Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बस की टक्कर से मारूति सवार छात्राएं घायल

बस की टक्कर से मारूति सवार छात्राएं घायल

सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ रोड स्थित कन्या गुरूकुल के सामने एक बस ने मारूति कार में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मारूति में बैठी छात्राएं एवं शिक्षिका घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए प्राईवेट नर्सिंग होम में भेजा गया है। जानकारी के अनुसार कन्या गुरूकुल की करीब आठ छात्राएं अलीगढ से संगीत शिक्षा ग्रहण कर मारूति वेन संख्या- यपूी 86 एल 3646 में सवार होकर लौट रही थी। जैसे ही वह गुरूकुल के निकट आई और गुरूकुल जाने के लिए चालक ने मारूति को मोडा तो पीछे से चल रही एक टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी। जिससे मारूति बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मारूति में बैठी छात्राएं पिपांशा, खुशबू, प्रज्या, निधि, श्रेष्ठा, चंचल, त्रिकांता प्रियांशी तथा गुरूकुल मुख्याधिष्ठात्री डात्र पवित्रा शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरो की भीड जुट गई। राहगीरों ने प्राईवेट वाहनों से घायलों को उपचार के लिए प्राईवेट नर्सिंग होम पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया। इस दौरान मौका पाकर बस चालक फरार हो गया। सडक पर वाहनों का जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक से हटवाया तब जाकर मार्ग सुचारू हो सका। पुलिस ने दोनो वाहनांे कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपेार्ट दर्ज नहीं हुई थी।उपचार में चिकित्सकों ने बरती लापरवाहीदुर्घटना के बाद प्राईवेट वाहनों से घायलों को उपचार के लिए प्राईवेट नर्सिंग होम में पहुंचाया गया। बताते हैं कि प्राईवेट चिकित्सक सही और शीघ्र उपचार करते हैं मगर यहां चिकित्सक काफी देर बाद अपने केबिन से निकलकर आए। जब तक छात्राएं बैंचों पर पडी तडपती रही। मुख्याधिष्ठात्री अधिक घायल होने के कारण जिला अस्पलात पहुंचाई गई।प्राईवेट चिकित्सक के फूले हाथ पांवदुर्घटना के बाद जैसे ही छात्राओं को प्राईवेट नर्सिंग होम पहंुचाया गया। तो वहां बच्चों की स्थिति देखकर चिकित्सक ने घायलों को रैफर करने का मन बना लिया। और सरकारी ऐंबुलेंस को फोन कर दिया। मगर जब ऐंबुलेंस घायलों को लेने प्राईवेट नर्सिंग होम पहुची तो लोभवश प्राईवेट नर्सिंग होम संचालक ने घायलों को रेफर करने से मना कर दिया। ऐंबुलेंस को बैंरग ही लौटना पडा।