढ़ आने जाने वालें लोगों के सामने आई समस्या को लेकर ट्रेवल्स प्रतिनिधि मंडल आईजी आगरा से मिला और लोगों की समस्या से अवगत कराया। 

Read More »

बालिका से छेड़खानी का प्रयास

सासनी, हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नामजदों ने छह वर्षीय बालिका से छेड़खानी का प्रयास किया। जिसकी शिकायत पीड़िता की मां ने कोतवाली में की है, आज कोतवाली में शिकायत करते हुए कहा है कि उसकी छह वर्षीय पुत्री सुबह जंगलों को गई थी। तभी नामजद ने उसे पकड़ लिया और अपने घर के कमरे में ले जाने लगे। इस पर बालिका की चीख निकल गईं। चीख सुनकर ग्रामीण एवं परिजन मौके पर पहुंच गये। जिन्हें देखकर नामजद भाग जाने में कामयाब हो गया। पीड़िता ने गांव के ही युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

Read More »

ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद भारत टाकीज में समीप ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गयी। मृतक पंजाब प्रान्त के जालन्धर से वाापिस मैनपुरी जनपद स्थित अपने घर जा रहा था। मैनपुरी क्षेत्र के बरनाल गांव केशवपुर निवासी 18 वर्षीय रिंक्कू पुत्र नीलम कुमार पंजाब के जालन्धर में रह कर प्राईवेट कम्पनी में काम करता था। 

Read More »

लूट, चोरी और छिनैती करने वाले पांच बदमाश दबोचे

2017.03.05 06 ravijansaamna skचोरी, लूट, छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा
अवैध हथियार, मोटरसाइकिल और चोरी के मोबाइल सहित नगदी भी बरामद
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शनिवार रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मदावली गांव के पास हुई मुठभेड में पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ लिया। इनके पास से लूट की मोटरसाइकिल और कई अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस बाकी आरोपियों की भी तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि शनिवार को मुखबिर ने सूचना दी कि मदावली के पास चार बाइकों पर करीब आठ बदमाश किसी लूट की योजना बना रहे हैं। 

Read More »

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न

2017.03.05 03 ravijansaamna skफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में कहा गया कि चुनाव के समय प्रत्याशियों का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं की शिकायत हाईकमान से की जायेगी। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष रामसेवक यादन ने पांचो विधानसभाओं से आये पदाधिकारी और कर्मचारियों को पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशियों का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं को सूचीबद्व कर पार्टी हाईकमान को अवगत कराया जायेगा। 

Read More »