Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सोहम महामण्डल का 38वां वार्षिक धार्मिक आयोजन 16 से

सोहम महामण्डल का 38वां वार्षिक धार्मिक आयोजन 16 से

2016-12-09-04-ravijansaamna
वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये आयोजकगण।

651 सौभाग्यवती महिलाओं की निकलेगी कलश यात्रा श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ संग होगा श्रद्धालु सन्त सम्मेलन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय सोहम महामण्डल का 38वां वार्षिक धार्मिक आयोजन 16 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक रामलीला मैदान में आयोजित किया जायेगा। जिसमें श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले सन्त मनीषों के प्रवचनों का लाभ श्रद्धालु सन्त सम्मेलन में उठा सकेंगे। कार्यक्रम के संयोजक चंद्रप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि फिरोजाबाद नगरी एक सप्ताह तक सोहम के कार्यक्रम से धर्ममय बनी रहेगी। कार्यक्रम 16 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक चलेगा। सोहम पीठाधीश्वर स्वामी विवेकानन्द की अध्यक्षता में संपन्न होने वाले कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से विद्धान सन्तजन आ रहे हैं। विवेकानन्द महाराज जन्म दिवस 18 दिसम्बर को विशेष उत्साह के साथ मनाया जायेगा। सचिव द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम विगत वर्षो के भांति प्रातः सात बजे हवन यज्ञ नौ बजे से श्रीमद् भागवत तथा दो बजे से सन्त सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के यज्ञपति मालती शर्मा एवं ओमप्रकाश शर्मा तथा परीक्षित, श्रीमती पूनम अग्रवाल एवं विपिन कुमार अग्रवाल होंगे। कलश यात्रा के संयोजक जीके शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि भव्य कलश यात्रा 16 दिसम्बर को 651 सौभाग्यवती महिलाओं के साथ राधाकशिन मंदिर से प्रारंभ होकर डाकखाना चैराहा होती हुई रामलीला परिसर पहुंचेगी। जिसमें कई बैंडबाजों के साथ ही स्वामी सत्यानन्द महाराज जी की अध्यक्षता में सन्तजन भी कलशयात्रा में सम्मिलित रहेंगे। कलश यात्रा का शुभारम्भ नगर आयुक्त रामऔतार रमन, पंकज अग्रवाल तथा नारदानंद गर्ग द्वारा पूजा आरती एवं हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा। मंच व्यवस्थापक दिनेश चंद्र लहरी ने बताया कि संजीव मित्तल, संजय मित्तल था भगवानदास बंसल द्वारा संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानन्द महाराज के सानिय में मंच पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। जिसका समापन 23 दिसम्बर को प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगा। वार्ता के दौरान संजय अग्रवाल, गोपाल बिहारी अग्रवाल, सर्वेश दीक्षित, हरीओम वर्मा, शिव नारायण यादव, उमाकान्त पचैरी, प्रवीन अग्रवाल, कुंवर सिंह परमार, महेश शर्मा, अनुग्रह गोपाल, दिव्य प्रकाश परिहार, सिद्धार्थ नायक आदि मौजूद रहे।