कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत शुक्रवार को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानो से 04 अभियुक्तों को धारा 151 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। वही थाना मंगलपुर ने अभियुक्त विनय नाथ पुत्र सन्देशनाथ निवासी जगदीशपुर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना अमराहट अभियुक्तगण छोटे उर्फ कमलेश पुत्र छिदम्मीलाल निवासी अम्बियापुर थाना रूरा व सलीम पुत्र स्व0 वसीद निवासी जलालपुर थाना बरौर के कब्जे से चोरी शुदा गैस सिलेण्डर, पंखा, सौरऊर्जाप्लेट व बर्तन आदि सामान बरामद कर गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना मूसानगर पुलिस ने अभियुक्त शानू पुत्र रज्जाक निवासी फत्तेपुर के कब्जे से एक अदद आला नकब बरामद कर गिरफ्तार किया।
Read More »बराबफात 12 दिसम्बर को, जनपद में रहेगा सार्वजनिक अवकाश
कानपुर देहात। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक अवकाशों की सूची में ईद-मिला उन-नबी, बाराबफात का अवकाश 13 दिसम्बर मंगलवार के स्थान पर 12 दिसम्बर 2016 दिन सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जनपद के समस्त सरकारी, गैरसरकारी प्रतिष्ठान 12 दिसम्बर सोमवार को बन्द रहेंगे।
Read More »लूट के इरादे से युवकों ने की ट्रक ड्राईवर व ग्रामीण से मारपीट
रसधान, कानपुर देहात जन सामना ब्यूरो। सिकंदरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित रोहिनी गॉव के सामने बुधवार करीब रात आठ बजे हाईवे पर सुबह से बिगड़े खड़े एक ट्रक को दो बाईको पर सवार अज्ञात 6 युवको ने ट्रक का तिरपाल काटकर फेक दिया तथा उन्नाव निवासी ट्रक चालक, क्लीनर व काम से जा रहे रोहिनी निवासी शिवकॉंत पुत्र राधेलाल कटियार की वेरहमी से डंडो से पिटाई कर ड्राईवर का मोबाईल व जेब मे पड़ी नगदी आदि ले गये, पीड़ित शिवकॉत ने बताया कि सभी युवक हाथो मंे आम के डंडे लिए थे। ग्रामीणो के चिल्लाने से सभी युवक बाईके ले कर भाग खड़े हुए। ड्राईवर द्वारा १०० नं की सूचना पर एस.आई सत्येंद्र यादव मय कॉंस्टेविल मौके पर पहुचे तब तक आरोपी जा चुके थे। थानाध्यक्ष सिकंदरा विकाश राय ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
Read More »बारंटी को पुलिस ने लिया हिरासत में
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार पुलिस ने एक बारंटी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया। थाना लाइनपार क्षेत्र के लेबर कालौनी निवासी 26 वर्षीय बिलाल पुत्र अब्दुल हाजी विगत काफी समय से एक कैस में न्यायालय में काफी दिनों से नही जा रहा था। जिसके खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट जारी कर दिये। पुलिस ने रात्रि में दबिश के दौरान उक्त युवक को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश करने के लिए ले गये।
Read More »छत से गिरकर बच्ची घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर में छत से गिरकर एक बच्ची की हड्डी टूट गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर निवासी सुरेन्द्र की तीन वर्षीय पुत्री आनंदी अपने परिजनों के साथ छत पर बैठी खेल रही थी। उसी दौरान अचानक वह छत से नीचे गिर गयी। जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसको आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसके गर्दन की हड्डी में चोट लगने की बात कही। जिसका उपचार किया गया।
Read More »पुरानी रंजिश में हुई फौजदारी दो सगे भाई घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र के गुदाऊ में पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव गुदाऊ ठार राम भरोसी निवासी 25 वर्षीय शिशुपाल पुत्र प्रकाश चन्द्र, 16 वर्षीय देश मुख पुत्र प्रकाशचन्द्र यादव को पुरानी रंजिश को लेकर आज सुबह गांव के ही जितेन्द्र उर्फ लल्लू पुत्र जोगेश्वर ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहारीर दी। पुलिस ने उक्त घायलों को उपचार व डाक्टरी के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
Read More »अवैध असलाहों सहित दो हथियार तस्कर गैग के सदस्य गिरफ्तार
चुनाब के दौरान गडबडी फैलाने के लिए म0प्र0, बिहार के लिए बना रहे थे हथियार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में हथियार तस्कर गैंग की जानकारी होने पर पुलिस कप्तान हिमाशू कुमार द्वारा पूलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार बाजपेयी के निकट पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रान्च प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, सर्विलांस प्रभारी प्रवेश कुमार, थाना मटसैना प्रभारी प्रवीन कुमार सिंह की एक टीम को गठित करने के बाद उक्त गैग के विरूद्व सूचना संकलन कर ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। उक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त टीम के दो लोगो को भारी मात्रा में अवैध असलाहों सहित दबोच लिया।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार बाजपेयी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उक्त टीम द्वारा गा्रम सौराम गढ़ी थाना मटसैना निवासी ओमप्रकाश यादव के मकान गांव से बाहर बना है जहां बाहर से आये लोगो के साथ अवैध शस्त्र बनाने का काम किया जा रहा है। जो आने वाले विधान सभा के चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से भारी मात्रा में असलाहों की तस्करी के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा सूचना को सही माने हुए मकान की घेरा बन्दी कर हथियार तस्कर गैंग के दो सदस्यों को मौके से दबाच लिया गया। पकडे गये अभियुक्तों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। पकड़े गये तस्करों में मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र माधोगंज गुडीगुडा का नाका कम्पू लस्कर निवासी बब्लू शर्मा उर्फ सुनील शर्मा उर्फ जावेद पुत्र बीरेन्द्र कुमार शर्मा, अलीगढ़ क्षेत्र के भुजपुरा कोतवाली मुल्ला पाडा निवासी एहसान अली उर्फ बब्लू पुत्र अली हसन बताये गये। उक्त मामले में वांधित अभियुक्तों में रसूलपुर क्षेत्र निवासी मो0 शमीम बहरा पुत्र मो0 याशीन, थाना मटसैना के गांव सौराम गढ़ी निवासी ओमप्रकाश पुत्र फतेह सिंह बताये गये। जो गिरफ्तारी से दूर है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जिला अस्पताल से मानता नाम की चीज गायब होती नजर आयी
कडाके की सर्दी में घण्टों जमीन पर पडा रहा मरीज किसी ने नही ली सुध
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में मानवता नाम की चीख खत्म होती नजर आ रही है। मरीज घण्टों जमीन पर पडा रहता है, लेकिन किसी भी चिकित्कस कर्मचारी के साथ-साथ तीसरी नजर रखने वाले सीसीटीवी कैमरों की निगरानी करने वाले अधिकारी मूक दर्शन बने नजर आत है। जब अस्पताल में हंगामें की स्थिति पैदा होने पर चिकित्सक अपनी दयाकी बरसा करते नजर आने लगते है। ऐसा ही मामला उस समय देखा गया जब थाना मटसैना क्षेत्र के गांव सिकैरा निवासी 18 वर्षीय सौरभ पुत्र रूमाल सिंह अपनी हम उम्र के चाचा महेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राकेश को गम्भीर बीमारी की हालत में सरकारी अस्पताल की ओपीडी प्रंगण में भीषण सर्दी में समीप पर लिटाये रखा लेकिन उस की किसी ने एक नही सुनी उक्त बीमार मरीज को सर्दी के मौसम में जमीन पर खडा देख जिसके मल द्वारा से खून बह रहा था। तो लोगो का हुजूम लग गया, तीमारदार सौरभ की माने तो वह लगभग एक घण्टे से उस का इसी हालत में जमीन पर डाले हुए था। कभी उसको सरकारी ट्रामा सेन्टर तो कभी कक्ष नम्बर 14 में दिखाने के लिए इधर से उधर भेजा जा रहा था।
महिला कांग्रेस ने मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिवस
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का जन्मदिवस जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती योगेश दिवाकर के नेतृत्व में सदर बाजार मूलचंद्र की धर्मशाला में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न वर्गो के गरीब तबकों से काफी तादाद में महिलायें उपस्थित रहीं। जिन्होंने हर्ष उल्लास के साथ बड़ी खुशी से जन्मदिन मनाते हुये श्रीमती सोनिया गांधी को त्याग की मूर्ति बताया। जिसका उदाहरण देते हुये कहा कि जब 2004 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से विजय हासिल की थी तब सोनिया गांधी जी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था, उस वक्त उन्होंने बिना झिझक देश की भलाई के लिये अपना पद त्याग कर विद्धान डा. मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री घोषित किया। सोनिया गांधी को कभी सत्ता का लालच नहीं था लेकिन उन्हें लालच है अपने देश के हित और सम्मान का। इस अवसर पर ममता उपाध्याय, विजय जैन, सुनीता शर्मा, कुसुम यादव, मोनिका शर्मा, साधना पांडे, नेहा पांडे, मीनू पांडे, संतोषी मोही, खुशी जैन, साधना जैन, जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी, वीरेंद्र सिंह यादव, सतेंद्र यादव, ओमनारायण कुशवाह, सपना दिवाकर आदि उपस्थित रहे।
Read More »सोहम महामण्डल का 38वां वार्षिक धार्मिक आयोजन 16 से
651 सौभाग्यवती महिलाओं की निकलेगी कलश यात्रा श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ संग होगा श्रद्धालु सन्त सम्मेलन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय सोहम महामण्डल का 38वां वार्षिक धार्मिक आयोजन 16 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक रामलीला मैदान में आयोजित किया जायेगा। जिसमें श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले सन्त मनीषों के प्रवचनों का लाभ श्रद्धालु सन्त सम्मेलन में उठा सकेंगे। कार्यक्रम के संयोजक चंद्रप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि फिरोजाबाद नगरी एक सप्ताह तक सोहम के कार्यक्रम से धर्ममय बनी रहेगी। कार्यक्रम 16 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक चलेगा। सोहम पीठाधीश्वर स्वामी विवेकानन्द की अध्यक्षता में संपन्न होने वाले कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से विद्धान सन्तजन आ रहे हैं। विवेकानन्द महाराज जन्म दिवस 18 दिसम्बर को विशेष उत्साह के साथ मनाया जायेगा। सचिव द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम विगत वर्षो के भांति प्रातः सात बजे हवन यज्ञ नौ बजे से श्रीमद् भागवत तथा दो बजे से सन्त सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के यज्ञपति मालती शर्मा एवं ओमप्रकाश शर्मा तथा परीक्षित, श्रीमती पूनम अग्रवाल एवं विपिन कुमार अग्रवाल होंगे।