Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चिप डाउनलोडिंग संचालकों को लाइसेंस शुल्क जमा करने का निर्देश

चिप डाउनलोडिंग संचालकों को लाइसेंस शुल्क जमा करने का निर्देश

JAN SAAMNA PORTAL HEADकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त चिप डाउनलोडिंग संचालक बिना लाइसेंस शुल्क राजकोष जमा किये डाउलोडिंग का कार्य न करें। जिला मनोरंजन कर अधिकारी विभाग द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान किया जा रहा जिससे जो बिना लाइसेंस शुल्क राजकोष में जमा किये जो संचालक चिप डाउनलोडिंग का कार्य कर रहे है जांच के दौरान पकड़े जाने उनको नोटिस, सक्षम न्यायालय में मुकदमा दायर करने आदि जारी कर कार्यवाही की जा रही है। अतः जिन चिप डाउनलोडिंग संचालकों ने अभी तक निर्धारित लाइसेंस शुल्क जमा नही किया वह तीन दिन के अन्दर निर्धारित लाइसेंस शुल्क राजकोष में जमाकर चालान की छायाप्रति जिला मनोरंजनकर अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें। अन्यथा की दशा में सक्षम न्यायालय में मुकदमा दायर कर दिया जायेगा।  दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए संचालक स्वयं उत्तर दायी होगे। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।