Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राईवेट बसों का सासनी-अलीगढ़ आवागमन शुरू

प्राईवेट बसों का सासनी-अलीगढ़ आवागमन शुरू

JAN SAAMNA PORTAL HEADसासनी, हाथरस, नीरज चक्रपाणि। होली के त्यौहार को देखते हुए सासनी से अलीगढ़ के लिए प्राईवेट बसों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। इसकी जानकारी ट्रेवल्स के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि कई दिनों से प्राईवेट बसों का अलीगढ़ आना जाना बंद था। आज उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना होने के बाद बसों का आवगमन था। इससे लोंगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मजदूर वर्ग विद्यार्थी, तथा अन्य कार्यो हेतु प्रतिदिन अलीगढ़ आने जाने वालें लोगों के सामने आई समस्या को लेकर ट्रेवल्स प्रतिनिधि मंडल आईजी आगरा से मिला और लोगों की समस्या से अवगत कराया। तब आईजी ने त्यौहार को मद्देनजर देखते हुए बसों के आवागमन की अनुमति दे दी। अब लोगों को अपने गंतव्य को जाने के लिए समस्या से नही गुजरना पड़ेगा।