Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध असलाहों सहित दो हथियार तस्कर गैग के सदस्य गिरफ्तार

अवैध असलाहों सहित दो हथियार तस्कर गैग के सदस्य गिरफ्तार

2016-12-09-05-ravijansaamna
वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये एसपी सिटी संजीव वाजपेयी-इनसेट में पकड़े गये दो हथियार तस्कर गैंग के सदस्य।

चुनाब के दौरान गडबडी फैलाने के लिए म0प्र0, बिहार के लिए बना रहे थे हथियार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में हथियार तस्कर गैंग की जानकारी होने पर पुलिस कप्तान हिमाशू कुमार द्वारा पूलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार बाजपेयी के निकट पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रान्च प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, सर्विलांस प्रभारी प्रवेश कुमार, थाना मटसैना प्रभारी प्रवीन कुमार सिंह की एक टीम को गठित करने के बाद उक्त गैग के विरूद्व सूचना संकलन कर ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। उक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त टीम के दो लोगो को भारी मात्रा में अवैध असलाहों सहित दबोच लिया।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार बाजपेयी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उक्त टीम द्वारा गा्रम सौराम गढ़ी थाना मटसैना निवासी ओमप्रकाश यादव के मकान गांव से बाहर बना है जहां बाहर से आये लोगो के साथ अवैध शस्त्र बनाने का काम किया जा रहा है। जो आने वाले विधान सभा के चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से भारी मात्रा में असलाहों की तस्करी के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा सूचना को सही माने हुए मकान की घेरा बन्दी कर हथियार तस्कर गैंग के दो सदस्यों को मौके से दबाच लिया गया। पकडे गये अभियुक्तों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। पकड़े गये तस्करों में मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र माधोगंज गुडीगुडा का नाका कम्पू लस्कर निवासी बब्लू शर्मा उर्फ सुनील शर्मा उर्फ जावेद पुत्र बीरेन्द्र कुमार शर्मा, अलीगढ़ क्षेत्र के भुजपुरा कोतवाली मुल्ला पाडा निवासी एहसान अली उर्फ बब्लू पुत्र अली हसन बताये गये। उक्त मामले में वांधित अभियुक्तों में रसूलपुर क्षेत्र निवासी मो0 शमीम बहरा पुत्र मो0 याशीन, थाना मटसैना के गांव सौराम गढ़ी निवासी ओमप्रकाश पुत्र फतेह सिंह बताये गये। जो गिरफ्तारी से दूर है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
उक्त अभियुक्तों से बरामद सामान पांच अदद पिस्टल 32 बोर कन्ट्रीमेट एवं पांच अतिरिक्त मैगजीन, चार अदद तमंचा देशी 315, एक धोकनी, दो ड्रिल मशीन, एक शिकंजा, एक प्लास, एक आरी, एक निहनी, तीन रेती, एक हथौडा, एक हथौडी, कटर प्लास, पेचकस संडारी, आरी लोहा, स्प्रिंग पेच लोहे की पत्ती पाइप एक अन्य उपकरण बरामद किये गये। पुछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि शस्त्र बनाने के बाद म0प्र0 एवं बिहार में चुनाव को देखते हुए देशी पिस्टलो की सप्लाई करते है। एक पिस्टल की कीमत 20 से 35 हजार रूपये तक बेच देते है। अवैघ तमंचा दो से तीन हजार का बिकना बताया। उक्त अभियुक्तों को पकडने वाली टीम में प्र0 नि0 प्रव्रिन्द कुमार सिंह थाना मटसैना, उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह प्रभारी क्राइम ब्रान्च, उ0नि0 उमर फारूख थाना मटसैना, प्रवेश कुमार उ0नि0 प्रभारी सर्विलान्स, हरस्वरूप सिंह मटसैना, आरक्षी 541 दिनेश कुमार 812 राहुल यादव, 406 आशीष शुक्ला, 1192 नदीम खांन 222 सुशील कुमार, 633 सुनील कुमार, आरक्षी चालक 389 प्रमोद कुमार थाना मटसैना उक्त टीम को पांच हजार रूपये नगद पुरूस्कार दिया गया।