Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

एनजीओ से संबंधित मांगी जानकारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने लोकसभा में गृह मंत्रालय से एनजीओ से सम्बन्धित जानकारी मांगी है। सांसद ने गृहमंत्री से पूछा है कि क्या सरकार ने कई गैर-सरकारी संगठनों को 6 वर्ष तक की अवधि तक विदेशी वित्त पोषण पर अनिवार्य वार्षिक आय व व्यय विवरण प्रस्तुत न करने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया है। क्या सरकार ने चूककर्ताओं से निपटने के लिये कोई कार्य योजना बनाई है और यदि नहीं तो इसके क्या कारण हैं। क्या सरकार का विचार चूककर्ता एनजीओ को पर्याप्त संख्या में अनुस्मारक जारी करने के बाद एसका एफसीआरए लाईसेंस रद्द करने का है और गत तीन वर्षो और चालू वर्ष के दौरान ऐसे कितने एनजीओ के लाईसेंस रद्द किये गये हैं और क्या सरकार के पास उक्त अवधि के दौरान सरकार के समक्ष पंजीकृत कुल एनजीओ की संख्या से सम्बन्धित आंकड़ें हैं, जिनका राज्य/संघ राज्यक्षेत्र-बार ब्यौरा क्या है।

Read More »

वी.एम. पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट, रामनगर कालौनी स्थित वी.एम. पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगितायें विद्यालय में समय-समय पर आयोजित होती रहनी चाहिये। ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं में बौद्धिक विकास होता है। रश्मि राना ने कहा कि प्रत्येक अभिभावक को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में बच्चों को भागीदारी कराना अपना दायित्व समझना चाहिये।
इस अवसर पर वन्दना बघेल, गोल्डी, सुमन कुशवाहा, दीप कुशवाहा, सचिन कुमार, आस्था कौशिक, मनु सिसौदिया, ज्योति सिसोदिया, पूनम चावला, पूजा गुप्ता, शिवन्या, शिवानी अरोरा, आयुषी आदि उपस्थित थे।

Read More »

डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लंबित आईजीआरएस प्रणाली के लंबित संदर्भो की समीक्षा करते हुए पाया कि प्रणाली पर प्राप्त सन्दर्भो जिसमें एसडीएम, तहसीलदार, ब्लाक स्तर तथा अधिशाषी अधिकारी स्तर पर प्रकरणों का निस्तारण न होने पर कई एसडीएम, बीडीओ तथा अधिशाषी अधिकारी, डीएसओ आदि को कड़ी फटकार लगाते हुए चेताया और कहा कि समयवधि के अन्तर्गत निस्तारण न होने पर वह सन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में चला जाता है जिसके कारण राज्य स्तरीय मूल्यांकन में जनपद को सन्तोषजनक स्थान प्राप्त नही हो पाता है साथ ही शासन स्तर पर भी उच्च स्तर पर आयोजित अधिकारियों की बैठक में भी अप्रसन्नता जाहिर की जाती है अतः ऐसे में अधिकारी अपने-अपने विभागो के प्रकरणों को स-समय निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने सबसे ज्यादा डिल्टर की श्रेणी में जिला पूर्ति अधिकारी को कडी फटकार लगाते हुए कहा कि संदर्भो का निस्तारण समय से कर ले।

Read More »

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना की समीक्षा

दुर्घटना में मृत्यु किसानों के आश्रितों को समय से धनराशि देकर करें लाभान्वित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार किसानों के दुःख-दर्द में उनके साथ है ऐसे किसान जिनकी दुर्घटनाबस असमायिक मृत्यु हो जाती है उन कृषकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री किसान एंव सर्वहित बीमा योजना के अन्र्तगत रू 500000 (पांच लाख) प्रदान किया जा रहा है इसलिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एंव बीमा कम्पनियों का दायित्व बनता है कि वे दुर्घटना में मृत्यु किसानों के आश्रितों को समय से धनराशि देकर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें यदि जिले के किसी भी दुर्घटना में मृत्यु किसान के आश्रितों द्वारा समय से लाभ न मिलने की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ ही बीमा कम्पनियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना की समीक्षा 20 तारीख से पहले की जाये जिससे कि किसान परिवारजनों को अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके।

Read More »

जेनरिक दवाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र बनाएंः उपराष्ट्रपति

भारतीय चिकित्सा प्रणालियों को बढ़ावा दें, भारतीय चिकित्सा प्रणालियों के मानकीकरण के लिए काम करेः उपराष्ट्रपति
70वें भारतीय फॉर्मास्युटिकल कांग्रेस को संबोधित किया
सभी प्रमुख दवा कम्पनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से बातचीत की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने दवा उद्योग का आह्वान करते हुए कहा कि वे भारत को जेनरिक दवाओं का एक अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र बनाने की दिशा में कार्य करें।
उपराष्ट्रपति ने आज नोएडा में 70वें भारतीय फॉर्मास्युटिकल कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्वभर में जेनरिक दवाओं का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है। वैश्विक निर्यातों में भारत की जेनरिक दवाओं की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। भारतीय दवा उद्योग गुणवत्ता और कीमत के मामले में बेहतर है।

Read More »

चीन के विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से मुलाकात की। वांग यी का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-चीन संबंध भारत की विदेश नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इन दोनों प्रमुख देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर हमारे परस्पर हितों से जुड़ा है। भारत परस्पर विश्वास और समझदारी के आधार पर एक-दूसरे के सरोकारों, आकांक्षाओं और संवेदनशीलताओं को ध्यान में रखते हुए चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने के लिए निरंतर इच्छुक है।

Read More »

जिलाधिकारी ने तहसील सिकन्दरा का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिये निर्देश

अधिकारी व कर्मचारी तहसील में साफ सफाई व पत्रावलियों का रख रखाव पर दे विशेष ध्यान: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील सिकन्दरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि साफ सफाई व पत्रावलियों के रख रखाव में विशेष ध्यान दिया जायेे। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील में निष्प्रोज्य सामग्री को निलामी करायी जाये। उन्होंने बरासत के मामलों पर निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी बरासत लंबित न रहे किसी भी कृषक को बार बार तहसील का चक्कर न लगाना पडे अपने स्तर से लेखपाल को निर्देशित करे कि इस कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाये बरासत न होने पर शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित लेखपाल के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायकों को निर्देशित किया कि अपने पटल का कार्य समय से सम्पादित करें तथा कार्यालय में समय से उपस्थित हो कोई भी कर्मचारी अवकाश स्वीकृत के अनुपस्थित नही रहेगा। जिलाधिकारी ने तहसील में रखे खराब जनरेटर हेतु तहसीलदार को निर्देश दिये कि इसे ठीक कराये नही तो उसे निष्प्रोज्य कर नीलाम कराये जिससे कि जगह खाली व साफ सुथरा रहे।

Read More »

जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर के नवीन भवन का शिलान्यास 22 दिसम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर के नवीन भवन हेतु 22 दिसम्बर 2018 को समय 11 बजे से स्थान सर्किट हाउस के पीछे स्थित भूमि पर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले द्वारा भूमि का पूजन व शिलान्यास किया जायेगा। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव, विधायक अकबरपुर रनियां प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणिन्द्र सिंह ने दी है।

Read More »

लापरवाही का आलम 21 साल से 50 दुकानों का नहीं हो सका आवंटन

शिवराजपुर (बिल्हौर), जन सामना संवाददाता। शिवराजपुर नगर पंचायत की लापरवाही से 21 वर्षों से 50 दुकानें बदहाली की भेंट चढ़ गई। आज तक आवंटन नहीं हो सका। प्रशासनिक अनदेखी व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से लाखों की लागत से बनी दुकानों में अब शाम ढलते ही शराबियों नशेड़िओं और आवारा पशुओं का जमावड़ा हो जाता है। इन खाली पड़ी दुकानों को बदहाली की स्थिति में देख कर लोंगों में काफी नाराजगी है। स्थानीय लोगों की मांग है की दुकानें चालू हों और इस जमावड़े की समस्या से निजात मिले।
बता दें कि वर्ष 1997 में तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने राजा सती प्रसाद महल (गढ़ी) के समीप आधा सैकड़ा दुकानों व टीन सेड चबूतरों का निर्माण कराया था। दुकानों और टिन सेट का उद्देश्य था कि स्थानीय निवासियों को रोजगार मिल सके और लोगों को कस्बे में बेहतर बाजार उपलब्ध हो सके लेकिन उनका कार्यकाल समाप्त होते ही पूरी योजनाएं फाइलों में दबती चली गई। आज दुकानें तैयार हैं लेकिन आवंटित ना हो सकने के कारण यह शराबियों और आवारा पशुओं का अड्डा बन चुकी हैं। स्थानी निजी मार्केट मालिकों ने नगर पंचायत की दुकानों के आवंटन में रोड़ा अटकाने व राजनीतिक दबाव डालने का काम शुरू कर दिया है। बीते 21 वर्ष से दुकानें तो आवंटित नहीं हो सकी लेकिन धीरे-धीरे धराशाई जरूर होने लगी हैं। इनमें लगे शटर व टीन सैड को चोरों ने पार करना शुरू कर दिया है।

Read More »

योगी सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

कानपुर, धर्मेन्द रावत। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में आये दिन हो रहे बहन बेटियों से छेड़छाड़ की घटना के विरोध में प्रर्दशन कर बीते दिनों आगरा में एक छात्रा से छेड़छाड़ कर उसे जिन्दा जला दिया और उसकी मुत्यु हो गयी जिसे लेकर आज कानपुर नगर के समाजवादी पार्टी के नगर सचिव अमित यादव ने शास्त्री चौक चौराहे पर विरोध प्रर्दशन किया और कहा कि शहर में भी लगातार ऐसी घटनायें हो रही हैं। जो प्रार्टी बेटी बचाओं बेटी पढ़ओं का नारा लेकर सत्ता में आई थी उसके दावें कहा चले गये, शहर के सड़कों पर एंटी रोमियों दल कही भी सक्रिय नहीं दिख रहा हैं। अगर ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर विरोध प्रर्दशन करेगी।
आज के इस प्रर्दशन में मुख्यरूप से शिवकुमार बाल्मीकि, निखिल यादव, शिवम पान्डेय, मोनु वारशी, विजय यादव, राम खिलावन, विक्की, रोशन, सुमित, विक्रम, मयूर, रोशन, अजय आदि लोग उपस्थित थे।

Read More »