हाथरसः जन सामना संवाददाता। मथुरा रोड स्थित सुजाता अस्पताल में नारायण कृष्ण सेवा संस्थान का 37 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान महिला उन्नयन के लिए पुलिस उपाधीक्षक सुमन कनोजिया को श्रीमती दुलारी देवी महिला शिक्षा सम्मान, कुसुमलता को श्रीमती रामकली महिला स्वास्थ्य सम्मान, पूर्व प्राचार्य मेजर पीडी उपाध्याय को श्री नारायणदास महिला कल्याण सम्मान, बीके शांता को श्रीकृष्णलाल महिला उत्कर्ष योगदान सम्मान व बीएस जैन को विकल-सौखिया शिक्षा स्वास्थ्य पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया गया। वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। वंदे मातरम भी गाया। संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट के अलावा महिलाओं के उत्थान पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर आशुकवि अनिल बौहरे, गीतम सिंह, सत्यपाल सिंह मदनावत, लीलावती पुंढीर, रघुवीर सिंह गौतम, विनय चंद्र ओसवाल, गिर्राज किशोर वशिष्ठ, गिर्राज किशोर शर्मा ने विचार व्यक्त किए।
Read More »महायज्ञ का पूर्णाहुतियां व महाआरती के साथ समापन
केन्द्रीय वित्त मंत्री जेटली के साले, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष व रामेश्वर सहित तमाम हस्तियों ने दीं आहुतियां
हाथरसः जन सामना संवाददाता। जनकल्याणर्थ हेतु शहर के आवास विकास कालौनी में शुरू हुए 5 दिवसीय मां भगवती के विशाल शतचण्डी महायज्ञ के पांचवें दिन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ में आहुतियों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा तथा विप्रो के मंत्रोच्चारण की ध्वनि से पूरा वातावरण गंुजायमान होता रहा। जबकि यज्ञ में आहूतियां देने के लिए भक्तों की भारी भीड उमडती रही तथा बीती रात्रि को श्री शतचण्डी महायज्ञ में नववर्ष के आगमन पर यज्ञ का समापन पूर्ण आहूति और महामाई माता की महा आरती के साथ हुआ।
शहर के प्रमुख युवा समाजसेवी एवं उद्यमी अनुरोध शर्मा द्वारा जनकल्यार्थ हेतु 5 दिवसीय श्री शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन आवास विकास कालौनी में सेक्टर 2 में किया गया था।
महापौर ने किया वार्ड नंबर 44 का निरीक्षण
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। सोमवार को प्रातः 7ः30 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के तहत महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं0 44 सुहाग नगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। एल0आई0सी के सामने नालियाॅ चैक पायी गयी। वहाॅ दुकानदारों को निर्देशित किया कि वह कूड़ा नालियों में न डालें तथा वहाॅ मौके पर सफाई करायी गयी। निरीक्षण के समय मा0 महापौर जी के साथ पार्षद, जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता श्री एहसान उल हक, अवर अभियंता श्री पी0के0 सिंह, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री दलवीर सिंह, स्वच्छता निरीक्षक श्री नत्थीलाल कुशवाह, सुपरवाइजर श्री रिजवान बेग, राजकुमार राठौर (टिंकू), मुकुल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
Read More »सुहाग नगरी में निकाली गयी कलश यात्रा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सुहाग नगर माता मन्दिर से एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चलते निकाली गयी।
यात्रा के दौरान आयोजकों ने बताया कि आज नव वर्ष के अवसर पर नगर के हिमायूपुर स्थित शान्ति पुरम् में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आ आयोजन किया गया है। कथा वाचक श्रीराम सखा जू महाराज कान्हाजी द्वारा कही जायेगी। जो कि श्रीधाम वृन्दावन से पधारे है। परीक्षित विश्वनाथ पाण्डे उनकी पत्नी मुन्नी पाण्डे है। यात्रा में 101 कलश सिर पर रख शौभाग्यशाली महिलाये चल रही है। कलश यात्र सुहाग चैराहा, मनू होटल, सीएलजैन स्कूल के रास्ते हिमायूपर में प्रवेश करते हुए कथा पाण्डल में सम्पन होगी।
सड़क हादसों में एक की मौत दम्पति सहित पांच लोग घायल
⇒घायल दम्पति कार द्वारा न्यू ईयर मनाने के लिए आगरा मथुरा के लिए निकले थे
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद में हुए अलग -अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गयी। वही कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव नगला बीच निवासी जीतू कुमानर पुत्र महेश चन्द्र विगत दो दिन पूर्व सडक हादसें में घायल हो गया था। जिसको उपचार आगरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां उपचार के दौरान उसकी विगत रात्रि में मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर आये। वही दूसरी घटना में थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर देर रात में हुए सड़क हादसें में दम्पति सहित तीन लोग घायल हो गये। घायलों में गोरखपुर निवासी 30 वर्षीय अमित राय पुत्र सुभाष राॅय उसकी पत्नी 28 वर्षीय श्वेता ओर गाडी का चालक जयप्रकाश तिवारी पुत्र शंकर लाल तिवारी थे। घालयों ने बताया कि विगत तीन दिसम्बर को अमित व श्वेता की शादी हुई थी।
मुस्लिम लोगो ने किया हिन्दू व्यक्ति का अन्तिम संस्कार
⇒देखने को मिली हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। फिरोजाबाद शहर को सुहाग की नगरी के नाम से जाना जाता है। वही हिन्दू मुस्लिम एकता की भी मिशाल है। आज एक मिशाल उस समय देखने को मिली। जब मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा मृतक हिन्दू व्यक्ति का अन्तिम संस्कार हिन्दू धर्म की रिती रिवाज के साथ जलेसर रोड मरघट पर किया।
बताते चले कि कानपुर के जेके फस्ट लालबाग निवासी 52 वर्षीय राजकिशोर पुत्र हीरालाल विगत कुछ वर्ष पूर्व अपने घर से किसी बात को लेकर नाराज होकर फिरोजाबाद चला आया था। जहां वह थाना रसूलपुर क्षेत्र के छोटा लालपुर स्थित ए एस पब्लिक स्कूल पर शिक्षक के रूप् में कार्य करता था। वही मौहम्मद फहीम के मकान में रहता था। कुछ दिन पूर्व वह अचानक बीमार हो गया, जिसको मौ फरमान एड0 द्वारा 29 दिसम्बर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 30 दिसम्बर की रात्रि में उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया। घटना की जानकारी फरमान को होने पर क्षेत्र के हिन्दू मुस्लिम लोग जिला अस्पताल पहुचे। घटना की जानकारी परिजनों को फोन द्वारा कई बार दी गयी। लेकिन मृतक का जब कोई परिजन नही आया तो आज सुबह क्षेत्रीय लोगो ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मौ0 फईम, मौ फरमान एड0 ने लेकर जलेसर रोड मरघट में हिन्दू रिति रिवाज के साथ उसका दहासंस्कार किया गया। मुखर अग्नी स्कूल के प्रधानाचार्य नेपत्राल शर्मा द्वारा दी गयी। वही मुस्लिम लोगो काफी संख्या में मौजूद रहे। मोहम्मद फईम ने कहा वह विगत दो वर्ष से हमारे बीच रह रहा था।
दिव्याङ्गों व गरीबों को बांटे कम्बल
खीरों, रायबरेलीः ब्यूरो। विकास क्षेत्र के अन्तर्गत दुकनहा गाँव के चित्रांश विक्र फील्ड में कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के दुकनहा, सलीमापुर, गंगाखेड़ा, अहिलवा, अतरी, अचाकापुर, पासिन का पुरवा सहित कई गांवों के 300 वृद्ध, विधवा, दिव्याङ्ग और असहाय गरीबों को कम्बल वितरित किए गए। गरीबों को कम्बल वितरित करते हुये शकुन्तला श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे पति स्व0 हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव गरीबों के हमेशा हितैषी रहे हैं। वह हर समय गरीबों के दुख दर्द में उनके साथ रहते थे। इसलिए उनकी पुण्यतिथि पर गरीबों को कम्बल बांटकर उन्हे श्रद्धांजलि दी जा रही है।
Read More »नशेड़ियों ने माँ बेटे की जमकर की धुनाई
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गाँव उन्नत खेड़ा मजरे मेड़ौली में बीती रात शराब के नशे में तीन लोगों ने मिलकर माँ बेटे की जमकर धुनाई कर दी। माँ ने थाने पहुँचकर तहरीर दी। खीरों पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर घायलों का चिकित्सीय परीक्षण सीएचसी खीरों में कराया है। उपरोक्त गाँव निवासिनी किरन देवी पत्नी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार की रात उसके पड़ोसी जोगेन्द्र पुत्र भूरे नट, शारदा पुत्र बाबूशंकर और उनकी पत्नी मुन्नी ने शराब के नशे में उसके दरवाजे आकर गाली देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसे लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। बीचबचाव करने आए उसके बेटे मोनू को भी पीटा।
Read More »बाइक की टक्कर से साइकिल सवार घायल
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के खीरों-अतरहर मार्ग पर स्थित गाँव हरीपुर मिर्दहा के पास एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने एक अधेड़ साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी खीरों पहुंचाया। सुंदरियाखेड़ा मजरे हरीपुर मिर्दहा निवासी राम कुमार यादव (55) सोमवार की दोपहर साइकिल से खीरों जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हे सीएचसी खीरों पहुंचाया । जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
Read More »वृद्धों को स्वेटर, जूतें, मोजें व टोपी की भेंटकर लिया हालचाल
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। सर्दी के चलते जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद में ठंड व कोहरे के चलते सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की अच्छी व्यवस्था के निर्देश दिये है तथा साथ ही कहा है कि समय से अलाव जले। इसी के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर में चल रहे वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया जहां पर बुजुर्ग महिलाओं व पुरूषों से उनके हालचाल लेते हुए वहां के संचालकां से कहा कि वहां अच्छी से अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए क्योकि इन दिनों ठंड काफी पड रही है और खानपान की व्यवस्था भी अच्छी होनी चाहिए जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे साथ ही डीएम ने सीएमओ से फोन पर कहा कि सप्ताह में चिकित्सकांे को भेजकर वृद्धा आश्रम में उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहे। जिलाधिकारी ने इस मौके पर सभी वृद्ध पुरूषों व वृद्ध महिलाओं को स्वेटर, टोपी, मोजा, जूतें आदि भेंट किये और वृद्धों से कहा कि वे ठंडी में टोपी, स्वेटर आदि हमेशा पहने रहे।
Read More »