Saturday, November 2, 2024
Breaking News

कांग्रेसी नौटंकीबाज हैं-पी. के. चौहान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा कल बैनीगंज में पुतला दहन कर फिर पानी डालकर आग बुझाने से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश की योगी सरकार व पुलिस प्रशासन जनहित में निष्पक्षता से कार्य कर रहा है और फिर भी कांग्रेसी बेशर्मी से ओछी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
उक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हरियाणा के सहप्रदेश प्रभारी प्रमोद कुमार चौहान ने कहते हुये कहा है कि कांग्रेस का उ. प्र. में कोई जनाधार नहीं है। फिर भी कांग्रेसी ऊल-जलूल हरकतें करते रहते हैं। जिले में कांग्रेसी लोग किसी भी विधानसभा में अपनी जमानत तक बचा नहीं पाते और बातें लम्बी-लम्बी करते हैं तथा कल पुतला दहन करने के बाद फिर आग बुझाते हैं। इससे साफ है कि यह लोग नौटंकीबाज हैं।
श्री चौहान ने कहा है कि योगी सरकार के शासन में पुलिस प्रशासन बेहद निष्पक्षता से कार्य कर रहा है और कोतवाली इंस्पेक्टर जे. एस. पवार ने अच्छा व सराहनीय कार्य किया है, जो इन कांग्रेसियों को अक्ल दी।

Read More »

बूलगढ़ी में पंचायत कमेटी घोषित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की बैठक ग्राम पंचायत बूलगढ़ी में राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भगवान के छविचित्र पर माल्यार्पण किया गया। ग्राम पंचायत बूलगढ़ी की विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के दायित्वों की घोषणा जिला मंत्री कैलाश कूलवाल द्वारा की गई। जिसमें अमन राणा अध्यक्ष विहिप, रामनरेश मंत्री, अर्जुन सिसौदिया सहमंत्री, राजेश शर्मा संरक्षक मनोनीत किये गये। बजरंग दल के राज सिसौदिया संयोजक, मनोज शर्मा सहसंयोजक, डा. दुष्यन्त प्रताप गौरक्षा, सुख सागर सुरक्षा प्रमुख को नवीन दायित्व सौंपे गये। जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार, जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसौदिया एड., जिला संयोजक प्रशान्त मिश्र एवं बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख प्रवीन खंडेलवाल द्वारा अंगवस्त्र पहिना कर सभी दायित्ववानों का स्वागत किया।

Read More »

विहिप बजरंग दल की वार्ड कमेटी घोषित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल की बैठक जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसौदिया एड. की अध्यक्षता में बागला मार्ग पर हुई। बैठक में संगठन के विस्तार की श्रृंखला में वार्ड नं. 23 की समिति के दायित्वों में विश्व हिन्दू परिषद के सचिन शर्मा अध्यक्ष, मदन अग्निहोत्री उपाध्यक्ष, रूपेश चौहान उपाध्यक्ष, सचिन पचौरी मंत्री, रामकुमार व चमन कुमार सहमंत्री एवं बजरंग दल के यश रावत संयोजक, राहुल कश्यप व राज वर्मा सहसंयोजक मनोनीत किये गये। वार्ड नं. 7 से नीरज कुमार सहसुरक्षा प्रमुख व अंकित कुमार बजरंग दल के दायित्वों की घोषणायें की गईं। समस्त दायित्वों की घोषणा जिला मंत्री कैलाश कूलवाल की संस्तुति पर नगर मंत्री मनोज द्विवेदी द्वारा की गई।

Read More »

सड़क दुर्घटना में मृतक के भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट

सासनी, जन सामना संवाददाता। हनुमान चौकी के निकट बुधवार को सडक दुघटना में हुई दो बाइक सवार युवकों की मौत के बाद पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था। घटना की रिपोर्ट मृतक रवि के भाई ने अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज कराई है। गुरूवार को दर्ज कराई रिपोर्ट में वीरेन्द्र पुत्र बाबूलाल निवासी पिलैना थाना जवां अलीगढ ने कहा है कि उसका भाई रवि तथा अन्य साथी पूरन पुत्र राजवीर सिंह निवासी नगला अजमेरी को अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही और तेजगति से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। जिसमें उसके भाई व पूरन की मौत हो गई। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई में जुटी है।

Read More »

बस की टक्कर से मारूति सवार छात्राएं घायल

सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ रोड स्थित कन्या गुरूकुल के सामने एक बस ने मारूति कार में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मारूति में बैठी छात्राएं एवं शिक्षिका घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए प्राईवेट नर्सिंग होम में भेजा गया है। जानकारी के अनुसार कन्या गुरूकुल की करीब आठ छात्राएं अलीगढ से संगीत शिक्षा ग्रहण कर मारूति वेन संख्या- यपूी 86 एल 3646 में सवार होकर लौट रही थी। जैसे ही वह गुरूकुल के निकट आई और गुरूकुल जाने के लिए चालक ने मारूति को मोडा तो पीछे से चल रही एक टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी।

Read More »

तकिया कब्रिस्तान में उर्स 30 जून को

सासनी, जन सामना संवाददाता। मोहल्ला कस्साबावन स्थित कब्रिस्तान तकिया बाबा महबूब शाह की दरगाह पर दो दिवसीय उर्स का आयोजन 30 जून दिन शनिवार को किया जाएगा। जिसमें दूर दराज से आए कब्बाल बाबा की शान में कब्बालियां पेश करेंगे। जुमेरात को यह जानकारी देते हुए मास्टर कल्लू हसन ने बताया कि श्ज्ञनिवार को उर्स के दौरान मीलाद शरीफ के साथ आगाज किया जाएगा। उसक बाद नात-ए-पाक पेश करेंगे। 1 जुलाई को ईशा की नमाज के बाद कब्बालियों का शानदार प्रोग्राम किया जाएगा। जिसमें कब्बाल बाबा की शान में कब्बालियां पेश करेंगे।

Read More »

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव जरौली खुर्द स्थित रेलवे ट्रेक पर युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल चैकी स्थित गांव जरौली खुर्द के समीप रेलवे ट्रेक पर लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। शव की शिनाख्त न होने से युवक का शव पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

 

Read More »

मारपीट कर विवाहिता को किया घायल

महिला के पति ने भाईयों के खिलाफ थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव उस्मानपुर में विवाहिता को जेठ उसके परिजनों ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल के पति ने थाने में तहरीर देने के बाद घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये।
थाना जसराना के गांव उस्मानपुर निवासी 25 वर्षीय रूबी पत्नी हरेन्द्र अपने घर पर अकेली रहती थी। उसका पति दिल्ली में काम करता था, दो दिन पूर्व उसका पति घर पर आया हुआ था। जहाॅ किसी बात को लेकर रूबी उसके जेठ-जिठानी से कहासुनी के दौरान मारपीट को गयी। मारपीट के दौरान रूबी गम्भीर रूप से घायल होने से अचेत हो गयी। जिसको उसका पति थाने में तहरीर देने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आया।

 

Read More »

विवाहिता की संद्विग्ध परिस्थतियों में मौत, परिवारीजनों ने लगाया हत्या का आरोप

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव नया बाॅस में एक महिला की संद्विग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। मृतका के मायका पक्ष ने ससुराल के लोगो पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव नया बाॅस निवासी 25 वर्षीय निर्मलादेवी पत्नी महावीर सिंह ने विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में अपने कमरे में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गयी, घटना की जानकारी मायका पक्ष के लोगो को आस-पडोस के लोगो द्वारा दी गयी। सूचना पर पहंुचे मायका पक्ष के चाचा टीकाराम पुत्र जगत सिंह निवासी बटेश्वर सिमाई थाना बाह आगरा ने विवाहिता के पति सहित ससुराल के लोगों के खिलाफ हत्या की आशंका जाहिर करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

 

Read More »

केसी मेमोरियल गांव गढी निर्भय में चल रही भागवत कथा

टूंडला, जन सामना संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गांव गढी निर्भय में चल रही भागवत कथा में भागवत कथा का महातम्य बताया गया। कथा वाचक ने भागवत के श्रवण मात्र से जन्म जन्मांतरण से मुक्ति पाने का मार्ग सुझाया।
केसी मैमोरियल इंटर काॅलेज में चल रही भागवत कथा के छटवें दिन आचार्य मनोज अवस्थी ने कहा कि भागवत कथा सभी पापों को नष्ट करने वाली है। केवल कथा में बैठने से ही कल्याण नहीं होगा बल्कि व्यक्ति को भागवत कथा का अनुश्रवण भी करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। राजा परीक्षत को जब पता लगा कि उनका अंत निश्चित है। तब उन्होंने ईश्वर को याद किया और अपने कल्याण के लिए प्रार्थना करने लगे। तब उन्होंने भागवत कथा का श्रवण किया और जन्म जन्मांतर के बंधन से मुक्त हो गए। उन्होंने कहा कि कुछ समय व्यक्ति को ईश्वर की आराधना के लिए अवश्य निकालना चाहिए। भक्ति के बिना व्यक्ति का कल्याण नहीं हो सकता। इस मौके पर संजीव यादव, सुशील यादव, अवनीश यादव, राहुल यादव आदि मौजूद रहे।

 

Read More »