Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क दुर्घटना में मृतक के भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट

सड़क दुर्घटना में मृतक के भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट

सासनी, जन सामना संवाददाता। हनुमान चौकी के निकट बुधवार को सडक दुघटना में हुई दो बाइक सवार युवकों की मौत के बाद पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था। घटना की रिपोर्ट मृतक रवि के भाई ने अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज कराई है। गुरूवार को दर्ज कराई रिपोर्ट में वीरेन्द्र पुत्र बाबूलाल निवासी पिलैना थाना जवां अलीगढ ने कहा है कि उसका भाई रवि तथा अन्य साथी पूरन पुत्र राजवीर सिंह निवासी नगला अजमेरी को अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही और तेजगति से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। जिसमें उसके भाई व पूरन की मौत हो गई। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई में जुटी है।