Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विहिप बजरंग दल की वार्ड कमेटी घोषित

विहिप बजरंग दल की वार्ड कमेटी घोषित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल की बैठक जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसौदिया एड. की अध्यक्षता में बागला मार्ग पर हुई। बैठक में संगठन के विस्तार की श्रृंखला में वार्ड नं. 23 की समिति के दायित्वों में विश्व हिन्दू परिषद के सचिन शर्मा अध्यक्ष, मदन अग्निहोत्री उपाध्यक्ष, रूपेश चौहान उपाध्यक्ष, सचिन पचौरी मंत्री, रामकुमार व चमन कुमार सहमंत्री एवं बजरंग दल के यश रावत संयोजक, राहुल कश्यप व राज वर्मा सहसंयोजक मनोनीत किये गये। वार्ड नं. 7 से नीरज कुमार सहसुरक्षा प्रमुख व अंकित कुमार बजरंग दल के दायित्वों की घोषणायें की गईं। समस्त दायित्वों की घोषणा जिला मंत्री कैलाश कूलवाल की संस्तुति पर नगर मंत्री मनोज द्विवेदी द्वारा की गई।
नवदायित्ववानों को नगर उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, जिला संयोजक प्रशान्त मिश्र एवं बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख प्रवीन खंडेलवाल द्वारा अंगवस्त्र पहिना कर स्वागत किया। बैठक में हिन्दू हैल्प लाइन के जिला प्रमुख महेश वर्मा, उपाध्यक्ष मदन गोपाल, गौरक्षा प्रमुख गौरव अग्रवाल, नगर संयोजक प्रशान्त कुलश्रेष्ठ, सहसंयोजक अनुराग शर्मा, राहुल कश्यप, सचिन पचैरी, यश राघव, गोविन्द बाबू, मदन कुमार, विजय शर्मा, महेशचन्द शर्मा, रोहित, बंटी, अंकित तिवारी, रवि सिंह, पीयूष चौहान आदि उपस्थित थे।