Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

सरवनखेड़ा में हुआ निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सरवनखेड़ा विकासखण्ड के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए एकीकृत राष्ट्रीय पहल के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण के निष्ठा प्रशिक्षण का शानदार उदघाटन उपजिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी आशा कनौजिया की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सरकार की यह निष्ठा के नाम से जो सराहनीय पहल की गयी है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में और निखार आएगा। उन्होंने शिक्षको से अपने अनुभव व्यक्त किये और कहा कि आप सभी प्रत्येक माह पैरेंट्स मीटिंग करें तथा बच्चों की प्रत्येक समस्या का निराकरण करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के दायित्व व अवसर सिर्फ सिर्फ शिक्षकों को ही प्राप्त होते हैं। अतः आप सभी इस कार्य मे अपने आप को बेहतर साबित करें।
बीईओ ने शिक्षकों को नई विधि से शिक्षण को सरल कैसे बनाया जाये इसके बारे में शिक्षकों को बताया।

Read More »

पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ की कार्रवाई, भाजपाइयों ने एसएसपी का किया घेराव

इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी गुंडागर्दी के खिलाफ थी जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो लगातार भारतीय जनता पार्टी गुंडागर्दी के खिलाफ समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाती थी इसी दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता का गुंडागर्दी करता हुआ वीडियो वायरल हुआ वायरल होने पर एसएसपी ने भाजपा कार्यकर्ता के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता आग बबूला हो गए और एसएसपी कार्यालय का घेराव कर दिया।

Read More »

एच0आई0वी0 संक्रमित व्यक्तियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से लाभान्वित कराया जायेः राजेन्द्र कुमार तिवारी

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि प्राइवेट अस्पतालों/डाॅक्टरों द्वारा एचआईवी संक्रमित व्यक्ति का इलाज न करने की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल नियमानुसार कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला से उसके होने वाले बच्चे को एचआईवी संक्रमण से बचाने के लिये सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में होने वाले प्रसव तथा एच0आई0वी0 परीक्षण के आंकड़ों की भी जानकारी प्राप्त की जाये तथा गर्भवती महिलाओं का एच0आई0वी0 परीक्षण न करने वाले अस्पतालों को परीक्षण कराने हेतु निर्देशित भी किया जाये।

Read More »

बेरोजगार एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु 28 मार्च तक करें आवेदन

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। अनुसूचित जाति/जन जाति एवं पिछडे वर्गों के शिक्षित बेरोजगारों एवं इसी वर्ग के विकलांग बेरोजगारों को तृतीय श्रेणी सेवाओं सम्बन्धी परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण एवं मार्ग दर्षन प्रदान करने हेतु वर्तमान 01 अप्रैल से प्रारम्भ होने वाले एक वर्षीय प्रषिक्षण में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 28.03.2020 तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। हाई-स्कूल में अंग्रेजी विषय सहित कम से कम इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता आयु, जाति आदि प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति सहित आवेदन-पत्र सेवायोजन कार्यालय स्थित षिक्षण एवं मार्ग दर्षन केन्द्र में जमा कर सकते हैं। उच्च शैक्षिक योग्यता एवं टंकण/कम्प्यूटर में ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।

Read More »

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद कानपुर देहात में अन्तर्विभागीय सामंजस्य के साथ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला मलेरिया रोग अधिकारी मारूती दीक्षित ने बताया कि आज ब्लाक मलासा के ग्राम बिच्खुरी में नोडल एएनएम, शिक्षकों एवं बच्चों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में संचारी रोग से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता उत्पन्न की गयी। वहीं इसी प्रकार ब्लाक रसूलाबाद के सब सेन्टर अंगदपुर में आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा मातृ बैठकों का आयोजन कर महिलाओं को संचारी रोगों के विषय में जानकारी दी गयी एवं उनसे बचने के उपाय बताये गये। नगर पालिका परिषद पुखरायां के क्षेत्र में भी जोरदार सफाई अभियान चला कर नालियों की सफाई की गयी तथा सिल्ट हटवाया गया।

Read More »

डीएम ने गेंहू खरीद हेतु 54 क्रय केन्द्र एजेन्सियों को किया नामित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेंहू खरीद हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील अकबरपुर हेतु क्रय एजेन्सी 5 केन्द्र, मैथा हेतु 11 केन्द्र, डेरापुर हेतु 14 केन्द्र, रसूलाबाद हेतु 8 केन्द्र, सिकन्दरा हेतु 4 केन्द्र तथा इसी प्रकार भोगनीपुर तहसील हेतु 9 क्रय केन्द्र कुल 54 क्रय केन्द्र एजेन्सियों को नामित किया है। उन्होंने बताया कि गेंहू क्रय केन्द्र एजेन्सियां खाद्य विभाग की 8, पीसीएफ की 23, यूपी स्टेटएग्रो की 2, कर्म0क0निगम की 2, यूपीएसएस की 08, नैफेड की 5, एनसीसीएफ की 5 भा0खा0नि0 1 एजेन्सियों को नामित किया है। जिलाधिकारी ने चयनित क्रय एजेन्सी प्रभारियों को आदेशित किया है कि क्रय केन्द्रों पर खरीद से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते हुए क्रय केन्द्रों का क्रियान्वयन/संचालन दिनांक 1 अप्रैल 2020 से कराना सुनिश्चित करेंगे।

Read More »

गेंहू खरीद के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य: साहब लाल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गेंहू खरीद वर्ष 2020-21 में जनपद के किसान भाईयों को गेंहू बेचने हेतु 01 अप्रैल 2020 से प्रारम्भ होने वाली गेंहू खरीद के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण 06 मार्च 2020 से प्रारम्भ है गेंहू खरीद, कृषक बन्धुओं से सीधी की जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/जिला खरीद अधिकारी साहब लाल ने बताया कि कृषक किसी भी जन सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या स्वयं से पंजीयन करा सकते है। किसान पंजीयन का राजस्व विभाग के भूलेख पोर्टल से लिंक कराया गया है, इस वर्ष ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है जिसके लिए किसान बन्धु पंजीकरण के समय अपना वर्तमान मोबाइन नम्बर ही अंकित करायें जिससे एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण की जा सकेगी। किसान भाई अपनी खतौनी का खाता संख्या पंजीयन में दर्ज कर अपने कुल रकबे को एक बोये गये गेंहू के रकबे को अंकित करेंगे जिसका सत्यापन सम्बन्धित तहसील द्वारा आनलाइन किया जायेगा।

Read More »

मत्स्य आखेट नीलामी 27 मार्च को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील सिकन्दरा सीमान्तर्गत प्रवाहित नदियों में मत्स्य आखेट नीलामी में अध्यक्ष उप जिलाधिकारी सिकन्दरा तथा सदस्यगण खण्ड विकास अधिकारी राजपुर, अधिशाषी अभियन्ता द्वारा नामित सहायक अभियन्ता सिंचाई, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, सहायक वन संरक्षक द्वारा यमुना नदी में मत्स्य आखेट नीलामी की तिथि 27 मार्च को 2 बजे तहसील सभागार सिकन्दरा में निर्धारित की गयी है। यह जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने देते हुए समस्त से अनुरोध किया है कि नीलामी तिथि व समय पर उपस्थित रहे।

Read More »

पढ़ाई की नई टेक्निक से लैस होंगे बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सरवनखेड़ा विकासखण्ड में प्रथम चरण के पांच दिवसीय ‘निष्ठा’ प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को हो रहा है। इसमें डाइट प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त तथा वित्त एवं लेखाधिकारी कामेश्वर प्रसाद को आमंत्रित किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी आशा कनौजिया ने बताया कि प्रथम चरण में 120  शिक्षकों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रशिक्षण के सभी प्रतिभागी प्रातः 9:30 बजे तक किसी भी स्थिति में बीआरसी सरवनखेड़ा प्रशिक्षण केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, विलंब की स्थिति में वे स्वयं उत्तरदाई होंगे। सभी प्रतिभागियों को अपनी पासपोर्ट साइज की एक फोटो भी अनिवार्य रूप से लानी होगी। प्रशिक्षण की अवधि प्रातः 9:30 से शाम 4:00 बजे तक रहेगी। सभी प्रतिभागी पूर्ण अवधि में प्रशिक्षण में उपस्थित रहेंगे। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागी अपने स्थान पर किसी अन्य को प्रतिभाग नहीं करा सकता है अतः जिस शिक्षक का नाम प्रशिक्षण सूची में अंकित है उसे ही अनिवार्यरूप से प्रशिक्षण लेना होगा। निष्ठा प्रशिक्षण प्रभारी अरविंद सिंह सेंगर ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, सभी प्रतिभागी समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें।

Read More »

सारिका बहलोरिया, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ की गुड़िया

‘‘होली से जुड़ी बचपन की मेरी काफी सारी यादें हैं, जहां मैं होली से एक दिन पहले अपने दोस्तों के गैंग और कजिन्स के साथ इकट्ठा हुआ करती थी और अगले दिन के लिये पानी के बलून्स भरा करती थी। मेरे परिवार की महिलाएं, मेरी मां और मेरी चाचियां उस दिन के लिये स्वादिष्ट खाना तैयार करती थीं और घर देसी घी में तली जाने वाली गर्म जलेबियों के साथ, गुझिया के खुशबू से भर जाता था और सबको ठंडाई परोसी जाती थी। वो मेरे बचपन के बेहतरीन दिन थे। लेकिन आज के समय में पानी की किल्लत की वजह से मैं अपने फैन्स तथा दर्शकों से विनती करना चाहूंगी कि पानी का इस्तेमाल कम कर दें और जहरीले रंगों के साथ ना खेलें, क्योंकि ये त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं और उससे एलर्जी होती है। अंत में मैं सबको खुशियों भरी, मजेदार और खुशहाल होली की शुभकामनाएं देना चाहूंगी।’’
आशीष कादियान, ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें’ के इंद्रेश

Read More »