शिकोहाबाद, फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर में व्यापारी नेता के घर पर हुई लाखों की चोरी की घटना एक रहस्य बन चुकी है। पीड़ित ने 96 घंटे गुजर जाने के बाद अभी तक थाने में तहरीर नहीं दी है और ना ही अभी तक मुकदमा दर्ज हो सका है। अभी तक पुलिस इस घटना के बारे में कुछ भी नहीं कर सकी है। पुलिस की सुई अब व्यापारी नेता के कर्मचारी और करीबियों पर टिक गई है।
थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा डाकखाना के समीप मोहल्ला मिश्राना निवासी व्यापारी नेता कुलदीप गुप्ता उर्फ जोनू के घर बृहस्पतिवार की रात लाखों की चोरी हुई थी। इस चोरी की घटना में चोरों ने के घर के अंदर अलमारी का ताला तोड़कर लाखों की नकदी एवं आभूषण चोरी कर लिये थे। जिसकी सूचना आसपड़ोस के लोगों ने थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर ही फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया था। दोनों ही टीमों ने डॉग स्क्वॉयड को साथ लेकर घर के अंदर जांच.पड़ताल की, लेकिन किसी भी टीम को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका। घटना को 96 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन व्यापारी नेता के यहां हुई लाखों की चोरी की घटना में अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। न ही पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत लगा है। सीसीटीवी फुटेज में भी एक महिला.पुरुष नजर आए हैं, पुलिस ने उनको भी ट्रेस कर लिया है। जोकि आसपास के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार वह शादी समारोह से वापस लौटकर अपने घर जाते हुए नजर आए हैं। उनका इस घटना से कोई लेनादेना नहीं है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है कि हमें अभी तक व्यापारी नेता ने घटना की तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी तक इस चोरी की घटना में कुछ भी संदिग्ध या बाहरी व्यक्ति पुलिस के रडार पर नहीं आया है। पुलिस तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।
महिलाओं के शामिल होने की आशंका जता रहा पीड़ित
शिकोहाबाद। व्यापारी नेता कुलदीप गुप्ता चोरी की इस घटना में कुछ महिलाओं के शामिल होने की आशंका जता रहे हैं। वह खुद आसपड़ोस के प्रतिष्ठानों से सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर सुराग जुटाने में लगे हुए हैं। फुटेज देखने के बाद चोरी की घटना की तहरीर पुलिस को देंगे। उन्होंने बताया कि अलमारी के एक हिस्से का लॉक तोड़कर चोरी हुई है, जबकि चोरों ने दूसरे हिस्से को खोलने का भी प्रयास किया था, लेकिन वह सफल नहीं हो सके और आहट पाने के कारण भाग गये होंगे।